Digital showroom क्या है? और use कैसे करें (2024) | डिजिटल शोरूम से पैसे कैसे कमाए?

Digital showroom क्या है 2024: डिजिटल इंडिया के टाइम में यहाँ लोग अपने offline बिज़नेस को लेकर बहुत ज्यादा परेशानी में रहते हैं और सोचते है की कैसे ज्यादा से ज्यादा अपनी sale करें और अपने साथ ज्यादा customer कैसे जोड़े जाए .

कस्टमर जोड़ने के लिए बहुत से लोग ऑनलाइन तरीके का भी सहारा लेते हैं और उसमें कामयाब भी हो जाते हैं यहाँ उन्हें ऑफलाइन में 1 आर्डर आता था वहा online मे 5-6 ऑर्डर आने लगे पर क्या अपने कभी सोचा ऐसे कैसे करते होंगे सब दुकानदार , इसकी तरह के सब क्वेश्चन के जवाब हम जाने वाले हैं 

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है और आपका jankari web में बहुत स्वागत है दोस्तों वैसे तो प्रोफेशनल बिज़नेस करना कोई बड़ी बात नहीं है अगर अपने सोच लिए कि यह करना   ही करना है तो आप कुछ भी कर सकते हो.

ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी ऍप और वेबसाइट उपलब्ध है पर उन्ही में से एक वेबसाइट जिसका नाम digital showroom है उसकी आज हम बात करें की आखिर digital showroom क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें ? डिजिटल शोरूम से पैसे कैसे कमाए ? सब जानकारी सरल भाषा में देने वाले है जिसको जानकर आप जान सकते है कि डिजिटल शोरूम पर दुकान कैसे बनाये जाती है तो बिना किसी भी तरह का टाइम वेस्ट करते  हुए स्टार्ट करते है

digital showroom क्या है ? What is digital showroom in hindi -


  डिजिटल शोरूम एक E - commence वेबसाइट है इंटरनेट पर और वहीं दूसरी ओर इसका एक एप्लीकेशन भी मौजूद है प्ले स्टोर और app स्टोर में,
  
  इसकी मदद से आप अपने offline बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के.

 अगर आप एक दुकानदार हैं और आप चाहते हैं कि मैं अपने कारोबार को आगे बढ़ाओ ,  जिससे मेरे पास ज्यादा कस्टमर आए और मुझे मुनाफा भी ज्यादा हो  

तो उसके लिए डिजिटल शोरूम आपकी मदद कर सकता है क्यूंकि
 
5 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर ज्यादा पैसा कमा रहे हैं  

वैसे इंटरनेट पर बहुत  सी एप्लीकेशन  और साइट मौजूद हैं जो आपके सामान को ऑनलाइन बेचने में आपकी मदद करती हैं जैसे कि ऐमेज़ॉन ,  फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, etc 


पर डिजिटल शोरूम ऑफलाइन दूकान को 15 सेकंड में ऑनलाइन ले जाने में आपकी मदद करता है 
यहाँ बस whatsapp group बनाकर सामान को बेचना होता है और मुनाफा कमाना होता है 

Digital showroom कैसे काम करता है  - 



चाहिए जानते है की डिजिटल शोरूम काम कैसे करता है इसका काम करने का तरीका बहुत सिंपल है जैसे कि ऊपर बताया , ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाता है 


भारत में कुछ ऐसे ग्राहक होते है जो ऑनलाइन शॉपिंग करने में थोड़ा घबराते हैं इसलिए बो ज्यादातर अपने पुराने  दुकानदार से ही सामान को खरीदते हैं क्यूंकि उन्हें पता है दुकानदार उधार भी कर सकता है पर अमेज़न , फ्लिपकार्ट  वाले उधार नहीं करते | चलिए इसे थोड़ा और डिटेल में समझते हैं

जैसी कि आपको पता है कोरोना काल में ऑफलाइन काम तो समझो बंद ही हो गया था
 पर फिर भी online  काम चल रहा था | जिसको पता था की digital showroom kya hai उन्होंने डिजिटल शोरूम जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है
 और बो lockdown के टाइम में भी सामान को डिलीवर कर रहे थे और पैसे भी कमा रहे थे | 


अगर बात करें की डिजिटल शोरूम में क्या करना होता है तो में आपको बता दू ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस whatsapp number पर catalogue बनाना होता है यहाँ आपकी दूकान का नाम और डिस्क्रिप्शन लिखना होता है अगर नहीं पता की व्हाट्सप्प ग्रुप कैसे बनाते है तो यह लिख आपकी मदद कर सकते है 


ग्रुप बनने के बाद डिजिटल शोरूम पर add किये हुए प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है जिसे ग्राहक अपनी पसंद की चीज़ खरीद सके | 

डिजिटल शोरूम use करने के फायदे क्या है -


डिजिटल शोरूम के फायदे तो बहुत है पर यहाँ कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट को हाईलाइट किया है जिसे जाने में आपको परेशानी न हो “ digital showroom in hindi ” के फायदे - 

Offline दुकान को सिर्फ 15 सेकंड में ऑनलाइन whatsapp store बना सकते है .

