Youtube से पैसे कैसे कमाए ? जानिए 2023 के आसन step by step तरीके

YouTube एक ऐसे प्लेटफार्म जिस पर लोग हज़ारों लाखों कमा रहे है और अगर आपको भी इतने पैसे कामने है तो इस लिख में पूरा जरूर पढ़े , क्यूंकि इसमें मैंने बताया कि youtube se paise kaise kamaye 2023 मे यानि की आप किस तरह से हमारे बताए गए 8 तरीको से  यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इस बारे मे जान सकते है और अपना एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है 
यूट्यूब पर हर दिन हज़ारों लाखो के हिसाब से वीडियो उप्लोडेड होते है छोटे से लेकर बड़े यूट्यूब  तक हर कोई वीडियो बनाकर अपलोड करता है और अच्छा खासा यूट्यूब से पैसा कमाते है अगर आपको भी youtube channel start करना है और जाना चाहते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं इस बारे में जानने के ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े

YouTube क्या है ? What is YouTube in hindi -


यूट्यूब एक video platform है जिस पर आपको हर टॉपिक में कोई न कोई विडियो जरुर देखने को मिलेगी , यूट्यूब पर बिलकुल फ्री में वीडियो बना सकते है 

यूट्यूब गूगल का ही फ्री सर्विस है जो आज कल हर स्मार्टफोन में आ रहा है चाहे बो iphone हो , जा एंड्राइड हर किस में आज कल यूट्यूब एप्लीकेशन उपलब्ध है अगर आपको यूट्यूब पर काम करना है तो इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिसके बारे में हम डिटेल्स में आगे जानेंगे 

8 तरीके youtube से पैसे कैसे कमाया जाता है 

YouTube से पैसे कैसे कमाए ? ( youtube se paise kaise kamaye ) पैसे कमाने के लिए सब से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि कैमरा कैसे होना चाहिए , यूट्यूब की वीडियो कैसे मोनेटाइज करें सब नीचे डिटेल में बताया है

YouTube चैनल बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए -


अगर आप आज के समय मे यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते है जा फिर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए सब पहले आपको अपने ऊपर विश्वास होना जरुरी है क्यूंकि अगर आपको अपने ऊपर विश्वास नहीं होगा तो आप यूट्यूब क्या कोई भी काम नही कर सकते हो.

  • Patience :- 

दोस्तों कोई भी काम कभी एक दिन में नहीं होता है चाहे ऑनलाइन पैसे कमाने हो जा ऑफलाइन ,  हर काम में टाइम लगता है इसलिए अगर आप यूट्यूब स्टार्ट करते है तो उसके लिए patience रखना बहुत जरूरी है इसे थोड़ा example से समझते हैं

अगर आप कोई नई घर बनाते है उसको बनाने में भी करीब एक महीना लग जाता है कभी भी घर एक दिन मे तैयार नहीं होता, इसलिए यूट्यूब पर अगर आपको success होगा है उसके  लिए आपको पेशेंस रखने पड़ेंगे 

  • Laptop / smartphone / pc :-

मोबाइल ,  लैपटॉप, कंप्यूटर में से अगर कुछ भी आपके पास है तो आप यूट्यूब  स्टार्ट कर सकते है अगर आप सोच रहे है की वीडियो बनाने के लिए कैमरा की आवश्यकता होगी , तो में आपको बता दू अगर आप beginner है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी वीडियो शूट कर सकते है और upload कर सकते है 

  • Video editing :- 

वीडियो बनाने के बाद video को editing भी करने होते होगा जिससे विडियो अच्छी और high quality लगे |

 आपको वीडियो एडिटिंग करना नहीं आते है तो चिंता की कोई बात नहीं है क्यूंकि में आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिस की मदद से वीडियो बहुत easy एडिटिंग कर सकते है 

YouTube video editing करने के लिए best 5 app


  • Kinemaster 
  • iMovie 
  • GoPro
  • FilmoraGo
  • Adobe premiere Pro

YouTube video editing करने के लिए best pc software 


  • Open shot
  • Lightworks
  • Windows movie maker
  • Videopad
  • Vsdc video editor

यह कुछ सॉफ्टवेयर और android application जिस से आप वीडियो को फ्री में edit कर सकते है और अगर आपको pro version चाहिए तो आप खरीद सकते है 

अपना इंटेरसेट ढूढे - 


YouTube channel start करने से पहले जो काम करना है बो एक topic को ढूढना ! Topic मतलव आपका जिस भी चीज़ में इंटेरसेट है , अगर आपका इंटेरसेट है मोबाइल रिव्यु करने में तो आप टेक से रिलेटेड यूट्यूब बना सकते है 


अगर आपको किसी भी चीज़ में इंटरेस्ट नहीं है तो आप ज्यादा देर तक यूट्यूब की फील्ड में नहीं रह सकते , रुचि होना बहुत जरूरी है जिस से आप long term तक यूट्यूब पर काम कर सकते है

