(2024) क्लाउड स्टोरेज क्या है ? Cloud storage के प्रकार , फायदे और नुकसान जानिये 2023

बहुत से लोगो के मन मे cloud storage से संबंधित बहुत सवाल है और बो जाना चाहते है की आखिर “cloud storage क्या है (2024) what is cloud storage in hindi ? ”यहाँ देखो वहा क्लाउड स्टोरेज से सम्बंधित चर्चा हो रही है और सब क्लाउड स्टोरेज की पूरी जानकारी जाना चाहते है 

दोस्तों अब 2024 चल रहा है और आज के टाइम क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है वही अगर में कुछ समय पहले की बात करूँ तो लोग data store करने के लिए बहुत से स्टोरेज टूल का इस्तेमाल करते थे जिसके बारे में आप जानते होंगे 


जैसे की पेन ड्राइव , डीवीडी  , लैपटॉप आदि इन् सभी टूल्स में डाटा स्टोर किया जाता था पर कुछ प्रॉब्लम और कमियों की वजह से इसका इस्तेमाल किया जाना बंद कर दिया गया और उसकी जगह क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाने लगा अब क्लाउड स्टोरेज क्या है ( cloud storage kya hai in hindi ) अब निचे जाने को मिलेगा


Cloud storage kya hai , cloud storage in hindi , cloud storage के फायदे और नुक्सान

क्लाउड स्टोरेज क्या है आखिर ? Cloud storage in hindi  -

दोस्तों आसान और सरल भाषा में जानते है की क्लाउड स्टोरेज क्या है (2024) - cloud storage एक तरह से online data store को कहते है जिसमे आप अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर का सारा डाटा ऑनलाइन server मे स्टोर करके रख सकते है जिसे बाद में कही भी बहुत ही आसानी से देख सकते है


ज्यादातर क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में लिमिटेड स्टोरेज के हिसाब से दिया ज्याता है जिसे बाद में कभी ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़े तो monthly pack भी ख़रीदे जा सकते हैं 

लोगो का सारा डाटा स्टोर करने के लिए बहुत बढे server का इस्तेमाल किया जाता है server से सारा डाटा किसी भी देश में जा कर access किया जा सकता है उसके लिए मोबाइल यह लैपटॉप कुछ भी चलेगा 

अपना यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके दिख सकते है  वही दूसरी और क्लाउड स्टोरेज platform की उदहारण की बात करें तो जैसे google drive ,और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव और साथ मे और भी storage company सब क्लाउड स्टोरेज के उदहारण है 

वहीं अगर बात करें कि क्लाउड स्टोरेज में क्या क्या स्टोर कर सकते है तो में आपको बता दू की वीडियो , फोटो , मोबाइल नंबर , एंड फाइल्स सब स्टोरेज कर सकते है और जरूरत पड़ने पर मोबाइल और कंप्यूटर में डाउनलोड भी कर सकते है

क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है ?

क्या आपके भी जाना है कि क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हू की Cloud storage चार प्रकार के होते है जैसे की

Types of cloud storage in hindi , क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते है
 
  1. पब्लिक क्लाउड स्टोरेज 
  2. पर्सनल क्लाउड स्टोरेज 
  3. प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज
  4. हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज  

Public cloud storage - 

इस तरह के cloud storage का इस्तेमाल ज्यादातर बढ़ी बढ़ी कंपनी करते है जिसे वह बड़े एंटरप्राइज को स्टोर कर सके अगर बात करें की आम आदमी इसका उपयोग कर सकता है तो आपको जानकारी के लिए बता दू की पब्लिक क्लाउड स्टोरेज आम भक्ति के लिए नहीं होता है 

Personal cloud storage -

इस्से मोबाइल क्लाउड स्टोरेज के नाम से भी जानते है इसकी मदद से कोई भी डाटा को क्लाउड सर्वर में स्टोर कर सकते है | personal cloud , पब्लिक क्लाउड स्टोरेज का एक part है  


एंड्राइड के लिए सब से बेस्ट google drive है और एप्पल के लिए iCloud मौजूद है दोनों क्लाउड में sign करने की सुविधा मिलती है जिसे कोई भी डिवाइस में I'd  और पासवर्ड की मदद से ओपन कर  सके

Private cloud storage -

इस तरह के क्लाउड स्टोरेज में enterprise और क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइड दोनों इंग्रेट हो जाते है एंटरप्राइज़ डेटा में.

इसमें प्रोवाइडर का infrastructure होता है जिसके टाइपिंग storage provide करता है

Hybrid cloud storage -

हाइब्रिड क्लाउड , सरल भाषा में जाने तो यह एक तरह से  public or private cloud storage का संयोजन होता है जो क्रिटिकल डेटा उद्यम के प्राइवेट क्लाउड में रहता है
और वही दूसरी और किसी भी डाटा को एक्सेस करने के लिए public cloud storage की मदद ली जाते है.

