Google opinion rewards क्या है ? और गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए 2023 मे

आज के समय में हर कोई  पैसा कमाने के पीछे पड़ा हुआ है चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हर कोई पैसा कमाना चाहता है कुछ समय से प्ले स्टोर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए इन सब से रिलेटेड बहुत सारे रिजल्ट show कर रहा है 

आज इस लिख में हम google opinion rewards क्या होता है , google opinion rewards se paise kaise kamaye सब इस लिख में जाने वाले है 

प्लेस्टोरे पर बहुत सारे पैसे कमाने वाले अप्प हैं जिनमें से कुछ एप्प से आप कुछ पैसा भी कमाते हो,  पर कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती है जो user के साथ फ्रॉड कर देती है और सारा पैसा खा लेती है

पर आपकी जानकारी के लिए बता दूँ गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स पर trust भी कर सकते हैं चलिए अब जानते हैं what is google opinion rewards in hindi ? मतलब कि गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड क्या है in hindi और कैसे यूज़ करें ?

Google opinion rewards क्या है -


गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स गूगल का मुफ़्त एप्लीकेशन है  प्ले स्टोर पर कुछ प्रीमियम एप्लीकेशन होती है जीने खरीदने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं उसी को देखते हुए  इस एप्लीकेशन को डिज़ाइन किया गया है और साथ में  कुछ पैसे कमाने के लिए भी user दुबारा इस एप्लीकेशन का यूज़ किया जा रहा है

Google opinion rewards क्या है ? Google opinion rewards से पैसे कैसे कमाए

अगर आप अपने फ्री time में कुछ पैसे कमाना चाहते हैं और उसके लिए आपको सिर्फ कुछ सर्वें कम्पलीट करने होगे , जिसके बदले में आपको पॉइंट मिलेंगे


अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ इस एप्लीकेशन को आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकती है


इस एप्लीकेशन के प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है तो आपकी  उम्र 18 साल के ऊपर होनी चाहिए


डेली सर्वे कम्पलीट करने के आपको 10 रुपये या उससे भी ज्यादा मिल सकते हैं जिससे आप गूगल प्ले स्टोर क्रेडिट में रख सकते हैं और प्रीमियम एप्लीकेशन फ्री में खरीद सकते हैं


Google opinion rewards का इतिहास -


इस एप्लीकेशन को गूगल ने 12 अगस्त 2012 को वेब पेज पर उतरा फिर कुछ समय बाद गूगल inc द्वारा गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड को प्ले स्टोर पर लांच कर दिया,  स्टार्टिंग में कुछ ही देशों को इस एप्लीकेशन को यूज़ करने की अनुमति थी , पर 2017 में ऑफिशियली इस एप्लीकेशन को भारत में लांच कर दिया गया

जिसके बाद इस एप्लीकेशन को हर भारतीय इस्तेमाल कर रहा है और थोड़ा बहुत पैसा earn कर रहा है और 
अगर आप game के शौक़ीन है तो आप इससे free
 में  गेम के रिवॉर्ड खरीद सकते हैं 

गूगल ओपिनियन से पैसे कैसे कमाए  -


चलिए अब जानते हैं गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से क्या पैसा कमाया जा सकता है अगर हा , तो कैसे चलिये जानते हैं 

अगर आपने अभी तक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया तो फटाफट प्ले स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड करें

गूगल जीमेल की मदद से अपना अकाउंट बनाएं, स्टार्टिंग में गूगल अपने यूजर को एक फ्री सर्वे try करने को देता है जिससे आपको एक बार try जरूर करना है

अगले दिन से आपको डेली इस एप्लीकेशन में सर्वे कम्पलीट करने हैं  जिसके बदले मैं गूगल आपको पैसा देगा
चलिए अब जानते हैं इस एप्लीकेशन से कितना पैसा कमाया जा सकता है ? 

google opinion rewards से कितना पैसा मिलता है - 


Google opinion rewards की मदद से पैसे कैसे कमाए ? अगर आप सोच रहे हैं इस एप्लीकेशन की मदद से मे हर दिन यह हर महीने हज़ारों लाखों पैसे काम आऊंगा तो मैं आपको बता दूँ आप बिलकुल गलत हैं

यह कोई हज़ारो लाखो पैसे कमाने वाला आप नहीं है हाँ अगर ,  अगर आप को थोड़ा बहुत पैसे कमाने है जैसे  5,  10 रुपये हर दिन तो आप इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करें

Google opinion rewards से पैसे कैसे निकाले जानिए  - 


इस एप्लीकेशन की मदद से आपने जितने भी सर्वे कम्पलीट करके पैसे कमाए हैं उसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते क्यों नहीं कर सकते चलिये जानते हैं

Google opinion rewards को प्रीमियम एप्लीकेशन खरीदने के लिए बनाया किया गया है जिससे हम गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड से जो भी पॉइंट कमाते हैं वह सब गूगल प्ले स्टोर क्रेडिट में स्टोर हो जाते हैं

आप सोच रहे होगे प्रीमियम एप्लीकेशन यह कौन सा एप्लीकेशन है तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ प्ले स्टोर पर जो भी paid एप्लीकेशन होती है  उन सब को फ्री में खरीदने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड का use  किया जाता है 


और साथ में गूगल प्ले स्टोर क्रेडिट की मदद से गेम में कुछ भी खरीद सकते हैं अगर आप को जाना  है फ्री फायर में मैं फ्री डायमंड कैसे ख़रीदे ? या फिर बैटल ग्राउंड में फ्री uc  कैसे ख़रीदे ?  फ्री में खरीदने के लिए आपको गूगल opinion rewards का इस्तेमाल करना होगा

Google opinion rewards se paise kaise kamaye - निष्कर्ष 


आपने क्या सीखा आज हमने इस लेख में गूगल ओपिनियन क्या है गूगल ओपिनियन एप्प से पैसे कैसे कमाए सब डिटेल में समझाया है

अगर आप कोई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल को रीड करने के लिए हमारे jankari web को सब्सक्राइब जरुर करे

Next Post Previous Post
No Comment