YouTube shorts se paise kaise kamaye : Best ways earn money

शॉर्ट वीडियो की बात हो रही हो यूट्यूब कैसे पीछे रह जाए बाकी सभी प्लेटफार्म की तरह यूट्यूब ने भी अपना एक अलग प्लेटफार्म कुछ समय पहले लॉन्च किया है जिससे आज के टाइम हम सभी यूट्यूब शॉर्ट्स के नाम से जानते हैं|


जिस तरह सोशल मीडिया पर शार्ट वीडियो देखने को मिलती है ठीक उसी प्रकार अब यूट्यूब पर भी दिखेंगी क्योंकि आज के समय बहुत से लोग यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो बनाकर प्रसिद्ध (famous) और पैसे कमा रहे हैं और बहुत ही कम समय में अपना यूट्यूब चैनल ग्रो कर रहे हैं अगर आपको भी यूट्यूब चैनल पर पैसे कैसे कमाए इस बारे में जाना है तो इसे पढ़े 
YouTube shorts se paise kaise kamaye , यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए,यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाते है हिंदी में

और अगर आपको भी अपना यूट्यूब अचानक ग्रो करना है और साथ में यूट्यूब शॉट से पैसे कमाने हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि यहां मैंने यूट्यूब शार्ट से पैसे कैसे कमाए fast ? YouTube shorts पैसे कमाने के तरीके? इस बारे में 8-10 तरीके शेयर किए हैं जीने जानकर सिर्फ 2 से 3 महीने में यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से पैसे कमाने लगेंगे

YouTube shorts se paise kaise kamaye ? यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए हिंदी में


शॉर्ट्स की मदद से पैसे कमाने के लिए नीचे कुछ तरीके शेयर किए हैं जिन्हें आप यूट्यूब शार्ट वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं चलिए जानते हैं यूट्यूब शार्ट से पैसे कमाने के तरीके इन हिंदी भाषा में.

1) AdSense की मदद से -


यूट्यूब ने अभी तक फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह का अपडेट नहीं निकाला है यूट्यूब शार्ट से संबंधित,क्यूंकि जैसे की आपको पता होगा यूट्यूब अड्स क्लिक के पैसे देता है.

पर सोचने वाली बात यह है अगर वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स के अंदर प्ले होती है तो उसमें किसी भी तरह की ऐड नहीं देखने को मिलेगी|

क्यों नहीं दिखेंगी ??

क्योंकि अभी तक यूट्यूब में किसी भी तरह का अपडेट नहीं निकाला है शार्ट वीडियो पर एड्स शो करने का, शॉर्ट्स पर एड्स सिर्फ ब्राउज़र में शो हो गए| पर उसे भी बढ़ी बात YouTube चैनल को मुद्रीकृत करें | मुद्रीकृत का अर्थ monetize होता है.

मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब की नई पालिसी को जरुर पढ़े यहाँ साफ़ साफ़ लिखा है यूट्यूब चैनल तभी मोनेटाइज होगा जब चैनल पर 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइब होगे चैनल पर किसी भी तरह की कॉपीराइट क्लेम नहीं होना चाहिए|

2) स्पांसर के मदद से -


Sponsorship, बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का, पर यह तरीका तभी काम करेगा जब आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे सब्सक्राइब और व्यू आते होंगे.

स्पांसर लेने के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स पर रेगुलर वीडियो कंटेंट पब्लिश करना होगा जिसे जल्दी सब्सक्राइब और व्यू बढे. 

सब्सक्राइब और वीडियो व्यू आने के बाद समय-समय पर स्पॉन्सरशिप के ऑफर आने लगेंगे 

3) एफिलिएट प्रोग्राम से -


एफिलिएट प्रोग्राम भी यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का तरीका है पर एफिलिएट शॉर्ट्स वीडियो में तभी काम करेंगे जब शॉर्ट्स वीडियो किसी प्रोडक्ट के सम्बंधित हो , जितनी ज्यादा यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो प्रोडक्ट से रिलेटेड होगे उतने ज्यादा लोग डिस्क्रिप्शन में क्लिक करेंगे.


एफिलिएट प्रोग्राम मे शामिल होने के लिए अमेज़न , फ्लिपकार्ट यह फिर कोई और अन्य एफिलिएट प्रोग्राम कंपनी भी हो सकते हैं यह डिपेंड करता है वीडियो किस टॉपिक से सम्बंधित है|

4) वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर -


वेबसाइट से मेरा मतलब अगर आपके पास ब्लॉग/ वेबसाइट है तोह आप यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से वेबसाइट पर ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है और ब्लॉग से अच्छी इनकम गेनेराते कर सकते है गूगल एडसेंस की मदद से.

