ITI Fashion Designing Course Details in Hindi 2024 - Fees, eligibility, Job profile

Fashion designing आज के समय में एक बहुत ही Popular career Field बन चुका है ज्यादा से ज्यादा छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के बाद Fashion designing फील्ड को ही इच्छा विकल्प चुनते हैं, क्योंकि उनके लिए फैशन डिजाइनर कुछ अलग सा ही Craze बन चुका है अगर आप भी Fashion designer कैसे बनते हैं? इस बारे में ढूंढ रहे हैं तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में मैंने खास आपके लिए iti fashion designing course details in hindi 2024 मैं लेकर आया हूं जिसमें आप यह जान सकते हैं Fashion designer बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, Job profile & salary आदि 

Fashion designer एक कला है जिसमें कपड़ों को ट्रेंट के हिसाब से Design किया जाता है पर आपको जानकर हैरान क होगी Fashion designing course को वही विद्यार्थी कर सकता है जिन्हे fashion designing course में काफी ज्यादा Interest है.
Fashion designing course, fashion designing course details, fashion designing course details in hindi, fashion designing course kaise karen, fashion designing course details in iti, fashion designing course details Image
ITI Fashion designing course details 2024| Fashion designing course details Image

फैशन डिजाइनर एक कला है जिसमें लगन और मेहनत दोनों लगती है, पर आपको तो पता ही होगा लगन और मेहनत के बिना आज के समय कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता इसलिए ITI Fashion designing course में अगर आप अपना Career बनाना चाहते हैं तो मेहनत आपको करनी ही पड़ेगी, खैर छोड़ो इस बात को और Fashion designing course details in hindi आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं सबसे पहले जानते हैं.

ITI Fashion designer Course Details : Overview

Course Name ITI Fashion designing course
Eligibility criteria 10Th / 12 Th pass
Time Duration 1 Year
Admission Process Direct/ Merit & Entrance exam based Admission
Total semester 2 Semester ( 6 - 6 Month)
Subject Stream All ( Arts, medical, non- medical etc)

Fashion designing क्या होती है - What is Fashion designing in Hindi 


फैशन डिज़ाइनर एक कला है जहां एक फैशन डिजाइनर अपने Desgin को Market में पेश करता है पर इस बात का महत्वपूर्ण ध्यान रखता है कि उसके डिजाइन से मिलता जुलता कोई भी डिजाइन मार्केट में पहले से उपलब्ध ना हो, फैशन डिजाइनिंग बहुत प्रकार की होती है यहां एक फैशन डिजाइनर कपड़े से लेकर सैंडल तक डिजाइन करता है.

पर आज के समय में बहुत से लोगों को फैशन डिजाइनर और ट्रेलर के बीच काफी ज्यादा confusion रहती है यदि आप भी Fashion designer और Tailor को एक ही मानते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि टेलर एक अलग चीज है और फैशन डिजाइनर एक अलग चीज है.

Tailor  - एक टेलर सिर्फ वही सी सकता है जो आप करवाना चाहते हैं, जैसे सेम डिजाइन पैंट शर्ट आदि.

Fashion designer - अगर यहां फैशन डिजाइनर से अपने पैंट शर्ट सिलवाना चाहते हैं तो एक फैशन डिजाइनर सबसे पहले के बॉडी स्टाइल को देखकर एक बेहतरीन यूनिक डिजाइन के साथ आपके लिए एक पैंट शर्ट तैयार करता है.

Fashion designing course kaise kare | फैशन डिजाइनर कैसे बने हिंदी में


फैशन डिजाइनिंग करना बहुत आसान है, अगर आप 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद Fashion Designing सीखना चाहते हैं और फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो नीचे मैंने एक बेहतरीन Fashion designing course details आपके लिए तैयार की है जहां आप फैशन डिजाइनर बनने के लिए Eligibility criteria, salary, job profile, college/ University etc जान सकते है.

Fashion designing course details in hindi - 


फैशन डिजाइनिंग करने से पहले आपको इन सभी पॉइंट का महत्वपूर्ण ध्यान रखना चाहिए जैसे :- 

ITI Fashion designing course Eligibility criteria -


  • फैशन डिजाइनिंग मैं दाखिला लेने के लिए किसी भी स्कूल से 10वीं या 12वीं कक्षा क्लियर होनी चाहिए.
  • 10वीं या 12वीं कक्षा में कम से कम 40 से 50% अंक होना चाहिए हालांकि इस बारे में कोई पुष्टीकरण नहीं है.
  • उम्मीदवार को थोड़ी बहुत इंग्लिश बोलना आनी चाहिए.
  • अगर क्या sketching आती है तो ठीक है अन्यथा रहने दे.

जो कोई भी इस कोर्स को पूरा करना चाहता है तो उन्हें सबसे पहले पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा क्योंकि इसके बिना कोई भी फैशन डिजाइन कोर्स नहीं कर सकता पर यदि आप पात्रता मापदंड पर खड़े उतरते हैं तो आपको अगली प्रक्रिया को जरूर जाना चाहिए.

ITI Fashion designing course Time Duration - 


आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स एक साल का होता है, यहां उम्मीदवार को 2 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं 1-6 महीने में 1 Semester और 6-12 महीने में 2 Semester होता है.

1 साल में आईटीआई फैशन डिजाइनर कोर्स में दो तरह के सिलेबस उम्मीदवार को पढ़ाई और सिखाए जाते हैं. पहला "Trade theory" और दूसरा "Trade practical".
दोनों ही प्रोफेशनल तरीके से उम्मीदवार को समझाएं और प्रैक्टिकल में कराए जाते हैं.

