Online paise kaise kamaye (2023)

आज के वर्तमान समय में बेरोजगारी इतनी बढ़ गया है कि सभी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं वह भी Bina किसी Investment के, अगर आप भी पैसे कमाने की खोज में है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट में मैंने खास आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाए हैं जिनकी मदद से आप online paise kaise kamaye without investment in hindi 2023 जान सकते हैं और कौन से हैं वह तरीके जिससे घर बैठे बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं 

Online paise kaise kamaye , online paise kaise kamaye without investment , bina paise lagaye paise kaise kamaye
Bina investment ke paise kaise kamaye
इस पोस्ट में मैंने सिर्फ आसान तरीके शेयर की है जिनका उपयोग करके आप बिना निवेश किये पैसे कैसे कमाए जान सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को आरंभ करते हैं

Online paise kaise kamaye without investment -


पोस्ट में आपको 7 तरीके पढ़ने को और आजमाने को मिलेंगे जिनका उपयोग करके लगभग 10,000 से 1 लाख आदि महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जिससे आप अपना और अपने परिवार का खर्चा बड़े आराम से निकाल सकते हैं पैसों का एस्टीमेट इसलिए लगाया है क्योंकि यह डिपेंड करता है आपकी की गई मेहनत कितनी काबिल है पैसे कमाने के लिए, अगर आप ज्यादा मेहनत करते हैं.


 तो 1 lakh पर महीने से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसलिए कुछ भी करने के लिए स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क दोनों की जरूरत पड़ती है और आपको इन तरीकों से पढ़ने भी वाली है.How to earn money without any investment in hindi - 

Ads

Free blog बनाकर - 


यहाँ पहला तरीका आपके साथ साझा करने वाला हूँ जिसकी मदद से फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जान सकते हैं ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास बहुत सारे blogging platform मौजूद होते हैं internet पर

पर मैं कुछ ऐसे platform आपके साथ share करने वाला हूं जिनका उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं पैसे कमाने से पहले एक blog create करना पड़ेगा ब्लॉक create करने के लिए blogger और wordpress दोनों बहुत popular platform है पर ज्यादा बेहतर वर्डप्रेस है|

पर अगर बात हो रही है बीता इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने की तो ब्लॉक आपके लिए बेस्ट blogger है अधिक जानकारी के लिए हमारी लिखी गई इस पोस्ट को जरूर पढ़ें blogger से पैसे कैसे कमाए.

YouTube पर video बनाकर -


YouTube के बारे में आप सब जानते ही होगे और जानने के साथ यूट्यूब का उपयोग भी करते होगे पर क्या आप जानते हैं youtube से भी पैसे कमाए जा सकते हैं शायद बहुत से लोगों को इस बारे में मालूम होगा पर जिन्हें नहीं पता उन्हें मैं बताना चाहूंगा यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप भीना एक भी पैसा लगाए पैसे कमा सकते हैं
Ads

 आज के वर्तमान समय में यूट्यूब ने एक और न्यू पिक्चर दुनिया के सामने पेश किया है जिसका नाम youtube shorts है यूट्यूब शार्ट से भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप यूट्यूब पर जल्दी success होना चाहते हैं तो जान ले यूट्यूब शार्ट से पैसे कैसे कमाए

Affiliate marketing से -


एप्लेट मार्केटिंग बहुत बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का, यहां पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो पर इस field में sucess होने के लिए समय और पेशेंट आपके अंदर होना चाहिए

 एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आपको affiliate program के बारे में पता होना चाहिए एपलेट प्रोग्राम क्या है ? एफिलिएट प्रोग्राम एक ऐसी company होती है जिनके साथ जुड़ कर हम उनके product को customer के सामने promote करते हैं और उसके बदले में कंपनी हमें प्रोडक्ट बेचने पर commission देती है 
 
इस तरह का सारा काम ऑनलाइन होता है अगर आपको इस काम में रुचि आ गई है तो मैं आपको बताना चाहूंगा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील इसे कुछ ऐसी कंपनी है इनके साथ छोड़कर अब इनके प्रोडक्ट के लिंक को लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं.

Quora से पैसे कमाए -


कोरा के बारे में जाने से पहले अगर आपको नहीं पता करा क्या है क्वोरा क्या होता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा Quora एक बहुत पॉपुलर वेबसाइट है इंटरनेट पर, यहां हर सवालों के जवाब मिल सकते हैं

 बिल्कुल फ्री में ,पर अगर आप Quora पर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देते हैं तो आप बहुत जल्द कोरा से पैसे कमा सकते हैं quora से पैसे कैसे कमाए ? कोरा पर पैसे सवालों के जवाब देने पर मिलते हैं जिसके बाद कुछ समय बाद quora की तरफ से partner program join करने के लिए एक email आता है इसके बाद ही अब quora से पैसे कमा सकते हैं
Ads

Udemy से पैसे कमाए -


Udemy के बारे में आप सब जानते ही होगे कि यह एक learning platform है जहां आप कोई भी कोर्स फ्री और पैसों के थ्रू कर सकते हैं बहुत से students study करने के लिए udemy का इस्तेमाल करते हैं Udemy से पैसे कमाने के लिए udemy वेबसाइट पर जाना होगा.

Note - इस प्लेटफार्म से पैसे तभी कमा सकते हैं जब आपको किसी भी टॉपिक के बारे में ज्यादा जानकारी हो और आप अपनी जानकारी दुसरो तक शेयर करना चाहते हैं तो उडेमी का उपयोग कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े -


Apps की मदद से -


इस तरीके से आप ज्यादा पैसा नहीं काम सकते है क्यूंकि अप्प्स बहुत काम पैसा देता है उपयोगकर्ता को, इस बारे में तो आप अच्छे से जानते होंगे बहुत से एप्लीकेशन fraud भी कर लेते है और कुछ अछि एप्लीकेशन होते है जो online survey करवाती है जैसे की मेरी लिस्ट आप से सब से अच्छी एप्लीकेशन -

Google opinion rewards -

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एक बहुत बढ़िया एप्लीकेशन है क्यूंकि इसे बनाने वाले डेवेलोपोर गूगल के है इस अप्प्स पर विश्वास कर सकते है और प्लेस्टोरे से बिलकुल फ्री में पैसे कमा सकते है|
Ads

Memes बनाकर पैसे कमाए -


Memes क्या होता है यह तो आप जानते होंगे मेमेस कैसे क्रिएट करते है , मेमेस से पैसे कैसे कमाए जाते है और मेमेस कितने प्रकार के होते है क्या इस विषय के बारे में जानते है

मेमेस इंटरनेट पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय topic है जिसे देखने और पढ़ने में बहुत आनंद आता है मेमेस बनाने के पीछे बहुत की कहानियां और memes से पैसे कमाने के तरीके है

निष्कर्ष : Online paise kaise kamaye without any investment -


यहाँ आपको जितने भी बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए तरीके शेयर किये है सभी जेनुअन और तरय किये गए तरीके है अगर किसी भी तरह का संदेह हो तो एक बार तरय जरुर करें आज की पोस्ट से अपने जाना Bina investment ke paise kamane ke tarike , पैसे कैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट के और भी बहुत कुछ अगर पोस्ट अच्छी लगे हो तो शेयर करना न भूले.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url