दोस्तों अगर आपके पास कोई भी वेबसाइट नहीं है तो आप किसी अन्य वेबसाइट के मालिक को यह ऑफर दे सकते है और शॉर्ट्स और वेबसाइट से पैसे कमा सकते है|

5) क्रॉस प्रमोशन करके -


क्रॉस प्रमोशन एक बहुत अच्छा और पुराना तरीका है इस तरीके का इस्तेमाल तभी कर सकते है जब आपका यूट्यूब चैनल यह यूट्यूब शॉर्ट्स ट्रेंड में चल रही हो यानि की आपके यूट्यूब पर अच्छे सब्सक्राइब और व्यू हो तो आप क्रॉस प्रमोशन का इस्तेमाल कर सकते है

यहाँ आप क्रॉस प्रमोशन की मदद से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अच्छे फोल्लोवेर्स बना सकते है फेसबुक और इंस्टॉग्राम पर अच्छे लिखे और फोल्लोवेर गेन कर सकते है|

6) शॉर्ट्स लिंक करके -


लिंक शॉर्ट्स करना बहुत आसान है क्यूंकि इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना होता बस लिंक शॉर्ट्स करके शेयर करना होता है दोस्तों लिंक शॉर्ट्स , यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का आसान तरीका हिंदी में आपके सामने है|

लिंक शॉर्ट्स वेबसाइट के इस्तेमाल से डबल इनकम गेनेराते कर सकते है अगर आप किसी आर्टिकल का लिंक यह एफिलिएट लिंक शेयर करते है|

7) यूट्यूब फंड से पैसे कमाए -


कुछ समय पहले यूट्यूब ओफ्फिकल ने यूट्यूब फंड्स को लांच किया था यहाँ 100 मिलियन डॉलर फंड डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है शॉर्ट्स वीडियो क्रिएटर को.

यहाँ शॉर्ट्स वीडियो को उनकी मंथली परफॉरमेंस को देखकर मंथली फण्ड दिया जाता है जो 100 से 1000 डॉलर के बीच हो सकता है| बहुत से लोग इसकी मदद से यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा रहे है और यह एक मुख्य तरीका भी है| इसे थोड़ा डिटेल में समझाते है 

यूट्यूब फंड्स क्या है और यूट्यूब फंड्स से पैसे कैसे कमाए - 


जैसे कि ऊपर आपको बताया यूट्यूब शॉर्ट्स फंड्स , यूट्यूब द्वारा ओफ्फिकल लांच किया है जो यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर के लिए यूट्यूब ने फंड्स बनाया है जो महीने की प्रदर्शन पर पैसे देती है|

यूट्यूब फंड्स में आने के लिए कुछ यूट्यूब क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है :- 

✓अंतिम 180 दिन मे आपकी एक विडियो जरुर पब्लिश होने चाहिए
✓वीडियो में दिखाए गए वीडियो कंटेंट यूट्यूब की पालिसी को फॉलो किया होना चाहिए
✓वीडियो में किसी भी तरह का वॉटरमार्क नहीं होना चाहिए यहाँ सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट चलता जो यूट्यूब एप्प की मदद से बनाई हो.

8) पर्सनल बिज़नेस को प्रमोट करके -


यह तरीका बहुत अच्छा है यूट्यूब शॉर्ट्स और ऑफलाइन बिज़नेस से पैसे कमाने का क्यूंकि अगर आपकी कोई दुकान है जो किसी भी केटेगरी से क्यों न हो जैसे की खाने की दुकान, जूते की दुकान, कपड़े की दुकान आदि.हो तोह बहुत बढ़िया है |

उदाहरण - मान ले आपकी फुटवियर की दुकान है तोह आप नई शूज , सांडले की शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है और यूट्यूब शॉर्ट्स में अपलोड कर सकते है साथ में एड्रेस और मोबाइल नंबर भी देना है जिससे कस्टमर आपकी दुकान में आने लगे|

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे बनाए - 


दोस्तों यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए वीडियो आप बहुत से तरीको से बना सकते है और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए ? इस बारे में जान सकते है जैसे की यूट्यूब , यूट्यूब की ऑफिशियल एप्लीकेशन से, जिसे प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते है और आसानी से यूट्यूब की लिए वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है 

वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले एक बार वीडियो के रिगार्डिंग एक स्क्रिप्ट जरुर लिखे जिसे बाद में वीडियो बनाने में परेशानी न हो.

यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो कैसे अपलोड करें -


वीडियो बनाने के बाद वीडियो को एडिटिंग जरुर करें और इन् दो तरीको से वीडियो अपलोड कर सकते है |
वीडियो डालने से पहले वीडियो से सम्बंधित टाइटल और डिस्क्रिप्शन जरुर लिखे चलिए जानते है 

पहले तोह वेबसाइट की मदद , क्रोम मे यूट्यूब ओपन करे यहाँ वीडियो आइकॉन देखने को मिलेगा उसे क्लिक करें और वीडियो अपलोड करें

दूसरा एप्लीकेशन की मदद से , एप्प्स को ओपन करे और +plus पर क्लिक और वीडियो को अपलोड करें.

यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज कैसे करें -


अब बात आती है अपने यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए हिंदी में इस बारे में जान लिए हैं अब जाते है कि यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज कैसे करते है इस बारे में जानते है|

मोनेटाइज करने के लिए सब से आपको आपको यूट्यूब पालिसी को फॉलो करना होगा|

4000 घंटे और 1क सब्सक्राइब करने होंगे जो शॉर्ट्स वीडियो की मदद से बहुत आसान है

चैनल पर स्ट्राइक और कॉपी कंटेंट नहीं होना चाहिए |
जिसके बाद अद्सेंसे के लिए अप्लाई कर सकते है

निष्कर्ष : यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है ? यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए ?


मेरे बताये गए यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके अगर आप फॉलो करते है तोह तो बहुत कम समय मे यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते है| आर्टिकल में मैंने यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है इस बारे में पूरी जानकारी और 8-10 तरीके शेयर किये है|

जो आज के समय सभी फॉलो कर रहे है आपको भी यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए और ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करना न भूले |

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url