Quora se paise kaise kamaye 2022 - जानिए Quora की सब जानकारी हिंदी में

Quora से पैसे कैसे कमाए ? Internet में यह लोग कोरा का इस्तमाल अपने सवालों का जवाब ढूढने के लिए करते है और कुछ लोग सवालो के जवाब दे कर , कोरा जैसे बड़ी फोरम वेबसाइट पर सवालों के जवाब देने के साथ साथ लोग पैसे भी कमा रहे है 

अगर आपको भी जाना  है Quora से पैसे कैसे कमाए जाते है , 4 तरिके जाने वाले है जिस से आप भी बहुत ही इजी तरीके से कोरा से पैसे कामना शुरू कर सकते है उसे पहले earn करने से पहले कोरा से बारे में अच्छे से जानले जैसे कि quora क्या होता है ? Quora कैसे use करते है जानिए


Quora partner program क्या है ?


कुछ समय पहले कोरा ने अपना Quora partner program की शुरुआत की है इस प्रोग्राम के माध्यम से लोग पैसे कमा रहे है अब आप सोच रहे होंगे की इस quora partner program (QPP ) से कैसे पैसे कमाए जाते है 

दोस्तों कोरा पर लोगो द्वारा पूछे गए सवालो का आंसर अगर आप देते हैं तो Quora आपके सवाल पर ads run करता है जिसके बाद ads से जितने भी रेवेनुए गेनेराते होता है उतना पैसा आपको देता है और सारा पैसा paypal की मदद से पेमेंट आपके बैंक में ट्रांफर हो जाता है

Note :- quora से पैसे तभी कमा सकते हो जब आपके पूरा प्रोफाइल पर अच्छे खासे व्यू आने लगे , आपके दिया हुआ सवाल पर 1 -2  हजार , लाखो व्यू और साथ में यूजर दोबारा अच्छे इंगेजमेंट और अपवोटे आते है तो ,

इसे Quora की तरफ से आपको जीमेल आया , जिस में लिखा होगा quora partner program में आपका स्वागत है 😋


Quora se paise kaise kamaye -


quora partner program के आलावा भी कोरा से बहुत से तरीको से पैसे कमा जा सकते है चलिये जानते हैं 4 तरीके जिससे आप कोरा से कैसे कमाए इस बारे में जान सकते हैं

  • वेबसाइट ट्रैफिक -

अगर आपको जाना है की वेबसाइट पर  ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं ? तो इस पैराग्राफ को जरुर रीड करें , वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ने के लिए बहुत से तरिके  है पर उन में से सब से अच्छा और बेहतर तरीका कोरा फोरम वेबसाइट है  

जैसे की आपको पता होगा कोरा पर मिलियन से ज्यादा लोग एक्टिव है जो हर सवाल का उत्तर देते है और साथ में अपने वेबसाइट का लिंक भी शेयर करते है जिससे यूजर उनके वेबसाइट को भी विजिट करें और उनकी वेबसाइट का ट्रैफिक बड़े और साथ में गूगल एडसेंस का रेवेनुए भी गेनेराते हो सके . अगर आपको भी अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना है तो Quora को जरूर इस्तेमाल करें

  • ई-बुक -

अगर आप  एक राइटर है और आप किताबें, कहानियां लिखते है तो आप क्वोरा का इस्तेमाल जरूर करें , इसे आपकी लिखे हुए कहानी अगर लोगो को पसंद आते है तो वह आपकी लिखे हुए किताबो को खरीदेगे , जिसे आप पैसे कमा स्टार्ट कर देंगे

  • Affiliate marketing से -

Affiliate marketing करने के कोरा बहुत बड़ा प्लेटफार्म है यह हर रोज़ हज़ारों से भी ज्यादा लोग एफिलिएट प्रोडक्ट शेयर करते है 

प्रोडक्ट के बारे में थोड़ा बहुत बताते हैं( लाइक रिव्यू टाइप ) और साथ में अमेज़न , फ्लिपकार्ट का लिंक शेयर करते है इस तरीके से यदि कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए के affiliate लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है उससे से आपको एफिलिएट प्रोग्राम कंपनी के तरफ से कमीशन मिलता है 



  • ब्लॉग ब्रांडिंग -

इस वेबसाइट में मल्टीपल भाषा समर्थन है अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है तो आप कोरा की मदद से अपने ब्लॉग की जानकारी लोगो तक शेयर कर सकते हैं जिससे आपकी ब्लॉग की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी और साथ में यदि कोई ब्लॉग के लिंक को ओपन करता है उसे आपके लिंक से साथ आपके ब्लॉग के बारे में भी पता चलता है

मुझे उम्मीद है आपको यह 4 तरिके अच्छे लगे होंगे कोरा से पैसे कैसे कमाए इस बारे में , 


कोरा से पैसे कैसे कमाए - निष्कर्ष


आज के आर्टिकल में यह कुछ तरीके है जिससे quora se paise kaise kamaye jaate hai इस बारे में कम्पलीट बताया है अगर आपको इनफार्मेशन अच्छी लगे हो तो इस शेयर करना न भूले 

और ऐसे ही मजेदार  आर्टिकल को रेगुलर रीड करने के लिए jankariweb को जरुर सब्सक्राइब करें

इसे भी जरुर पढ़े :- 
  • Qureka app से पैसे कैसे कमाए 


Next Post Previous Post
No Comment