-->

Telegram से पैसे कैसे कमाए ? 2024 में

नमस्ते दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग जिसका नाम जानकारी वेब उसमें बहुत स्वागत है. आज के इस लिख में हम जाने वाले है telegram se paise kaise kamaye आज के टाइम में जैसे सब को पता है की पूरे भारत में  लॉकडाउन चल रहा है 

ऐसे में सब लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस बारे में ज्यादा ढूढ रहे है अगर आपको भी जाना है की वह कौनसा तरीका है जिससे सिक्योर तरीके से पैसे कमाया जा सके , अगर जाना है  , तो यह लिख आपके लिए बहुत मदद दार  साबित हो सकता है.


इस लिख में आपको जाने को मिलेगा कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए और टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है सब डिटेल में समझने की कोशिश की है.

टेलीग्राम एक तरह से व्हात्सप्प का अल्टरनेटिव है जिसके 50 million डाउनलोड है इसकी  मदद से अपने परिवार और दोस्तों से बात चीत कर सकते है और साथ में टेलीग्राम से पैसा भी कमा सकते है | अगर अभी तक आपको मालूम नहीं कि टेलीग्राम क्या है यह टेलीग्राम क्या होता है तो एक बार इस लिख को जरुर पढ़े.

telegram se paise kaise kamaye ? टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए - 


टेलीग्राम से पैसा कमाना बहुत आसान है उसके लिए आपको अपनी रूचि को जाना होगा , जानि की अपने interest को जाना है  टेलीग्राम चैनल किसी भी विषय पर बनाया जा सकता है | 

Telegram se paise kaise kamaye , टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए , telegram se paise kamane ke tarike


कुछ पॉपुलर टॉपिक जिस पर चैनल बना सकते है जैसे की एफिलिएट से सम्बंधित , गैजेट से सम्बंधित , फ़ूड और रिव्यु से रिलेटेड , घर बैठे पैसे कैसे कमाए आदि | इस से सम्बंधित चैनल बना सकते है और जानकारी शेयर कर सकते है. अब बात आती है की आखिर टेलीग्राम चैनल है क्या और टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये ? 

टेलीग्राम चैनल एक तरह से यूट्यूब चैनल की तरह की होता है जिस पर मेमबर को ऐड करना होगा है टेलीग्राम पर दो तरह के चैनल बना सकते है प्राइवेट और पब्लिक . यूट्यूब की तरह टेलीग्राम में भी कुछ भी उप्लोडेड सिर्फ एडमिन ही कर सकता है | अब जानते है कि टेलीग्राम चैनल कैसे क्रिएट करते है

  • टेलीग्राम को ओपन करना है , यह लेफ्ट साइड में main menu होगा उसे क्लिक करें 
  • New channel को सेलेक्ट करें , और क्रिएट चैनल को सेलेक्ट करें|
  • Channel नाम और चैनल के बारे में description box में लिखना है.
  • नेक्स्ट स्टेप में सेटिंग पर जाना है यह पब्लिक और प्राइवेट चैनल चूसे करना है , अगर पैसे कमाने है तो public channel करें चुनें |
  • सब हो जाने के बाद लिंक को यूनिक बनाना है कॉन्ग्रैट्स आपका टेलीग्राम चैनल बन गया है |

सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि चैनल में मेंबर ऐड हो सके , मेंबर ऐड हो जाने के बाद आप जान सकते है की telegram se earning kaise karen , telegram se earning kaise hote hain और telegram से एअर्निंग के तरीके 


Telegram se paise kamane ka tarike  - 


अब जानते है की कौन से वह तरिके है जिसकी मदद से टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाता है इस बारे में जान सके

Refer & earn 

यह तारिका काफी फेमस है और यह टेलीग्राम से पैसे कमाने का तरीके का पहले चरण है इसमें में सिर्फ कुछ एप्लीकेशन को टेलीग्राम चैनल पर रेफेर करने से अच्छा earn कर सकते हो , यह एक तरह से copy - paste work है |

कुछ पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके बारे में हमने बताया है और इनकी मदद से refer & earn भी कर सकते है जैसे dhani एप्प पर refer & earn से पैसे कैसे कमाए , गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए ? एक बार इन्हे जरुर पढ़े और telegram se paise kamaye |


