Captcha Code Kya Hai: Captcha Code Meaning in Hindi | What is Captcha Code in Hindi

Online की दुनिया में Captcha एक ऐसी चीज़ है जिस से बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं और वह जानना और समझना चाहते हैं की captcha kya hota hai ( कैप्चा क्या होता है ) और कैप्चा  का इस्तेमाल क्यों किया जाता है , captcha kaise bhare यह सब जाने के लिए, मैं आप की सहायता जरूर करूँगा


अगर आपको भी ऑनलाइन फॉर्म फिल करते टाइम कॅप्टचा शो होता है यहाँ आपको समझ नहीं आता है की captcha kaise bharte hain तो आप हमारे जानकारी से जान सकते है और साथ में captcha meaning in Hindi जानि की कॅप्टचा का मतलब के बारे में डिटेल्स में समझ सकते है चलिए स्टार्ट करते हैं


Captcha क्या है ? What is captcha in hindi


दोस्तों आपने कभी न कभी अपने जरूर नोटिस किया होगा की जब हम कोई वेबसाइट ओपन करते हैं यहाँ फिर कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं पेमेंट करते हैं उसके ठीक नीचे घुमा फिरा कर अक्षर दिखाई देते हैं सही कहा न , उसके को कॅप्चा कहा जाता है 


Captcha kya hai , captcha kya hota hai , captcha kitne parkar ke hota hai

कैप्चा को fill करने के बाद ही आगे बढ़ने की अनुमति दी जाती है आपने कभी सोचा यह क्यों दिया जाता है आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे यह इसलिए दिया जाता है क्योंकि वेबसाइट को हैकर से बचाया जाए ,  बोट रोबोट वेबसाइट पर नहीं आये इन सब कारण के लिए  कैप्चर को यूज़ किया जाता है चलिए इसे थोड़ा और डिटेल में समझते हैं

Meaning of captcha in hindi - 


कॅप्चा को सब से पहले Yahoo search इंजन में इस्तेमाल किया गया था और साथ में साल 2000 में इसका अविष्कार किया गया था


कॅप्चा को इसलिए बनाया गया था क्योंकि बहुत से प्रोग्राम अपने स्क्रिप्ट से एक रोबोट को बनाते थे जिस अलग अलग वेबसाइट पर बेचा जाता था और स्पैम कमैंट्स किया जाता था | इन्हि रोबोट को रोकने के लिए  कॅप्चा का अविष्कार किया गया

 captcha code kya hota hai

 
 Captcha ka full form “ completely automated  public turning test to tell computers and human apart है कैप्चा कोड कि हेल्प से जान पाते है की वेबसाइट पर विजिट करने वाले रोबोट है जा फिर ह्यूमन ( इंसान ) 


दोस्तों जब की कोई ऑनलाइन पेमेंट करने है जा फिर ऑनलाइन फॉर्म फिल करना है तो लास्ट में आपको कॅप्चा कोड दिया जाता है जो की सिक्योरिटी रीज़न के लिया दिया जाता है 


कैप्चा फिल करना इसे reverse turning test भी कहा जाता है captcha को सॉल्व करने के लिए यूजर को 10 से 15 सेक् लगते है जिसमे नंबर और इंग्लिश वर्ड दोनों होते है मुझे उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की meaning of captcha in hindi क्या होता है 

 Types of captcha in hindi

 
 जानते हैं कॅप्चा कितने प्रकार के होते हैं और उनका क्या क्या काम होता है :- 
 

  1. Logic question based  
  2. Social authentication
  3. Text recognition based 
  4. Images recognition based 
  5. Interaction related question 


Logic question based :- 

इस तरह के कॅप्चा में puzzle से रिलेटेड क्वेश्चन होते है जिन्हे puzzle based question कहा जाता है इन्हें सॉल्व कर के आप नेक्स्ट पेज पर प्रवेश हो सकते हैं


Social authentication :- 

इन कॅप्चा को जादा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर use  किया जाता है जब कोई यूजर अपना पासवर्ड चेंज करते है , लोगिन करता है , अकाउंट डीएक्टिवेट करता है इस टाइम में social authentication कॅप्चा शो होते है जो की puzzle friends profile पर बेस्ड होते है 

Text recognition : - 

इस तरह के कॅप्चा रीड करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्यूंकि इन कॅप्चा में उल्टा सीधा अक्षर दिए जाते हैं जिन में नंबर भी मौजूद होते हैं 


