Dams course Details in Hindi 2024 - Full form, Eligibility criteria, Fees

मेडिकल फील्ड में कुछ ऐसे कोर्स उपलब्ध है जिसे आज के समय में सभी उम्मीदवार करना चाहते हैं यदि आप भी Ayurvedic Medical science में अपना Career बनाना चाहते हैं तो आज मैं आपके लिए यह कोर्स लेकर आया हूं जिसकी मदद से आयुर्वेद मेडिकल साइंस अपना करियर बना सकते हैं तो आइए जानते हैं.

उससे पहले जिन Candidates को Ayurvedic Medical science में अपना Career बनाना है तो उन्हें जरूर Dams Course के बारे में complete जानकारी होना बहुत जरूरी है, Dams के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ( Eligibility criteria) , Job profile, Salary और Dams course details in hindi से संबंधित जानकारी लिखी गई है. Dams Course के भारत में पाई जाने वाली सबसे बेस्ट कॉलेज की लिस्ट जारी की है तो आइए बिना देरी किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं.

Dams Course क्या है - What is a Dams Course in Hindi 

Dams आयुर्वेदिक चिकित्सा पाठ्यक्रम है, जिन्हे आयुर्वेदिक क्षेत्र मैं अपना करियर बनाना है तो उनके लिए Dams Course एक बेहतरीन विकल्प है.

Dams Full form in Medical - डैम्स का फुल फॉर्म क्या है

Dams ka full form " Diploma of Ayurvedic medical science " होता है और हिंदी मे इस्का अर्थ आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान का डिप्लोमा कहा जाता है.

D -. Diploma
A - Ayurvedic
M - Medical
S - Science

Dams course details in Hindi - Dams Course की पूरी जानकारी 

Dams Medical course 2 साल का होता है जिससे करने के लिए भारत में पाए जाने वाले कॉलेज में दाखिला लेकर किया जा सकता है. रही बात कौन-कौन इस कोर्स को कर सकता है.तो मे आपको बताना चाहता हूं अगर आप कोर्स को करना चाहता है तो Dams के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Qualification, Salary, Job profile क्या है य आपको मालुम होना चाहिए.

Read more

Dams ke liye Qualification - 


12th class के बाद इस कोर्स को कोई भी कर सकता है, अगर किसी Student ने Arts, Medical & Non - Medical, Commerce Stream राखे है तो फिर भी इस कोर्स को कर सकता है.

Dams ke liye Time Duration - 

Dams medical Course 2 साल का होता है, जिसे किसी भी Stream के Student कर सकते हैं.

Dams ke liye syllabus - 


Dams Medical course का Syallabus First year & Second year में अलग होता है आएगा देखते हैं -

Dams First Year syllabus -

1) Ayurvedic History
2)  COMMUNICATIVE ENGLISH AND COMPUTER FUNDAMENTALS
3)  Anatomy and physiology.
4) Dravya guna and Rasa shastram.
5) Basic of Ayurveda ( Practical - I, II, III, IV & V ) 

Dams second-year syllabus - 

6) Ayurvedic Medical Theory.
7) Ayurvedic Drugs
8) Diabetes care in Ayurvedic
9) Practical - VI
10) Practical - VI
11) Practical - VIII

Dams medical course College in India -


 अभी इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, jankariweb के पास😔

Dams course की कितनी फीस है.

Dams course fees 35000 यह इसे ज्यादा भी हो हो सकती है.

Read more - 

निष्कर्ष :- Dams full form | Dams course details in Hindi - 


 Dioplma of Ayurvedic Medical science 2 साल का कोर्स है जो Student 12th के बाद Ayurvedic में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो Dams course एक अच्छा विकल्प है.

मुझे उम्मेद है अब आप जान चुके हैं, Dams full form in medical, Dams kya hai, Dams course details in hindi के बारे में पोस्ट में बताया है पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूले.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url