Amazon का मालिक कौन है 2023 और कहां की कंपनी है जानिए
मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उस Company का इस्तेमाल हम ज्यादातर shopping online करने के लिए किया करते हैं दरअसल मैं जिस कंपनी की बात कर रहा हूं उस company का नाम amazon है मुझे पता है कि आप सभी shopping online करने के लिए amazon का इस्तेमाल करते हैं पर कभी आपने इस बात पर संदेह किया कि आखिर amazon company का मालिक कौन है?
शायद ही आप में से कुछ ऐसे गिने चुने लोग हो होगी इस विषय के बारे में सोचते होगे अगर आप भी उन्हीं में से है तो आज का लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए इस लेख में आप amazon.com क्या है, amazon company की शुरुआत कैसे हुई, Amazon ka Malik kaun hai इस विषय के बारे में ज्यादा चर्चा करेंगे और ऐमेज़ॉन की ओर कौन सी सेवाएं हैं, इन पर भी थोड़ी चर्चा करने का प्रयास करेंगे।
इसलिए आप सब से बस थोड़ी सी निवेदन है कि इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पूरा पढ़ें ताकि amazon company का असली मालिक और CEO कौन है इस विषय के बारे में आपको कंप्लीट और सरल भाषा में जानकारी प्राप्त हो सके।
ऐमेज़ॉन क्या है? What is Amazon in Hindi -
सबसे पहले जानते हैं कि ऐमेज़ॉन होता क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। दरअसल amazon पूरी दुनिया की E- commercial website या कहो तो Company है जो अपनी सेवाएं लोगों को दे दी है।
आप सभी ऐसा भी कह सकते हैं कि पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन ही e commercial website या कहो तो shopping website amazon है अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्कुल भी गलत नहीं सोच रहे।
आज के समय में इन वेबसाइट का इस्तेमाल घर बैठे शॉपिंग का आनंद लेने के लिए किया करते हैं।इसमें ना किसी दुकान में जाए बिना घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं। Amazon पहले Books बेचा करता था पर आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, गैजेट्स, हेल्थकेयर प्रोडक्ट, जिम उपकरण आदि सामानों को बेचने का काम करता है।
आपको बता दूं कि आप लोग भी Amazon website के साथ मिलकर सम्मान भेज सकते हैं जिसके बदले में आपको amazon की तरफ से आपको Commission दी जाती है यह सारी प्रक्रिया amazon affiliate marketing पर काम करता है। जिसमें आपको amazon के product अपने Social Media या ऐसे ग्रुप में साझा करने होते हैं.
जहां लोगों में उस प्रोडक्ट के प्रति attractiveness मिले, मेरा कहने का मतलब है कि सामने वाला व्यक्ति उस product को खरीदे और खरीदने के बाद ऐमेज़ॉन की तरफ से आपको product की कमीशन दी जाती है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अमेजॉन की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
Amazon ka Malik kaun hai | अमेजॉन का मालिक कौन है -
ऐमेज़ॉन कंपनी का मालिक Jeff Bezos है। दरअसल amazon company का मालिक और CEO Jeff Bezos ही है। जेफ बेजोस ने 5 जुलाई 1994 में amazon.com website की शुरुआत की थी।
शुरुआत में इस वेबसाइट पर सिर्फ Jeff Bezos online किताबे बेचा करते थे। 5 जुलाई 1994 के बाद किताबों की बिक्री ज्यादा होने लगी इससे यह संदेह होने लगा कि लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करने में काफी ज्यादा रुचि है. जिसके बाद जेफ बेजोस ने निर्णय लिया कि मुझे अब इस वेबसाइट पर और भी प्रोडक्ट को sell करना चाहिए जैसे कि शॉपिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गैजेट्स, health care product, beauty product आदि।