Sponsorship :- 

इस तरह के तरीके ज्यादा तर बढे बढे यूट्यूब करते है जैसे की अपने कभी दिखा होगा | बीच वीडियो के कभी कभी किसी एप्प को डाउनलोड करने के लिए बोलते है और लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देते है कभी अपने सोच इससे उनका  क्या फयदा होता होगा चाहिए जानते है 


किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाने के लिए इन सब को पैसे मिलते है एप्लीकेशन के डेवेलोपोर उनको अपने ऐप कि sponsorship के लिए बोलते है जिसके बाद उनको पैसे दिए जाते है

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर  1000 तक subscribe है तो आपको sponsorship के लिए बहुत से कंपनी मिल जाएगी 

Link shorter करके -

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लिंक शॉर्टर वेबसाइट है जिसकी मदद से भी टेलीग्राम से पैसा कमा सकते हो , इस तरीके से कोई भी ट्रेंडिंग में चल रहे इमेजेज , वीडियो , film , गेम्स इन सब का लिंक शॉर्टर की मदद से शार्ट करके टेलीग्राम चैनल पर शेयर करते है | तो इससे अगर कोई भी चैनल का मेंबर  लिंक को ओपन करता है तो उसे आपको पैसे मिलेंगे

पैसा अलग अलग कंट्री पर डिपेंड करता है | अमेरिका, रूस, जर्मनी आदि इन सब में इंडिया से ज्यादा पैसा मिलता है अलग ज्यादा earning करना है तो फॉरेन कंट्री को टारगेट करें |

Channel sell करके -

अगर आपके पास एक चैनल है जिसमे अच्छे मेंबर ऐड है जानि की अच्छे सब्सक्राइब है तो उसे टेलीग्राम पर बेच सकते है | चैनल खरीदने के लिए बहुत से लोग मिल जायेगे फेसबुक , लिंकेडीन इन सब पर अच्छे दाम पर चैनल को सेल्ल कर सकते है | जितने ज्यादा सब्सक्राइब होगा उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे |

Telegram bots बनाकर पैसे कैसे कमाए


टेलीग्राम बोट्स कोई भी एक नार्मल इंसान नहीं बना सकता  , बोट्स बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के नॉलेज होने बहुत जरूरी है |

आज के टाइम में बहुत से ऐसे लोग है जो दुसरो के बिज़नेस के लिए telegram bots बनाते है और उसके बदले में अच्छी पेमेंट लेते है

ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाकर -

आज के टाइम बहुत से काम ऑनलाइन ही हो रहे है चाहे वो ऑफिस का काम हो , यह फिर ऑनलाइन क्लासेज का , सारे काम ऑनलाइन हो रहे है अगर आप भी टेलीग्राम उसे करते हैं यह आपके पास बहुत सारे स्टूडेंट है तो टेलीग्राम पर नोट्स और बुक्स बेच कर पैसे कमा सकते हो .

Affiliate marketing - 

एफिलिएट मार्केटिंग तरीका बहुत पॉपुलर है इसे बहुत से लोग use करते है और टेलीग्राम पर शेयर करते है जिसे कोई भी उस लिंक से कुछ भी खरीदता है जैसे की मोबाइल, यह ड्रेस तो उसके बदले में एफिलिएट की तरफ से कमीशन मिलता है 

एफिलिएट बहुत आसान तरीका है टेलीग्राम से पैसे कामने के लिए जादि चैनल पर अच्छे सब्सक्राइब है तो अच्छे कमीशन पा सकते है 

ब्लॉग पोस्ट से - 

इस तरीके से टेलीग्राम पर एक दम से पैसे नहीं कमा सकते , इसके लिए यदि आपके पास कोई website जा youtube channel है तो उनका लिंक शेयर करके ट्रैफिक हासिल कर सकते है |

और ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर चल रही एड्स से एक अच्छा रेवेनुए generate कर सकते है

निष्कर्ष : टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?


तो जैसे की अपने ऊपर जाना की telegram se paise kaise kamaye , telegram se earning kaise karen. इन सब से बारे में जानकारी शेयर की है टेलीग्राम से पैसे कमाना इतना भी मुश्किल नहीं , अगर आप चाहो तो कुछ भी कर सकते हो , telegram se paise kamaye और अपने दोस्तों को भी बताए |


और साथ में उपर जाना की टेलीग्राम से एअर्निंग करने के तरीके कोनसे है सब जाना है अगर फिर भी अपने मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरुर बताना और शेयर करना न भूले 

इसे भी पढ़े -

Next Post Previous Post
No Comment