ANM Me Kitne Subjects Hote hai 2024 - एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते है

ANM Me Kitne Subjects Hote Hai 2024 Edition : मेडिकल क्षेत्र में नर्स बने के लिए ANM कोर्स सबसे बेस्ट कोर्स है अपने समय अवधि के हिसाब से, इस कोर्स को करने के लिए 2 साल का समय लगता है इन समय अवधि में महिलाओं को दो सेमेस्टर पढ़ाई जाते हैं और नर्सिंग और दाई का काम अलग- अलग विषय में मूल अवधारणा सिखाए जाते है। 

अगर आपके मन में एएनएम पाठ्यक्रम से संबंधित संदेह हैं जैसे एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते है या एएनएम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है इन हिंदी, तो जरूर आपको इस लेख में अंत तक बने रहना चाहिए।

इसे पहले हमने ANM Course Details in Hindi से संबंधित पूर्ण जानकारी हिंदी में दी है अगर अपने पूर्ण एएनएम पाठ्यक्रम विवरण हिंदी में जानकारी प्राप्त नहीं की है तो आपको भी इस लेख को पढ़ना चाहिए।

आइए जानते हैं एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं और फर्स्ट ईयर और सैकंड ईयर में एएनएम का सिलेबस क्या है। इसलिए अंत तक बने रहें। यह कोर्स महिलाओं के लिए डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स को करके आप सरकारी और निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्य कर सकते हैं।

ANM Me Kitne Subjects Hote Hai (एएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं)

anm me kitne subject hote hai, anm 1st year subjects, anm subject list, what are the subjects in anm, gnm me kitne subject hote h
anm subject list in Hindi
एएनएम कोर्स में कुल 7 सब्जेक्ट होते हैं, जो कुछ इस तरह से है -
  1. Community Health Nursing.
  2. Health Promotion.
  3. Child Health Nursing.
  4. Primary Health Care Nursing – I
  5. Midwifery.
  6. Child Health.
  7. Community Health &  Health Center Management.

First Year ANM Syllabus in Hindi क्या होता है -

जानिए एएनएम फर्स्ट ईयर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? और कौनसे विषय आपको पढ़ने है।
  • Child Health and Nursing 1
  • Health Promotion and Nutrition.
  • Community Health and Nursing.
  • Primary Healthcare Nursing 1
  • Prevention of Diseases and. Restoration of Health.
  • Labor Room.
  • Environmental Sanitation.
  • Postnatal Care.
  • Neonatal Care Unit.

Second Year ANM Syllabus in Hindi क्या होता है -

Second ANM Me Kitne Subjects Hote Hai: जानिए एएनएम सैकंड ईयर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? और कौनसे विषय सेकंड ईयर पढ़ने को मिलेंगे।
  • Midwifery theory.
  • Health Care Management.
  • Midwifery Practical.
  • Child Health and Health Nursing 2
  • Health Central Management Theory.
  • Health Central Management Practical.
  • Anetnal Ward.

ANM Course के लिए सबसे अच्छे कॉलेज - 

एएनएम कोर्स करवाने के लिए भारत में बहुत से कॉलेज उपलब्ध हैं पर बेहतरीन कॉलेज कौन सा है एएनएम के लिए ANM Nursing Top Colleges List In Hindi,आइए जानते हैं -
  • Rama University.
  • Integral University.
  • TMU, Moradabad.
  • ICFAI University, West Tripura.
  • RIMT University.
  • Singhania University.
  • CMJ University.

ANM Nursing Books List In Hindi

इस कोर्स के लिए Books अलग अलग होती है क्यूंकि यह निर्भर करता है संस्था या कॉलेज पर, इसलिए नीचे कुछ ANM Course Books के बारे में बताया है जो आमतौर पर सामान्य है सभी संस्था या कॉलेज में।
  • Textbook of Anatomy and Physiology for Nurses by Indu Khurana.
  • Fundamentals of Nursing by Patricia A. Potter and Anne Griffin Perry
  • Community Health Nursing by BT Basavanthappa.
  • Medical-Surgical Nursing by Priscilla LeMone and Karen M. Burke.
  • Midwifery by S. N. Sinha 
  • Nutrition and Dietetics for Nurses by Sunitha Narayan 
  • Pharmacology for Nurses by Paul Barber.
  • Mental Health Nursing by Gopee, N. and Galloway, J.

FAQ - एएनएम में कुल कितने विषय होते है? (सवाल)

#ANM Course Me Kitne Subjects Hote hai in Hindi -

एएनएम में कुल 7 सब्जेक्ट होते हैं, जो छात्र को पढ़ाए जाते हैं।

# ANM और GNM में क्या फर्क है -

एएनएम और जीएनएम में समय, बुनियादी और अग्रिम अवधारणा का फर्क है। एएनएम को सिर्फ महिला कर सकती है और वही जीएनएम को महिला और पुरुष दोनों कर सकते है। इसे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जीएनएम और एएनएम में क्या अंतर है इसे पढ़ सकते है।

निष्कर्ष: एएनएम क्या है? एएनएम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है हिंदी में जानिए 

आज का लेख एएनएम कोर्स से संबंधित है आपको बता दे, की इस वेबसाइट पर पहले से ANM Course Details hindi में शेयर हो चुका है,इस विषय और अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़ सकते हैं। एएनएम चिकित्सा पाठ्यक्रम में आजीविका काफी ज्यादा है स्टूडेंट जाना चाहते है कि ANM Me Kitne Subjects Hote hai in Hindi. हम उम्मीद करते है कि इस लेख में आपको कंप्लीट जानकारी मिल चुकी होगी।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url