Jio phone next से पैसे कैसे कमाए 2023 : Best ways to earn

आखिर जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए ? यह सवाल आज उन सभी व्यक्तियों के दिमाग में आ रहा है जिनके पास जियो फ़ोन है क्यूंकि आज से कुछ दिन पहले जिओ ने अपना न्यू स्मर्टफ़ोने जिओ फ़ोन नेक्स्ट को लांच कर दिया है.

जिसे सभी अपने कीपैड फ़ोन से जिओ फ़ोन नेक्स्ट मे शिफ्ट हो रहे हैं शिफ्ट होने के साथ जीओ फ़ोन नेक्स्ट में पैसे कमाने के तरीके भी ढूढ रहे है 

क्यूंकि कीपैड के मुकाबले में jio फ़ोन नेक्स्ट में बड़ी स्क्रीन और एंड्राइड के साथ लांच किया गया है जिसमें बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए आज जानते है की जिओ फ़ोन नेक्स्ट से पैसे कैसे कमाए , जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं सब जानेगे आज के लिखे में , सबसे पहले जानते हैं

Jio phone next क्या है ? What is jio phone next in hindi -


Jio phone next se Paise kaise kamaye , jio phone se paise kaise kamaye , जिओ फ़ोन नेक्स्ट से पैसे कमाने के तरीके


जिओ ने कुछ दिन पहले अपना एक नई स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया है जिसका नाम जिओ फ़ोन नेक्स्ट रखा है जो की प्रकृति os पर चलता है एंड्रॉइड 11 पर , जो की बहुत अच्छी बात है क्यूंकि यह स्मार्टफ़ोन एक एंड्राइड स्मार्टफोन है | मोबाइल में 7.5 वाट का चार्जर दिया गया है backside में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है यह है इसके कुछ स्पेसिफिकेशन जो आपके आगे जाकर बहुत मदद करेंगे फ्री में पैसे कमाने के लिए.


 Jio phone next se paise kaise kamaye 2023


वैसे तो बहुत से तरीके है जीओ फ़ोन से पैसे कमाने के लिए पर मैं कुछ ऐसे तारीख को के बारे में बताऊंगा जिसे करने पर स्मर्टफ़ोने पर ज्यादा दबाव न पड़े.तो चलिये जानते हैं जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में.

YouTube चैनल बनाकर -


जी हाँ यूट्यूब एक बहुत ही बढ़िया तरीका है जीओ फ़ोन नेक्स्ट से पैसे कमाने के लिए क्यूंकि जिओ फ़ोन नेक्स्ट में बक्सीडे पर 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है जिससे वीडियो रिकॉर्ड करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.


यूट्यूब पर चैनल बनाकर रेगुलर वीडियो को वीडियो करना है जिसे वीडियो पर व्यू आने लगे ज्यादा से ज्यादा वीडियो रिकॉर्डर करके चैनल पर पब्लिश करें | जिसे यल्दी आपके सब्सक्राइब बढ़ने लगे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते है इस बारे में हमने पहले से आर्टिक लिखा है

Facebook पर page बनाकर -


फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए ? दोस्तों फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए एक पेज की जरूरत होती है जो की एक केटेगरी के हिसाब से होता है.

Fb page पर रेगुलर नई कंटेंट को पब्लिश करना है और ज्यादा से ज्यादा member को पेज में जोड़ना है कोशिश करें कि पेज पर 10,000 तक एक्टिव मेंबर हो , sponsorship, यूआरएल शॉटनर, refer nd earn आदि यह सभी फेसबुक पेज से free मे पैसे कमाने के तरीके है |

Blog बनाकर पैसे कमाए -


जी है , जिओ फोन नेक्स्ट मे ब्लॉगिंग कर सकते है क्यूंकि इसमें बड़े स्क्रीन है जिसमे टाइपिंग करके ब्लॉग्गिंग कर सकते है और जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते है. 

ब्लॉग बनाने के लिए अपने एक वेबसाइट को बनाना होगा जो फ्री और पैसो, दोनों के साथ बना सकते है 20-30 आर्टिकल लिख कर गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हो जिओ फ़ोन नेक्स्ट से.

Jio chat से पैसे कमाए -


हर jio फ़ोन में जिओ चैट होता ही है क्युकी कंपनी ने refer nd earn का विकल्प दिया है जिसे ज्यादा से ज्यादा जिओ चैट पॉपुलर होने लगे आपको बता दू जियो चैट एप्लीकेशन को refer and earn का ऑप्शन दिया है जिसे आपके फ्रेंड्स को refer करने पर 1000 रुपए तक कमा सकते है 

  • इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सब से पहले जिओ फ़ोन नेक्स्ट पर प्लेस्टोरे से जिओ चैट को डाउनलोड करना होगा 

  • डाउनलोड हो जाने के बाद sign in करे जिसके बाद ही रेफर करके पैसे कमा सकते हो.
 

Url short करके -


जिओ फ़ोन नेक्स्ट से पैसे कमाने का आसान तारिका url shotner है क्यूंकि इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना होता बस किसी भी कंटेंट का यूआरएल शार्ट करके शेयर करते है तो यूआरएल से पैसे कमा सकते हो.

क्युकी जितने ज्यादा लोग शार्ट किये गए यूआरएल को क्लिक करेंगे तोह उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे ज्यादा पैसे कमाने के लिए नई फिल्म का लिंक जरूर शार्ट करे

Telegram से पैसे कमाए -


 दोस्तों टेलीग्राम भी जीव फ़ोन नेक्स्ट में चलता है क्यूंकि जिओ फ़ोन नेक्स्ट एक एंड्राइड फ़ोन है इसलिए सभी एंड्राइड एप्लीकेशन इस स्मार्टफोन में चाहते है


तोह बात करते है जिओ फ़ोन नेक्स्ट में टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ? तोह आपको बता दू लिंक शॉर्टर एक बहुत अच्छा तरीका है टेलीग्राम से पैसे कमाने का.

यूआरएल शार्ट करके किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते हो और जिओ फ़ोन नेक्स्ट की मदद से पैसे कमाना सकते है.


जिओ फ़ोन नेक्स्ट में क्या दिक्कत हो सकती है पैसे कमाने के लिए.


  • यूट्यूब के लिए video editing करने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होगी
  • यूट्यूब पर वीडियो की क्वालिटी बहुत काम होंगे
  • ब्लॉग्गिंग में कोडन यानि की थीम्स कस्टमाइज करने में प्रॉब्लम हो सकती है


निष्कर्ष - jio phone next se Paise kaise kamaye 

जिओ फ़ोन नेक्स्ट में पैसे कमाने के आसान तरीके इस आर्टिकल में बता दिए है जिन्हें एक बार फॉलो जरूर करे 
जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए जाता है सब तरह की जानकारी आपके सामने साजा कर दिया गए है लेख में जानकारी अच्छे लगे हो तोह दोस्तों को शेयर करने न भूले .

Next Post Previous Post
No Comment