MTS full form In Hindi (2024) SSC MTS क्या है जानिए {Updated}

MTS full form - यदि आप कम पढ़े लिखे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है एक सरकारी नौकरी पाने के लिए, नमस्ते दोस्तों मेरा नाम मोहित है और आप Blog post पढ़ रहे हैं Jankari web पर, दोस्तों आज के समय में Sarkari nokari पाना समझो नामुमकिन सा हो गया है पर कुछ ऐसी Post होती हैं यहां कम पढ़े लिखे लोगों को सरकारी नौकरी दी जाती है.
Ssc mts full form , mts full form , mts full form in hindi, MTs ka full form, MTS full form,
full form of MTS

दरअसल में जिस पोस्ट की बात कर रहा हूं वह MTS है अब यह Mts क्या होता है mts ka full form, MTS full form in hindi की पूरी जानकारी क्या है जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पूरा पढ़ना होगा. 


MTS एक सरकारी नौकरी होती है जहां एमटीएस में Apply करने वाले Candidates को SSC की तरफ से चौकीदारी, चपरासी, गार्ड आदि की नौकरी दी जाती है.

पर उम्मीदवारों की क्या योग्यता होनी चाहिए इस विषय पर जरूर आपको सोचना और जाना चाहिए.

तो आइए साथ मिलकर mts full form in hindi और MTD की क्या योग्यता होनी चाहिए सब जानकारी पाते हैं उससे पहले आप से बस इतनी निवेदन है की इस पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़े.

MTS full form - MTS Stands for - 

What is the full form of MTS? Or MTS ka full form, Friends MTS stands for Multi Tasking Staff and SSC MTS stands for Staff Selection Commission Multi Tasking Staff as MTS is also known as SSC.Mts is a government job conducted by SSC every year.

MTS full form in hindi - एमटीएस का फुल फॉर्म क्या है? 

Internet पर MTS की Full form वैसे तो काफी सारी हैं पर ज्यादा इसे mts full form in SSC में ज्यादा जाना जाता है.

Mts का full form " Multi tasking staff " होता है और हिंदी में, मल्टी टास्किंग कर्मचारी कहा जाता है. और इसका पूरा नाम Staff selection commission multi tasking staff होता है दरअसल MTS को ssc mts के नाम से भी जानते हैं.

SSC MTS क्या होता है ? (What is SSC MTS) 


मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) एक सरकार नोकरी होती है जहां SSC MTS Exam में पास होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी स्कूल,सरकारी विभागों और सरकारी मंत्रालयों में नोकरी दी जाते हैं.

MTS को हर साल Ssc द्वारा conduct किया जाता है.

इसलिए एमटीएस को Staff selection commission multi tasking staff ( Ssc mts ka full form ) के नाम से भी जानते हैं.

Read more -

Mts के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए - mts ki yogyata

Multi tasking staff मे Apply करने वाले Candidates की योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए आइए जानते हैं -
  • उम्मीदवार भारत का रहने वाला होना चाहिए.
  • भारत के किसी भी विद्यालय से दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए.
  • और उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए ( General caste etc )
Note - आयु सीमा हर श्रेणी के लोगों के लिए अलग अलग है इसलिए ऊपर बताई गई आयु सीमा सभी के लिए अलग -अलग है इसलिए अनिवार्य बिल्कुल भी नहीं है
  • OBC उम्मीदवारों की आयु में 3 साल की छूट मिलती है
  • PWD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलती है
  • ST/Sc उम्मीदवारों को 6 साल की आयु छूट मिलती है.

Ssc mts की तैयारी कैसे करें - SSC mts ki taiyari kaise kare 


किसी भी Exam के लिए तैयारी करना बहुत जरूरी होता है और अगर बात हो रही हो सरकारी नौकरी कि तो आप इस बात से अच्छे से रूबरू हो गए की सरकारी नौकरी और छोकरी पाना कितना मुश्किल होता है पर Staff selection commission (ssc) द्वारा conduct किए गए बाकी परीक्षा के मुकाबले में multi tasking staff ( mts ) को पास करना काफी आसान है.