ITI Fashion designing Course का syllabus - 


First semester Fashion designing course 
Trade theory
(Knowledge)
Trade practical
(Skills)
Introduction Identification of tools & equipments
Importance of safety and general precaution familiarization
Tool and Equipment practice of sewing
Types of Machine free hand sketching different types of lines
Classification of machine creation of design
Introduction of Elements and principles of design principles of design
Concepts of Design Basic hand and machine stitches
Fundamentals and basic of colours Drawing Texture fabric rendering
Introduction fullness Sample making
Measurement Introduction and designing through corel Draw 
Introduction to paper pattern Practice on tools
Different types of material working with shapes
Designing through computers creating fabric designs
Accessories designing n/a

Second semester Fashion designing course

Trade theory
(Knowledge)
Trade Practical
(Skills)
Different types of fabric sketching
Fashion Drawings Draping on Dress Form
Draping Drape and Draw in Different Medium
Wardrobe Planning Cutting
Fashion and Style Stitching and Finishing
Introduction of Kids Pattern Quality Management
Introduction to Quality Control and Quality Assurance Textile Testing and Product Evaluation
Career in Fashion Designing of Tech Pack Cost Sheet
Fashion Design Design and Creating of Fashion Accessories
Study of Fashion Fraternity Free Hand Designing
Fashion Accessories N/A
Introduction to Trims N/A

 फैशन डिजाइनिंग के लिए सब से अच्छी संस्थान - 


✓ National institute of fashion Technology, Mumbai.
✓ Amit School of fashion Technology. 
✓ pearl Acedemy jaipur.
✓ National institute of fashion Technology, Hyderabad.
✓ National institute of fashion Technology, Pune.
✓ National institute of fashion Technology, Chennai.
✓ National institute of fashion Technology, Banglore.
✓ Nift tea college of Knitwear, Delhi.

Fashion designer Admission Process in Hindi - 


उपर भारत में पाए जाने वाले सबसे बेहतरीन संस्थान 
के बारे में बताया है जहां जाकर फैशन डिजाइन सीखने के लिए प्रवेश ले सकते हैं, ITI Course मैं एडमिशन लेने के तीन तरीके हैं जैसे - 

1) Direct Admission ( सीधे प्रवेश )
2) Merit based Admission ( मेरिट आधारित प्रवेश )
3) Entrance exam Based Admission ( प्रवेश परीक्षा आधारित प्रवेश )

Direct Admission - 

Direct admission यह सब से आसन तरीका है आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स मे प्रवेश लेने का क्योंकि यहां सिर्फ एडमिशन फॉर्म भरकर दाखिला लिया जा सकता है.

Merit Based Admission - 

इस प्रक्रिया में मेरिट के हिसाब से एडमिशन कया जाता है, Merit based Admission मैं उम्मीदवार से 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट और थोड़े को डॉक्यूमेंट दिए जाते हैं जिसके बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. जिन-जिन का merit list मैं नाम होगा उन्हें Admission मिल जाएगा.

Entrance exam based Admission - 

इस प्रक्रिया में Entrance exam के आधार पर प्रवेश दिया जाता है मतलब की पहले उम्मीदवारों का पेपर लिया जाएगा और उसके बाद ही एडमिशन दिया जाएगा.

ITI Fashion designing course Fee - 


इस बात का थोड़ा अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह निर्भर करता है कि आपने किस संस्था से इस कोर्स को कर रहे हैं कई बार ऐसा होता है कुछ इंस्टिट्यूशन में फीस काफी कम होती है और कुछ में काफी ज्यादा होती है. 

अगर देखा जाए तो सरकारी संस्था मैं 10,000 से 50,000 तक और Private संस्था मे 10,000 से 2 लाख तक हो सकती है.

ITI Fashion designing Job profile - 


अगर कोई उम्मीदवार इस कोर्स को कंप्लीट करता है तो उससे अच्छी नौकरी मिल सकती है, जिसके बाद उम्मीदवार अपना नाम भी कमा सकता है, आइए जानते हैं कौन-कौन सी Job profile उपलब्ध है.

  1.  Fashion designer
  2. Costume designer 
  3. Technical Desginer
  4. Fashion Marketer
  5. Fashion consultant
  6. Fashion coordinator
  7. Assistant

Fashion designing करने के fayde - 


  • जहां नौकरी काफी आसानी से मिल जाती है.
  • भारत के साथ-साथ विदेश में भी फैशन डिजाइनिंग का काफी Trend हैं.
  • एक फैशन डिजाइनर को 70000 से 100000 के ऊपर ही तनख्वाह मिलती है
  • Fashion designing एक प्रोफेशनल कोर्स है अगर आप इस पाठ्यक्रम को करते हैं तो आपको कभी ऐसा महसूस नहीं होगा कि मैंने क्या कर दिया है
  • इस कोर्स को करने के बाद आसानी से Foreign में नौकरी मिल सकती है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप भारत और समाज में कपड़ों से संबंधित बदलाव ला सकते हैं.

निष्कर्ष : ITI Fashion Designing Course Details in Hindi, Fashion designing kaise kare in hindi 


अब यहां में कोर्स डिटेल को खत्म करता है इस आर्टिकल में आपने कंप्लीट जानकारी हासिल कर ली है जैसे Fashion designing kya hai in Hindi, fashion designing kaise karte hain, Job profile, Syllabus & Institute Etc.

अगर अभी भी आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स से संबंधित है तो प्लीज अपना सवाल जरूर कमेंट करके पूछे, और अगर हमसे थोड़ी भी इंफॉर्मेशन छूट गई हो तो जरूर बताएं.

पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url