बढे व्यापार की तरह  डिजिटल शोरूम में भी बहुत ही आसानी से catalogue बना सकते है .

Multiple payment विकल्प उपलब्ध है जैसे की google pay , phone pay , Paytm आदि.

इस digital showroom in hindi एप्प को कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन दोनों में इस्तेमाल और डाउनलोड किया जा सकते है पर डाउनलोड करने के तरीके दोनों के अलग अलग है
 पर डिजिटल शोरूम से पैसे कैसे कमाए ( digital showroom se paise kaise kamaye ) यह तरीके दोनों के same है जिसके बारे में सरल भाषा में जानेंगे | पहले जानेगे की मोबाइल में डिजिटल शोरूम कैसे डाउनलोड करें 

🔥. Free fire से पैसे कैसे कमाए ?
🔥. Village में पैसे कैसे कमाए 

Digital showroom download कैसे करें -


मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत सिंपल है और बहुत से तरीके भी मौजूद है डिजिटल शोरूम कैसे डाउनलोड करते है इस बारे में पर आपकी लिए  दो सब से अच्छे और पॉपुलर तरीकों को शेयर किया है जिसके बारे में आप एक बार जानले 


Direct browser - 

1. मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र से डाउनलोड कर सकते है 
2. ब्राउज़र ओपन करे खोज बॉक्स मे digital showroom app लिख कर सर्च करें और ऑफिसियल वेबसाइट पर आपका व्हाट्सएप नंबर दर्ज करें 
3. नंबर दर्ज करने के बाद गेट लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आपके व्हाट्सप्प नंबर पर डाउनलोड लिंक पहुँच जाएगा जहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है

Playstore & app store 

1. एंड्राइड मोबाइल हो या फिर iphone दोनों में डाउनलोड कर सकते है , दोनों के तरीके same ही है बस स्टोर में डिफरेंस है
2. Android उपयोगकर्ता बहुत है इसलिये प्लेस्टोरे की बाद करेगे | 
3. Playstore खोले “ digital showroom download ” खोजें और डाउनलोड करदे 


डिजिटल शोरूम में अकाउंट कैसे बनाएं ? और use कैसे करें -


डाउनलोड करने के बाद जो काम आता है बो अकाउंट बनाना होता है की आखिर डिजिटल शोरूम में अकाउंट कैसे बनाये ?  अगर आपको भी डिजिटल शोरूम में खाता बनाने में प्रॉब्लम हो रहे है तो निचे अकाउंट बनाने के लिए सरल भाषा में बताया है |

1. एप्लीकेशन को ओपन करे यहाँ start now बटन होगा उसे क्लिक करें |
2. Next कदम मे व्हाट्सएप नंबर दर्ज करें और get OTP पर क्लिक करे |
3. आपके दुकान का जो भी नाम है और दुकान कहा पर है उसकी लोकेशन ऐड करें |
4. सब हो जाने के बाद bank account add करने के लिए बोला जाता है अगर आपको ऐड करना है तो ऐड कर सकते है अगर नहीं तो I will do it later पर क्लिक करें और अपना एकाउंट पूरा करें |

Read more :-

Digital showroom se paise kaise kamaye ( डिजिटल शोरूम से पैसे कैसे कमाए ) - 


Digital showroom से पैसे कमाने के तरीके वैसे तो बहुत है पर दो सिंपल तरीके की बात करेगे , डिजिटल शोरूम से refer & earn और ऑनलाइन बिज़नेस जानि की ऑनलाइन दुकान खोल कर सामान बेचकर. दोनों ही डिजिटल शोरूम से पैसे कमाने के तरीके है


सूचना -

एक जरूरी बात कोई भी सामान बेचने से पहले उसका एक बार  price और मार्जन जरुर ऐड करें | अगर कोई भी व्यक्ति इस एप्प की मदद से कुछ भी खरीदता है तो उसके delivery आपको ही करनी है और साथ में डिलीवरी चार्ज जरूर ले.

अच्छे अच्छे ऑफर और कैशबैक जरूर ऐड करें जिसे कस्टमर ज्यादा से ज्यादा आपकी offline & online दुकान से जुड़े |

कौन कौन सी दुकान इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है - 


निचे कुछ दुकानों के प्रोडक्ट की लिस्ट बताई है जिसे जानले 

Milk & daily , fruit & vegetable , grocery ( किराना की दुकान ) , chicken & meat , jewelry , electronic , fashion , home enterprises , furniture shop , hardware shop , clothing shop , restaurant shop , etc सब तरह की दुकान डिजिटल शोरूम का इस्तेमाल कर सकते है

निष्कर्ष : digital showroom kya hai ? Digital showroom से paise kaise kamaye -


मुझे उम्मीद है की में आपको अच्छे से समझने में सफल रहा होगा , अगर digital showroom क्या होता है ? और कैसे इसका इस्तमाल करें इस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी समस्या आती है तो मुझे जरूर बताएं 


ताकि में इस लिख को आपके लिए और बेहतर तरीके से ला सकु . और Jankari web को information अच्छे लगे हो तो दोस्तों को शेयर करने न भूले
Next Post Previous Post
No Comment