आसान का अर्थ यह नहीं कि Exam से 1 दिन पहले इसकी तैयारी की जाए हो सके तो SSC MTS की Coaching भी ले, परीक्षा के दौरान पूछे जाने वाले सभी सवालों को अच्छे से पढ़े आइए एक नजर डालते हैं उम्मीदवारों को किन प्रक्रिया से गुजरना होता है

Exam किस तरह लिए जाता है - 

Ssc द्वारा इस परीक्षा को दो भाग में लिया जाता है पहले भाग में online mode मे और दूसरे भाग मे offline mode मे दरसाल ऑनलाइन मोड में computer की मदद से बहुविकल्पी (Multiple Choose ) प्रश्न पूछे जाते हैं.

100 मार्क्स के Paper को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाता है पर PWD श्रेणी के उम्मीदवार को अतिरिक्त 30 मिनट दिए जाते हैं

जो भी candidates इन परीक्षा मे सफल होता है उन्हे दूसरी परीक्षा के लिए बुलाया जाता है पर दुसरी परीक्षा offline mode मे होती है यहां 50 मार्क्स के परीक्षा मे हिंदी और अंग्रेजी मे निबंध और पत्र लिखना होता है और पेपर को करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है पर PWD Category के उम्मीदवार को 45 मिनट का अधिक समय दिया जाता है इन परीक्षा में सफलता होने के बाद नोकरी पा स्कते है.

Mts मे कौन-कौन सी नौकरी होती है - 

Staff selection commission multi tasking staff ( Ssc mts ) मे सफलता हसील करने वाले candidates को निचे दिए गए सभी काम दिए जाते हैं जैसे -

  1. चौकीदारी ,चपरासी या सिक्योरिटी गार्ड
  2. माली का काम
  3. Department की सफाई करना
  4. सरकारी विभाग को खोलना और बंद करना 
  5. फोटोकॉपी,हस्ताक्षर कारवाना और करना 
  6. Senior के नियम का पालन करना

Ssc mts का Exam form कैसे भरे - 

अगर आप एमटीएस का Paper देना चाहते हैं तो उनके लिए सब से पहले फॉर्म भरना होगा.

 Form भरने के लिए ssc की offical website पर जाना होगा नहीं तो या Click करके भी जा सकते हैं

Website में जाते ही बहुत की जानकारी देखने को मिलती है( जैसे एग्जाम, रिजल्ट, लेटेस्ट वैकन्सी आदि ) यहां exam से संबंधित जानकारी हो उसे देखे क्यूंकि ssc mts exam हर साल होता है इसलिए साल साल बाद अधिसूचना आती है अधिसूचना आते ही Documents को धयान से भरे.

Other mts full form - 

यहां mts full form से संबंधित बाकी सभी फुल फॉर्म के बारे में बताया है 

Mts full form in Post office - 

MTS ka full form  post office मे Multi tasking staff होता है और हिंदी में मल्टी टास्किंग स्टाफ कहा जाता है.

Mts full form in air force - 

Mts air force stands for " Multi tasking staff " और हिंदी मैं मल्टी टास्किंग स्टाफ.

Mts full form in maths -

Mts maths stands for Metrical task system और हिंदी मे, MTS ka full form मीट्रिक कार्य प्रणाली होता है.

FAQ -  MTS full form in hindi 

Q1 - MTS का पूरा नाम क्या है ?
Ans - MTS का पूरा नाम Multi tasking staff होता है. MTS एक सरकारी नौकरी होती है.

Q2- Full form of MTS in Hindi -
Ans - MTS full form " Multi tasking staff" होता है पर हिंदी में, MTS ka full form और अर्थ बहु कार्यण कर्मचारी होता है.

Q3- MTS में कितने पेपर होते हैं?
Ans - SSC द्वारा इस परीक्षा को 2 part में लिया जाता है पहले भाग में online mode मे और दूसरे भाग मे offline mode.

निष्कर्ष : MTS full form in hindi | MTS की नौकरी कैसे पाये 

दोस्तो jankariweb के Article में, यहां आज अपने Mts full form से संबंधित सभी जानकारी हासिल की है जैसे mts ka full form, MTS full form, mts meaning, MTS full form in hindi, एमटीएस क्या होता है एमटीएस की क्या योगता है आदि जैसे सबी जानकारी दी है यदि अपके मन मे किसी भी तरह का सवाल हो तो कमेंट में अपना सवाल जरूर पूछें
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url