Teleprompter kya hota hai? (2024) Teleprompter कैसे काम करता है और इसके क्या इस्तेमाल है

Teleprompter सुनते ही आप इस विषय मे खो जाते है की आखिर Teleprompter kya hota hai in hindi ? और इसका क्या इस्तेमाल होता है ? सही कहा न ,अगर आपको भी Teleprompter से संबंधित जानकारी जानी है तो यह लिख आपके लिए ही है यहाँ आप टैलिप्राम्प्टर क्या है ? टैलिप्राम्प्टर कितने प्रकार के होते है ? सब जानकारी जान सकते है. तो बिना वक्त गवाह इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि 

Teleprompter kya hota hai ? ( टैलिप्राम्प्टर क्या होता है इन हिंदी )


टैलिप्राम्प्टर एक तरह से Display की तरह दिखने वाला उपकरण होता है जो ठीक camera के निचले हिस्से में लगा होता है साल 1950 के दशक में पहली बार इस तकनीक को बनाया और लाया गया अगर इस तकनीक को बनाने वाले फाउंडर (Founder)की बात करें तो उनका नाम Fred Barton Jr. है जिन्होंने 90 के दशक में इस teleprompter अविष्कार किया तब से लेकर अब तक इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.


टेलीप्रॉम्प्टर को autocue के नाम से भी जानते है बहुत से नेता भाषण देते समय इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं हमारे राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री और अन्य मंत्री सभी भाषण देते समय इस ऑटोक्यू का उपयोग करते है. 

इसका इस्तेमाल न्यूज़ चैनल वाले भी करते हैं जैसे कि आपने कभी टीवी में देखा होगा न्यूज़ वाले कितने कॉन्फिडेंटली न्यूज़ को बोलते हैं बिना किसी रुकावट के,
पर कभी आपने इस चीज को नोटिस किया न्यूज़ बोलने वाले कैमरे को देखकर बिना किसी रूकावट के फटाफट न्यूज़ को कैसे  बोलते हैं सोचने वाली बात यह है कि जब हम कैमरे के आगे खुद खड़े होते हैं

 तो 2 मिनट में हमें शर्म सी आने लगती है पर न्यूज़ बोलने वाले को क्यों नहीं आती सही कहा न , तो मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं की न्यूज़ चैनल वाले camera को नहीं देखते हैं बल्कि teleprompter को देखते हैं जिससे वह अपनी लिखी गई स्क्रिप्ट को बोल सके.


हम सबको लगता है न्यूज़ वाले और नेता कैमरे को देख कर बोल रहे हैं पर ऐसा बिल्कुल नहीं है क्यूंकि वह सभी टेलीप्रॉम्प्टर को देखते हैं जो ठीक कैमरे के नीचे लगा होता है टैलिप्राम्प्टर क्या होता है इन हिंदी और कैसे इसका इस्तेमाल करते है सब अपने जान लिए है अगर फिर भी आपको teleprompter kya hota hai in hindi को समझने में मुश्किल हो रही है तो मुझे अपनी समस्या जरूर बताएं.

Teleprompter का क्या कार्य होता है -


जैसे की अपनी ऊपर जाना teleprompter kya hai, teleprompter ka istemal कौन करता है अगर नही ध्यान दिया तो यह जान ले 

  • इसका इस्तेमाल बहुत से नेता अपने भाषण देते समय करते हैं|

  • न्यूज़ चैनल वाले भी न्यूज़ बोलते टाइम में इसका इस्तेमाल करते है|

  • ड्रामा सीरीज और फिल्म बनाते समय भी इसका उपयोग किया जाता है तकी स्क्रिप्ट और कैमरा को दीख कर एक अच्छा रोल किये जा सके|

टैलिप्राम्प्टर कैसे काम करता है -


टैलिप्राम्प्टर का काम करने का तरीका बहुत मजेदार है जिसको आपको जरूर जाना चाहिए दोस्तों बिना किसी भी पेपर और लैपटॉप में देखे बिना टैलिप्राम्प्टर की मदद से पढ़ सकते हैं दरअसल इसमे दो पार्ट होते है पहले पार्ट में monitor display और दूसरे पार्ट में beam splitter होता है|