इन कॅप्चा में ऊपर दिए हुए उड़ते सीधे अक्षरों को  सीधा करके  नीचे वाले बॉक्स में लिखना होता है अगर किसी भी कारण से वेरीफाई नहीं होता है तो फिर से try करने को बोलेंगे 

Image recognition based :

इस तरह के कॅप्टचा बहुत इजी होते है इन में  सही इमेज पर क्लिक करना होता है कॅप्टचा में जो  सवाब पूछा जाता है उसी के अकॉर्डिंग सही इमेज को सेलेक्ट करना होता है मन लीजिये आप को पूछा है  बताइये इमेज में टैक्सी कोनसी है अगर टैक्सी के लिए बोला है तो सिर्फ यहाँ यहाँ टैक्सी है वह क्लिक करना होता है और वेरीफाई करना होता है 


Recaptcha क्या होता है 


रेकॉप्चा को गूगल कंपनी ने बनाया है अगर आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर कोई bot ट्रैफिक भेज रहा है यहाँ फिर कोई और प्रॉब्लम से आप अपनी वेबसाइट हैकर्स और स्काम्मेरस से बचाना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है यह बिलकुल फ्री है 


Recaptcha को अपनी वेबसाइट या एप्प पर लगा सकते है फ्री में , यह बिलकुल कॅप्चा की तरह ही है जैसे कॅप्चा bots और ह्यूमन को पहचानता है और वेबसाइट को प्रोटेक्ट करता है आशा करता हु आपको अच्छे से समझा आ गया होगा की recaptcha kya hai 

Captcha code को solve कैसे करें -


कॅप्चा को सॉल्व करना बहुत इजी है अगर अपने types of captcha in hindi वाली लाइन पड़ी है जो मैने उपर बतायें है 

इस तरह के कॅप्चा आपके सामने होंगे जिन में कुछ नंबर और अल्फाबेट्स मौजूद हो गए और साथ में थोड़ा बहुत कॉर्फूल स्क्रैच दिया होगा इसे बोट्स को समझ नहीं आये कि क्या लिखा है


 पर इंसान अपनी सेंस से अंदाज़ा लगा सकता है कि कैप्चर पर क्या लिखा है और कॅप्चा सॉल्व कर सकता है अब जाते है की कौन कौनसे तरीके से captcha code dal सकते है 

Captcha code kaise dale हिंदी में जानिए - 


अगर अपने कॅप्चा सॉल्व करने मे प्रॉब्लम आ रहे है यह फिर सोल्वे नही हो रहा जिसे आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो टेंशन न ले इस आर्टिकल में meaning of captcha in hindi के साथ हर प्रॉब्लम का सलूशन दिया जा रहा है जिसे आप बहुत इजी से captcha code kaise dale जान सकते है कुछ स्टेप में


Screen में अगर इमेज फॉर्मेट में कॅप्टचा है तो इसे बहुत easily डाल सकते है सब से पहले जाने की सवाब क्या किया है अगर टैक्सी के लिए बोला है तो यह टैक्सी वाले इमेज है उसे क्लिक करें और वेरीफाई करे

अगर टेक्स्ट फॉर्मेट में कॅप्चा है तो उसे ध्यान से देखें कि उसका पहला अक्षर क्या है स्माल लेटर है या फिर नंबर है ध्यान से देखें अंदाज़ा लगाये कॅप्चा में क्या लिखा है और निचे बॉक्स में fill कर दे

अगर लिखने में दिक्कत हो रहे है तो साउंड का इस्तेमाल भी कर सकते है जैसे जैसे साउंड में जो अक्षरा बोले जाऐंगे उसे साथ साथ में लिखते जाना है आपके दिमाग के एक सवाब जरूर आ रहा होगा की अगर कॅप्चा सोल्वे नहीं हुआ तो फिर  Captcha code kaise likhe 


आपको बता देना हूँ  आपसे कॅप्चा solve नहीं होता है और आप नहीं verify कर पाते ,  की मैं कंप्यूटर हूँ या फिर इंसान |

 तो आप nextpage पर नहीं जा सकते अगर आप किसी चीज़ की पेमेंट कर रहे हो तो नहीं कर पाओगे


Captcha के फायदे और नुकसान क्या है 


किसी भी चीज़ के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं चाहे वह खाने की चीज हो यह कैप्चर हो , दोनों में लाभ और हानिकारक  होते है सब से पहले बाद करते है की captcha के नुकसान क्या है और फिर बात करेंगे captcha के फायदे क्या है 