आपकी रुचि किस टॉपिक पर है कैसे जाने -


अपना इंटरेस्ट जाने के लिए आप अपने दोस्तों से पूछ सकते है  नही समझे ? आप देखो की  आपके दोस्त आपसे किस चीज़ के  बारे में ज्यादा पूछते है और उसका जवाब क्या आपको पता है अगर है , तो आपको उस टॉपिक पर रुचि है 

दूसरा तरिके अपनी रुचि जाने के लिए आप अपने इंटरेस्टेड टॉपिक पर एक लिस्ट बनाओ और दिखो किस में आपका इंटरेस्ट है 

Choose channel name 

रुचि जाने के बाद , अब अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक अच्छा और यूनिक  name  क्रिएट करना होता है और है, चैनल का नाम ऐसा रखें कि सब को याद रहे और बोलने में भी आसान हो , for example technical guruji 
इस तरह और यूनिक नाम सोचे.

Youtube channel कैसे बनाये - 


यूट्यूब चैनल बनाना कोई मुश्किल  काम नहीं है इसके लिए आपके पास मोबाइल भी है तो कोई बात नहीं, मोबाइल फ़ोन से भी  यूट्यूब चैनल बना सकते है 


चैनल बनाने के लिए बस गूगल अकाउंट की जरुरत होगी , और वैसे भी अपने niche और चैनल नाम सोच लिए होगा 

YouTube se Paise kaise kamaye 2022 - 

चलिए अब जाते है youtube से रुपए कैसे कमाए ? चैनल ready हो गया है वीडियो भी uploaded होना स्टार्ट हो गए है और अब बस  चैनल को मोनेटाइज करना है यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए जाता है इस बारे में जाते  है 

Adsense -

एडसेंस गूगल का फ्री advertise network है जिसकी मदद से सब ब्लॉग और यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करते है 

YouTube channel को monetize कैसे करे - 


Monetize करने के लिए adsense policy को जरूर read करना. क्या पता जब आप इस पोस्ट को रीड कर रहे हो तब ऐडसेंस पालिसी change हो गए हो.इसलिए पहले term & condition को जरुर पढ़े फिर बाद में जिस में  लागू करें.

 यूट्यूब चैनल के 4000 घंटे का watch time और साथ में 1000 subscribe पुरे हो जाते है तो आप google adsense में एक अकाउंट बनाकर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में join हो सकते है|

Sponsorship -


Adsense के बाद जो सब से ज्यादा popular पैसे कमाने वाला तरीका है वह sponsorship है स्पॉन्सरशिप यूट्यूब से अच्छी कमाई करने का एक अच्छा का तरीका है जैसे ही आपके चैनल में अच्छे सब्सक्राइब होंगे और आपका चैनल पॉपुलर होता तो आपको स्पॉन्सरशिप मिलना स्टार्ट हो जाएगी.

Affiliate links 


अगर आपका चैनल टेक से रिलेटेड है तो आप एफिलिएट प्रोग्राम को join कर सकते है और एफिलिएट लिंक शेयर कर के, वीडियो में बता सकते है उस प्रोडक्ट के बारे में इसमें क्या है क्या नहीं और डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते है 


आपके शेयर किये हुए लिंक से अगर कोई कुछ में खरीदता है तो उस से आपको कमीशन मिलता है और एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है.

FAQ - यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? इस पर सवाल और जवाब -


Q1 YouTube एक like करने के कितने पैसे देता है

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू यूट्यूब एक लाइक क्या 1 लाख लाइक्स के भी पैसे नहीं देता हैयहाँ सिर्फ व्यू और वीडियो पर ऐड्स के क्लिक के पैसे देता है

Q2 यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए २०२१? 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पोस्ट में मैंने पहले से तरिके शेयर किये है जैसे की adsense , sponsorship , affiliate links , promotion ेट्स यह कुछ तरीके है जिनसे आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो.

Q3 YouTube कितना पैसा देता है -

यह depend करता है चैनल कितना पुराना है और उसमे rpm और cpc कितना मिलता है वैसे यूट्यूब 1k view पर 1$ dollar देता है और 1 million view पर 1000$.

निष्कर्ष :- youtube se paise कमाने के तरीके ? 

मुझे उम्मीद है आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( youtube se paise kaise kamaye ) इस बारे में जानकर ऑनलाइन पैसे कमाने की एक इच्छा जरूर जागी होगी. अगर ऐसा है तो काम टाइम में फ्री में पैसे कैसे कमाए ? इसको जरुर पढ़े 

और अगर कोई भी प्रॉब्लम आते है यूट्यूब चैनल बनाने में तो कमेंट बॉक्स में मुझे अपनी समस्या जरूर शेयर करे 


जानकारी अच्छे लगे हो तो शेयर करना न भुले सोशल मीडिया पर धन्यवाद !

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url