दोनों ही रिफ्लेक्टिव गिलास होता है पहले पार्ट में लैपटॉप/कंप्यूटर की मदद से एक स्क्रिप्ट तैयार की जाती है और मॉनिटर डिस्प्ले की मदद से स्क्रिप्ट में लिखी गए शब्दों को उल्टा दिखाया जाता है जो बीम स्प्लिटर की उपयोग से कैमरा के आगे शब्दों को सीधा किया जाता है दरअसल beam splitter कैमरा के नीचे transparent screen लगा होता है जो 45 डिग्री की तरफ झुका होता है| 45 डिग्री के एंगल में मॉनिटर डिस्पले लगा होता है जो रिफ्लेक्शन के थ्रू बीम स्प्लिटर में ट्रांसफर किया जाता है |

आज के समय बहुत से ऐसे टैलिप्राम्प्टर है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (ai)से लैस होते है अलग अलग टैलिप्राम्प्टर के अलग इस्तेमाल होते है चाहिए जानते है की 

Teleprompter कितने प्रकार के होते है -


टेलीप्रॉम्प्टर तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि प्रेसिडेंशियल टेलीप्रॉम्पटर,स्टैंड टेलीप्रॉम्पटर,कैमरा माउंटेड टेलीप्रॉम्पटर 

प्रेसिडेंशियल टेलीप्रॉम्पटर ( presidential teleprompter) -

इस टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग बहुत नेताओं के भाषण के लिए किया जाता है जैसे कि हमारे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री आदि सभी इसका इस्तेमाल करते है| भाषण देते समय मॉनिटर को नीचे लगाया जाता है और beam splitter को लेफ्ट ओर राइट ट्रांसलेट स्क्रीन की मदद से लगाया जाता है बहुत से सेलिब्रिटी भी इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं और टीवी सीरीज और फिल्म में भी इसका उपयोग किया जाता है|

स्टैंड टेलीप्रॉम्पटर (stand teleprompter) -

स्टैंड टैलिप्राम्प्टर ठीक प्रेसिडेंशियल टेलीप्रॉम्पटर की तरह होता है वैसा ही जैसे प्रेसिडेंटिअल टेलीप्रॉम्प्टर है इसका इस्तेमाल बहुत सी फिल्मो में डायलॉग बोलने में किए जाता है

कैमरा माउंटेड टेलीप्रॉम्पटर (camera mounted teleprompter) -

कैमरा टेलीप्रॉम्पटर ट्रांसपेरेंट स्क्रीन की ठीक पीछे लगा होता है जिसे कैमरा मैन को भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती और साथ में पढ़ने वालों को भी,न्यूज चैनल, मल्टीमीडिया प्लेटफार्म और आदि में इसका इस्तेमाल किया जाता है

Teleprompter के फायदे और नुकसान क्या है -


टैलिप्राम्प्टर के बहुत से फायदे और नुक्सान भी है अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो आपको जरुर जाने चाहिए 

Teleprompter के फायदे -

इसकी मदद से आप कोई भी भाषा बोल सकते है यानि कि बहुत से नेता जब फॉरेन देश में जाते हैं तो वहां इसकी मदद से ही अच्छी इंग्लिश बोलते हैं

इसकी मदद से आप बिना किसी शर्म किए और बिना रुकावट के कैमरे की तरफ देख कर एक अच्छी स्पीच दे सकते हैं

बहुत से न्यूज़ वाले इसका इस्तेमाल करते हैं ताकि वह कैमरे की तरफ देखकर अपनी न्यूज़ बोल सके वह सब इसी की मदद से करते हैं यहां पहले के समय में स्क्रिप्ट को पेपर में लिखकर रखने की आवश्यकता पड़ती थी पर आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है|

निष्कर्ष : Teleprompter क्या है ? Teleprompter कैसे काम करता है इन हिंदी -


जैसे कि आपने इस पोस्ट के मदद से टर्लिप्रोसिन क्या होता है इन हिंदी इस बारे में जाना है टेलीप्रॉन्पटर बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है फिल्म की शूटिंग के दौरान, न्यूज़ बोलते समय, लाइव भाषण करते समय सभी जगह स्क्रिप्ट बोलते समय इनका इस्तेमाल किया जाता है अगर फिर भी teleprompter kya hai in hindi मैं आपको समझ नहीं आ रहा तो मुझे अपनी समस्या बता सकते हैं जिससे मैं आपकी समस्या का समाधान ला सकूं अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url