Phonepe ka malik kaun hai (2024) और कहा की कंपनी है

आज के समय में कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जिसे phone pe के बारे में नही जानता होगा सभी phonepe का इस्तेमाल Digital transaction करने के लिए करते हैं पर क्या आप इस विशेष के बारे में जानते हैं की फोनपे का मालिक कौन है (Phonepe ka malik koun hai)  और फोन पे कहां की कंपनी है
यह Phonepe kaha ki company hai (2024) अगर नहीं जानते तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि मैंने इस पोस्ट में phone pe के मालिक ,स्थापना ,मुख्यालय और कहा की कंपनी है इस बारे में information साझा की है|
Phonepe ka malik koun hai , phonepe kaha ki company hai , phonepe ka ceo koun hai , phonepe ka headquarter kaha hai

Phone pe क्या है ? What is phone pe in hindi - 


Phonepe app क्या है शायद ही किसी को इसके बारे मे संदेह होगा क्यूंकि आप भी जानते है और में जानता हूँ कि फ़ोन पे कितने बढ़ी company है Digital transaction करने के लिए,एक bank से दूसरे बैंक में पैसा मिन्टो मे transfer करने में फोन पे का upi सब से फ़ास्ट है|

Phone pe app अलग -अलग जरूरत के अनुसार उपयोगकर्ता को अलग अलग फीचर उपलब्ध करवाता है फोन पे की मदद से ट्रांसलेशन करना बहुत आसान है|
क्यूंकि इसमें बाकि सभी apps की तुलना में upi उपलब्ध करवाया जाता है जिसमे ना किसी kyc की आवश्यकता पड़ती है बस फ़ोन पे upi को बैंक अकाउंट से link करवाना होता है जो आप घर बैठे मिनटों में कर सकते है|

Phone pe का मलिक कौन है | phone pe ka malik koun hai - 


फोन पे को बनाने के पीछे दो व्यक्तियों का हाथ है जिनका नाम समीर निगम ( Sameer Nigam ) और राहुल चारि ( Rahul Chari ) है इन्होंने ही इस कंपनी को बनाया और लोगों के सामने प्रस्तुत किया जो आज भी हमारे सामने उपलब्ध है phonepe के नाम से, साल 2015 में फोन पे कंपनी की स्थापना हुई|

फोन पे की शुरुआती दिनों में ही प्ले स्टोर पर मात्र 3 महीनों में 10 million से ज्यादा कस्टमर फोन पे के साथ जुड़ चुके थे क्यूंकि इसमें bill लेनदेन , bank लेनदेन , recharge , insurance , आदि सभी विकल्प उपयोगकर्ता को दिए जाते थे इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर साल 2016 में फ्लिपकार्ट ने फोन पे को खरीद लिया| 

अगर आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा है कि क्या Flipkart ही फोन पे company का मालिक है? तो आपको बताना चाहूंगा कि आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं पर वर्तमान में राहुल चारि को फोन पे के CTO यानि की chief technology officer चुना गया और समीर निगम को ceo पद के लिए चुना गया|

Phonepe किस देश की कंपनी है? और Phonepe की स्थापना कहा हुई ? 


Phonepe कहा की है और क्या फोनपे भारत की कंपनी है?  अगर है तो इसका हेड क्वार्टर कहां है? इस सवाल का जवाब में इस पोस्ट में देने वाला हूं तो चलिए जानते हैं दोस्तों फोन पे एक भारत की company है यो Digital payment उपयोगकर्ता को प्रदान करवाती है

अगर बात करें फोन पर का headquarter कहां है तो मैं अभी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा इसका हेड क्वार्टर भारत की बैंगलोर सिटी में पाया जाता है|

निष्कर्ष : फोनपे कहा की कंपनी है ? फोनपे का मालिक कौन है - 


पोस्ट में मैंने फोनपे के बारे में इनफार्मेशन शेयर की है यह अपने अभी तक phonepe ke malik, मुख्यालय, ceo सब जानकारी जानी है अगर फिर भी आपके मन्न में किसी भी तरह का संदेह रहा गया हो तोह मुझे ज़रूर बताएँ और अगर पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इस दूसरो के साथ शेयर जरुर करें.

Read more..


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url