शुरुआत के दिनों में यह छोटा सा बिजनेस आज मिलियन डॉलर इनकम जनरेट कर रहा है।जिससे यह कंपनी million dollar company बन चुकी है जैसे कि आपको ऊपर बताया था दुनिया के सबसे अमीर ओं की लिस्ट में Jeff Bezos का नाम भी आता है।
Read more - YouTube company ka Malik kaun hai
ऐमेज़ॉन कहां की कंपनी है| Amazon Kaha ki Company hai
Amazon एक E commercial website है जिसका मुख्यालय (Headquarter) सिएटल, वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। इसकी स्थापना 1994 में, जेफ बेजोस द्वारा की गई थी. और तब से यह दुनिया के सबसे बढ़ी ई ऑनलाइन है। Amazon, amazon.com, Amazon.in सहित कई वेबसाइटों को चलता है और ऑनलाइन विज्ञापन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्ट्रीमिंग वीडियो जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है।
ऐमेज़ॉन का इतिहास - History of Amazon
Amazon, Seattle, Washington में स्थित एक अमेरिकी e commercial कंपनी है। इसकी स्थापना 1994 में जेफ बेजोस द्वारा की गई थी।
शुरुआती वर्षों में, अमेज़ॅन ने किताबें ऑनलाइन बेचीं, लेकिन इसने इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े आदि को भी Amazon पर सेल करी। साल 2002 में, अमेज़ॅन ने अमेज़ॅन प्राइम की शुरुआत की, जिसमे स्ट्रीमिंग वीडियो, web series और अन्य सीरीज को दिखाया जाता है।
Amazon कि क्या सर्विस है -
ऐमेज़ॉन पूरी दुनिया में ई-कॉमर्स वेबसाइट के रूप में एक जाना माना नाम बन चुका है पर आपको जानकर हैरानी होगी कि amazon ई - कमर्शियल के साथ और भी कई सारी सर्विस लोगों को देती है।
जिनमें कुछ सर्विस के बारे में आप जानते होगे और कुछ के बारे में आप नहीं जानते होगे आइए उन सभी सर्विस के बारे में जानते हैं.
इन सभी सर्विस में अमेजॉन प्राइम वीडियो, Amazon music, Amazon Marketplace, Amazon Fresh, amazon affiliate marketing, Amazon Advertising, Alexa, Amazon Logistics, Webstore आदि सर्विस शामिल है.
ऐमेज़ॉन कंपनी का head quarter कहां पर स्थित है-
अमेजॉन का हेड क्वार्टर Seattle, Washington, United States मैं स्थित है.
अमेजॉन कंपनी के मालिक और Ceo का नाम क्या है?
ऐमेज़ॉन के मालिक और सीईओ का नाम Jeff Bezos है.
क्या ऐमेज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है?
जी, हां ऐमेज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है जो पूरी दुनिया में काफी ज्यादा लोकप्रिय भी है.
निष्कर्ष: Amazon ka Malik kaun hai -
आज के लेख में आपने सीखा की ऐमेज़ॉन क्या है ऐमेज़ॉन का इतिहास क्या है और अमेजॉन कंपनी का मालिक कौन है इससे संबंधित छोटी सी जानकारी हासिल की है मुझे पूरा यकीन है कि यह जानकारी आपके जरूर काम आ सकती है।
ऐमेज़ॉन एक ऐसी वेबसाइट है जो पूरी दुनिया में अपनी Shopping Service Provided करती है खासकर, भारत में इस कंपनी का काफी ज्यादा योगदान है। Amazon ka Malik kaun hai 2023 इस विषय के बारे में अपने जानकारी तो हासिल कर ली है पर अगर आप इस विषय के बारे में अपनी राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर दे सकते हैं ऐसा करना बिल्कुल मुफ्त है।
मुझे उम्मीद है कि आपको आज का लेख जरूर पसंद आया होगा आज का लेख Amazon ka Malik kaun hai इससे संबंधित था अगर आपको आज का लेख पसंद आया है तो कृपया करके इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।