क्लाउड स्टोरेज कैसे use करें ? Cloud storage kaise use kare -


इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है अगर आपको इस बारे में नॉलेज है कि क्लाउड स्टोरेज का उपयोग कैसे करें ? तो बहुत आसानी से कर सकते है और वही दूसरी और अगर आप नई है आपको नहीं पता कि cloud kaise use kare तो में आपकी मदद कर सकता हूँ 


दोस्तों मोबाइल और लैपटॉप दोनों जगह cloud services का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से किया जाता है और साथ में सारा  data cloud सर्वर मे जमा किया जाता है जिसके  एक्सेस करने के लिए  एप्लीकेशन और वेबसाइट की जरुरत होती है

 फ़ोन में क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कैसे करते है -


मोबाइल में क्लाउड स्टोरेज उपयोग करना बहुत इजी है क्युकी किसकी भी मोबाइल कंपनी का स्मार्टफोन यदि आप use करते हैं तो कंपनी द्बारा  सब को क्लाउड स्टोरेज फ्री में देती है जैसे की अगर आपकी पास रेडमी , रेआलमे ीफोने किसी भी कंपनी का मोबाइल है तो आप बिलकुल फ्री 5 Gb तक अपना डाटा ऑनलाइन सर्वर में स्टोर कर सकते है और साथ में google drive का इस्तमाल करने पर 15 Gb तक स्टोरेज पा सकते है

कंप्यूटर और लैपटॉप में क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कैसे करते है -


कंप्यूटर और  लैपटॉप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले Microsoft one - drive पर अकाउंट बनाना होगा जो पहले से ही कंप्यूटर में इनस्टॉल होते है जहां ज्यादा कुछ नहीं करना बस क्लाउड में फोटो , वीडियो , फाइल को अपलोड करना होता है 

क्लाउड स्टोरेज use करने के फायदे है -

  • क्लाउड स्टोरेज का सब से ज्यादा फायदा यह है कि इसका इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह की internal storage शिकायत नहीं रहती है
  • डाटा को अच्छे से secure रखता है जिसे कोई भी दूसरा व्यक्ति इससे बिना I'd और password के नहीं देख पाए
  • क्लाउड स्टोरेज को देश के किसी भी कोने में जाकर एक्सेप्ट किया जा सकता है
  • Cloud storage में बैकअप और डिजास्टर ऑप्शन भी मिलता है 

क्लाउड स्टोरेज use करने के नुकसान - 


  • इसका सब से बड़ा नुकसान यह है कि बिना इंटरनेट के क्लाउड स्टोरेज को एक्सेस नहीं कर सकते.
  • Third - party storage company का इस्तेमाल करने पर डाटा लीक होने का डर रहता है
  • हैकर की नज़र हमेशा प्राइवेट स्टोरेज सर्वर पर होते है इसलिए ट्रस्ट कंपनी पर विश्वास करें
  • Cloud storage काफी ज्यादा costly ( महेंगे ) होते हैं

फ्री क्लाउड स्टोरेज कोनसे है ? Free cloud storage list in hindi 


अगर cloud storage  नहीं खरीदना चाहते तो फ्री और सिक्योर क्लाउड का इस्तेमाल कर सकते है और जान सकते है cloud storage in hindi , free cloud storage list in hindi 

Google drive -  फ्री क्लाउड की बाद करे तो गूगल ड्राइव का नाम न आये तो ऐसा हो नहीं सकता दोस्तो गूगल ड्राइव
15 Gb तक उपयोगकर्ता को क्लाउड स्टोरेज ऑफ़र करता है और साथ में ऑनलाइन सिक्योरिटी भी प्रदान करता है 

अगर आपका गूगल अकाउंट है तो बहुत ही आसान इसका उपयोग कर सकते हो.

Dropbox

गूगल ड्राइव के बाद जो सब से अच्छा और सिक्योर क्लाउड है वो ड्राप बॉक्स है ,  जी है dropbox उपयोगकर्ता को 2gb तक फ्री स्टोरेज प्रोवाइड करता है 
जिसे बाद में ज्यादा स्टोरेज के लिए ड्राप बॉक्स में खरीद सकते है

एंड्रॉइड, आईओएस , कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन उपलब्ध है 

One drive -

वन ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड स्टोरेज है जो आपको 5 Gb तक सिक्योर और विश्वसनीय भंडारण प्रदान करता है 


ओने ड्राइव में फाइल और फोटो देखने के लिए laptop को इससे microsoft one drive लिख कर सर्च करे और डाउनलोड कर दे

Mega - 

मेगा उपयोगकर्ता को 50 Gb तक स्टोरेज फ्री में देता है mega end to end encryption इस्तेमाल करता है डाटा ट्रांसफर करने में जिसका मतलव की बहुत ज्यादा सिक्योर है मेगा 

जिसको ज्यादा स्टोरेज फ्री और साथ में सिक्योरिटी भी चाहिए तो वह लोग मेगा को जरुर तरय कर सकते हैं 

Media fire - 

मीडिया फायर का नाम आपके जरुर सुना होगा दोस्तों  मीडिया फायर से पुराने और ट्रस्टेड ऑनलाइन storage प्रदान करता है Media fire 10 Gb मुफ्त स्टोरेज देता है ज़ायद्दर इसे वेबसाइट पर use किया जाता है 

निष्कर्ष : cloud storage क्या है इन हिंदी ( cloud storage kya hai )

क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल बहुत से लोग आज के समय में कर रहे है क्युकी पेन ड्राइव और DCD कितने स्टोरेज यूजर को नहीं देपा रहे है इसलिए क्लाउड स्टोरेज आज के टाइम में सब से बेस्ट स्टोरेज है 


आपके के लिए कौनसे (  cloud storage ) इन् हिंदी बेस्ट है वो सब आज के आर्टिकल में आपको जाने को मिला है जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तों को ज़रूर शेयर करें ऐसे ही मजेदार आर्टिकल का अंदर लेने के लिए जानकारी वेब को सब्सक्राइब जरुर करें

इसे भी पढ़े :-


Next Post Previous Post
No Comment