Captcha के नुक्सान 

  • कुछ ऐसे कॅप्चा होते है जिन्हे देखने और समझ में बहुत प्रॉब्लम होती है

  • बार बार कॅप्चा solve करने से यूजर इर्रिटेट हो जाता है

  • किसी भी तरह की I'd  यहाँ पेमेंट करने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है

Captcha के फायदे

  • कुछ समय पहले जब कॅप्टचा नहीं था  तब बहुत से हैकर हर वेबसाइट पर जा कर स्पैम कमेंट्स करते थे पर जब से कॅप्चा का अविष्कार हुआ है  तब से यह स्पैम कमेंट कम हुए हैं इसका यह बहुत बड़ा फायदा है 


  • Captcha code को कंप्यूटर जा बॉट्स नहीं पढ़ सकते , इंसान ही अपने सेंस से कॅप्चा सॉल्व कर सकते है


  • Website और एप्प की सुरक्षा के लिए कॅप्टचा बहुत इस्तेमाल किया जाता है 

Captcha का full form 


“ completely automated  public turning test to tell computers and human apart ”


Captcha कैसे काम करते है - 


कॅप्चा अपना काम आटोमेटिक करता है यूजर को नई कॅप्चा दिखने से ले कर solve करने तक सब ऑटोमेटिकली generate होता है |

हर बार यूजर के सामने नई कॅप्चा क्रिएट होता है | जो इन सब फॉर्म में होता है जैसे की इमेज ,टेक्स्ट .

इस सब का इस्तेमाल इसलिए किया जाता की internet पर सिक्योरिटी बनी रहे ,  हैकर और स्काम्मेरस से वेबसाइट को बचाया जाए , जैसे ही यूजर कोड solve कर लेता है वह ग्रीन टिक show होते है |


Website मे captcha code कैसे add करें -


वेबसाइट में कॅप्चा कोड ऐड कैसे करे ? इस बारे में जाने से पहले अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आते है तो आप खुद अपनी स्क्रिप्ट से कॅप्चा बना सकते है |


अगर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की थोड़े भी पहचान नहीं है तो  इसे गूगल की मदद से ऐड कर सकते है | अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो setting में जा कर कमैंट्स में एक ऑप्शन होगा reader comments captcha |

उसे on करदे और आपका काम हो जायेगा | वर्डप्रेस पर बहुत सारे प्लगइन उपलब्ध हैं जिन्हें डाउनलोड करके use कर सकते है

  • Qureka से पैसे कैसे कमाए जानिए 2 मिनट्स में

FAQ :- captcha से रिलेटेड सवाब और जवाब


  • captcha क्यों बनाया गया था ?

Captcha को इसलिए बनाया गया था क्यों कि पहले के टाइम बहुत से हैकर अपने वेबसाइट और दुसरो की वेबसाइट पर स्पैम तरीके से bot traffic भेजते थे और साथ में स्पैम तरीके से कमैंट्स भी किया करते थे हैकर स्क्रिप्ट की मदद से बहुत सारे रोबोट बनाते थे जिन्हे लग लग वेबसाइट पर भेजा करते थे और भी बहुत से कारण है जिसे आप  विकिपीडिया पर पढ़ सकते है
इन्हे सब को रोकने के लिए और इंटरनेट सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए कॅप्चा को बनाया गया था 

  • Captcha क्यों भरना पड़ता है

Robot और human को जाना जाता है की वेबसाइट को विजिट करने वाला रोबोट , है या फिर कोई ह्यूमन अगर कॅप्चा को 5 % भी लगता है की आप रोबोट हो तो आपको बहुत सारे इमेज या टेक्स्ट कॅप्टचा दिखाई जाएंगी 

और अगर इसको 95% भी लगता है की आप ह्यूमन हो तो वह green tick लगा देगा मतलव की आप ह्यूमन हो आपके test को पास कर दिया है 

  • Captcha का आविष्कार किसने किया था

Captcha का अविष्कार manuel Blum , John landford , Luis von ahn और nicholas hopper इन सब ने इस्की खोज की थी

निष्कर्ष:- captcha meaning in Hindi 


मुझे उम्मीद है आपको हमारा लिख अच्छा लगा हो captcha क्या है और कॅप्चा का इस्तेमाल क्यों किया जाता है इस सब से रिलेटेड सब सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा 

अगर फिर भी कोई काम रहा गए है तो कमेंट करना न भूले और साथ में  लिख को शेयर करना न भूलें धन्यवाद  😍

इसे भी पढ़े



Next Post Previous Post
No Comment