Mobile ko hindi me kya kahate hain (2024) | मोबाइल फ़ोन को हिंदी में क्या कहते है

Mobile ko hindi me kya bolte hai - Mobile phone का आज के समय कौन इसका इस्तेमाल नहीं करता है चाहे बच्चा हो या बड़े सभी आज के समय इसका उपयोग कर रहे हैं
और साथ में दूसरे को भी मोबाइल चलाना सिखा रहे हैं.

पर अगर हम बात करें मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं शायद ही ,आपको इस बारे में मालूम होगा क्योंकि इस विशेष पर ज्यादा चर्चा नहीं होती और चर्चा होनी भी कहां पर है जब किसी को मोबाइल को हिंदी में क्या बोलते है इस बारे में पता ही नहीं है अगर आपको भी इस बारे में जानना है की mobile ko hindi mein kya kahate hain (2024), Google mobile ko hindi me kya kahate hai तो आपसे बस इतना ही निवेदन है कि मेरा यह ब्लॉक पूरा जरूर पढ़ें

 इसकी मदद से आप इन सब विशेष के बारे मे जैसे की मोबाइल का हिंदी नाम क्या है, क्या होता है मोबाइल का नाम हिंदी में ,मोबाइल को हिंदी में क्या बोलेंगे? इन सभी विशेष के बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं

Mobile phone को हिंदी में क्या कहते है| Mobile ko Hindi me kya kahate hai 

जैसे कि आपको पता होगा मोबाइल हमारे जीवन में एक ऐसा भाग बन चूका है जिसके बिना हमारी नाही सुबह होती है और ना ही रात होती है मोबाइल के बिना कुछ भी आज के समय नहीं कर पाते, पर क्या आप जानते है

वर्तमान समय में इससे सेलफोन, एंड्राइड फोन,स्मार्टफोन सभी नाम से जाना और बुलाया जाता है पर क्या आप इसका शुद्ध नाम जानते हैं कि फोन को हिंदी में क्या कहते हैं

 मुझे पता है आप नहीं जानते क्योंकि ज्यादातर इससे मोबाइल या smartphone के नाम से जानते हैं मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहता हूं मोबाइल एक अंग्रेजी शब्द है.

जिसको पहली बार है साल 1973 को Motorola company द्वारा बनाया गया था तब से लेकर आज के समय तक मोबाइल को सेलफोन, स्मार्टफोन इन सब नाम से पुकारा जाता है इंग्लिश में, पर किसी को भी Mobile ko hindi me kya kahte hai in hindi में नाम नहीं पता अगर आप थोड़ा और नीचे जाकर पढ़ते हैं तो मैंने वहां पर Mobile का हिंदी शुद्ध नेम क्या होता है इस पर में बताया है.

Mobile phone को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं -

mobile phone का हिंदी नाम ( Mobile ka hindi name ) बेतार दूरभाष यंत्र या स्वचलित दूरभाष यंत्र है .मोबाइल फोन का इस्तेमाल यहां हम सभी एक दूसरे से बात करने के लिए, social media का इस्तेमाल करने के लिए या फिर, photo click करने के लिए use करते हैं.

 वर्तमान समय में मोबाइल एक ऐसा यंत्र इंसान के लिए बन चुका है इंसान तो 2 minute भी मोबाइल फोन से दूर नहीं रह पाता है बहुत से लोग अलग-अलग देश में अलग-अलग प्रकार के मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं अगर आपको भी जाना है मोबाइल कितने प्रकार के होते है तो निचे Detail में जान सकते है.

Read more -

Mobile phone के प्रकार -

आइए जानते हैं मोबाइल फोन कितने प्रकार के होते हैं हिंदी में -

Smartphone -

यह एक ऐसा स्मार्टफोन होता है जो काफी ज्यादा smart होता है इसमें ज्यादा पिक्चर, सेंसर मौजूद होते हैं इनमें हर तरह का काम कर सकते हैं चाहे गेम खेलना हो ,फोटो खींचना हो, किसी को कॉल करना हो या फिर अन्य कोई और काम हो. स्मार्टफोन भी बहुत तरह के आते हैं जैसे की बजट स्मार्टफोन, फ्लैगशिप और मिडरेंज.

Feature phone - 

फीचर फोन यह एक तरफ से कीपैड फोन होता हैं जानी की बटन वाला फोन इनमें ना ही ज्यादा फ्यूचर होते हैं और ना ही ज्यादा स्टोरी इन का इस्तेमाल ज्यादातर टेक्स्ट मैसेज और कॉल करने के लिए किया जाता है|

मोबाइल क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई - 

मोबाइल एक Electronic device है जिसका इस्तेमाल आज के समय में सभी कर रहे हैं और ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता होता कि मोबाइल क्या होता है अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि मोबाइल एक ऐसा यंत्र है जिसमें सिम डाल कर आप मोबाइल का आनंद उठा सकते हैं

3 अप्रैल 1973 को पहली बार Motorola company के कर्मचारी द्वारा cell phone का आविष्कार (invention) किया गया Cellphone का आविष्कार करने वाले व्यक्ति का नाम मार्टिन कूपर(Martin Cooper) है मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के engineer थे

भारत में पहला मोबाइल कौनसा था - 

भारत जैसे देश में या हम सभी बड़े चयन सुकून से रह रहे हैं पर क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले किस कंपनी ने अपना स्मार्टफोन लोगों के सामने पेश किया था क्या आप इस बारे में जानते हैं अगर हां, तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं.

भारत में पहली बार Nokia company ने अपना पहला 2G Mobile लोगों के सामने प्रस्तुत किया था जिसका नाम nokia 1011 रखा था.

साल 1995 , 31 जुलाई को पहली बार वेस्ट बंगाल की Chief minister जिनका नाम Jyoti Basu था उन्होंने पहली बार नोकिया 1011 का इस्तेमाल किया था|

निष्कर्ष :  Mobile phone ko hindi me kya kahte hai -

मुझे उम्मीद है आपको इस post से कुछ नया सीखने को मिला होगा और यह जानकर भी खुशी हुई होगी की पहली बार भारत देश में किस कंपनी ने अपना मोबाइल पेश किया था और भी बहुत कुछ जाना होगा जैसे कि Mobile ko hindi me kya kahate hain in hindi, मोबाइल phone को हिंदी में क्या कहते है , मोबाइल को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं अगर आपको ब्लॉक पोस्ट में जानकारी से किसी भी तरह का संदेह हो या मुझसे mobile phone को हिंदी में क्या कहते हैं.

 इस बारे में जानकारी छूट गई हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर अपनी राय बताएं और अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूले पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url