facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 ? { 80 हज़ार कमाएं फेसबुक से }

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? यह सवाल बहुत से लोगों के दिमाग में होगा की आखिर हम फेसबुक को अपनी डेली लाइफ में समाचार, वीडियो , या फिर फ्रेंड की पोस्ट को लाइक करने के लिए ज्यादातर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं


पर अभी तक हमें फेसबुक की तरफ से कोई पैसे नहीं मिले क्या आप हमें बता सकते हैं की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? Facebook se paise kaise kamaye 2023 इस तरह का सवाल बहुत से लोगों के मन में रहता है और उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं मिल पता है तो चिंता न करें | 


आज का लेख किसी विशेष पर है यहाँ आपको फेसबुक से पैसे कमाने के नए तरीके जाने को मिलेंगे , जिस की मदद से आप आज के टाइम और आने वाले कुछ टाइम मे पैसे कमाने स्टार्ट करने लगेंगे | तो बिना किसी वक़्त बर्बाद किये हुआ स्टार्ट करते हैं , सबसे पहले 2 लाइन में जानते हैं फेसबुक क्या है मुझे पता है आपको पता होगा, पर फिर भी  जीने नहीं पता वह जान सकता है !

फेसबुक क्या है ? Facebook kya hai in hindi


फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस की मदद से आप अपने मिलो दूर बैठे फ्रेंड से भी बातचीत कर सकते हैं वो भी मुक्त में , फेसबुक अपने उपयोगकर्ता को फेसबुक पर personal प्रोफाइल क्रिएट करने का विकल्प बिलकुल फ्री देता है जिसे खोलने के लिए मोबाइल  नंबर और इंटरनेट की आवश्यकता होती है |

I hope आप को अच्छे से समझ आ गया होगा फेसबुक क्या होता है अब जानते हैं कि आखिर हम सच में फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं तो इसका आंसर है


 हाँ , कमा सकते हैं trust me, मैं झूठ नहीं बोल रहा निचे जान सकते हो फेसबुक से पैसे कमाने के आसान तरीके.

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2022 -



यहाँ मैं सब को फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके , फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए सब जानकारी देने वाला हूँ वो भी बिलकुल सरल भाषा में , उससे पहले अगर आप गाओं से बिलोंग करते हैं तो आप के लिए जाना बहुत जरुरी है की गाओं में पैसे कैसे कमाए -

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए -


अब बात आती है की फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए ( facebook group se paise kaise kamaye ) तो मैं आपको बता दूँ इसके लिए आपको फेसबुक पर एक ग्रुप बनाना होता है जिसमें सदस्य को जोड़ना होता है | फेसबुक ग्रुप से पैसे तभी काम आप आओगे जब आपकी ग्रुप पैर लगभग 10000 से लेकर 20000 तक मेंबर होंगे


और उससे भी बड़ी बात ग्रुप में सभी मेंबर सक्रिय होने चाहिए | मेंबर को ज्यादा से ज्यादा एंगेज रखना चाहिए.


ज्यादा इंगगे करने के लिए मेंबर को फनी मेमेस , सवाल और जवाब करते रहना चाहिए जिसे मेंबर ग्रुप को ज्यादा valve देने लगे |


product sell , sponsorship , affiliate marketing आदि सभी fb group से पैसे कमाने के तरीके है.


फेसबुक page से पैसे कमाए -


यहाँ मैं आपको फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए ? इस बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ चलिये जानते हैं कौन से बो तरीके -

Facebook watch से -


दोस्तों यूट्यूब की तरफ फेसबुक पर फेसबुक वाच लांच किया गया था इसमें पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक वाच की कुछ शर्तें को मन पडेगा |


जैसे की आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए , आपके फेसबुक पेज पर 10,000 like या फिर फोल्लोवेर्स होने चाहिए , 3 मिनट से ज्यादा वीडियो नहीं होने चहिए , पिछले 60 दिन से अब तक 30 हज़ार व्यूज होने चाहिए


यह कुछ शर्त है फेसबुक watch से पैसे कमाने के लिए, यूट्यूब की तरह ही अब फेसबुक वाच से पैसे कमा सकते है

फेसबुक पेज बेचकर -


फेसबुक page से पैसे कैसे कमाए , फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपके पास ज्यादा से ज्यादा like किया हुआ page होना चाहिए जिसमे सभी सक्रिय हो.


कोशिश करें पेज में एक लाख से ज्यादा लाइक हो जिसके पेज को बेचने में और खरीदने वाले को कोई प्रॉब्लम न हो.1 लाख पेज लाइक पर लगभग 20,000 से 30,000 तक sell हो जाते है


स्पॉन्सरशिप के ज़रिये -


स्पॉन्सरशिप एक बहुत बढ़िया तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का यदि आपके फेसबुक पेज पर 10,000 से लेकर 1lakh तक लाइक्स है तो आप फेसबुक पेज पर स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हैं


बड़े बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए इन्हीं तरह के फेसबुक पेचिश का इस्तेमाल करते हैं जिस में 10,000 से लेकर 1lakh तक एक्टिव मेंबर हो, और स्पॉन्सर पोस्ट करने के बदले में बड़े-बड़े ब्रांड आपको मुंह मांगा पैसा देती है


ध्यान रखें - फेसबुक पेज से ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में कुछ उल्टा सीधा पेज पर ना डालें


Facebook account को बेचकर -


अगर आपका फेसबुक अकाउंट बहुत पुराना है तो आप अपना फेसबुक अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं |


अब आपके मन में एक sawal होगा कि हमारा अकाउंट कौन खरीदेगा ? तो मे आपको बता दू इन्हें ज्यादातर दूसरे marketers खरीदते हैं क्यूंकि फेसबुक पुराने अकाउंट को ज्यादा पसंद करना है |


और उससे भी बड़ी बात अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर अच्छी फैन फॉलोइंग है तो बहुत अच्छे दाम में अपना एकाउंट बेच सकते हैं. और फेसबुक से पैसा कमा start कर सकते है.


कैसे शार्ट लिंक सर्विस से पैसा कमाए -


शॉर्टलिंक एक बहुत अच्छा तरीका है अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के आसान तरीके ढूंढ रहे हैं तो शॉर्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर फेसबुक पर फोटो ,आर्टिकल शेयर होते हैं जिन्हे उपयोगकर्ता द्बारा बहुत पसंद किया जाता है


अगर आप आर्टिकल share करने के साथ साथ आर्टिकल के लिंक को लिंक शॉर्टर वेबसाइट की मदद शार्ट करके शेयर करते है तो इससे अच्छे पैसे कमा सकते है |


ज्यादा पैसे कमाने के लिए ज्यादातर न्यूज़ आर्टिकल्स , मेमेस , टेक्नोलॉजी आर्टिकल पर लिंक शार्ट जरूर करे.


फेसबुक से website पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमाए -


जी है, फेसबुक एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमा सकते है 


अगर आप एक ब्लॉगर है तो आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर करने से दो काम आपको हो जाते है पहले तो वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है जिसे adsense की मदद से ज्यादा कमाई होने लगते है.


दूसरा वेबसाइट का फ्री प्रमोशन भी हो जाता है जिसे सब को वेबसाइट के बारे में पता लगता है और ज्यादा ट्रैफिक आने के चांस बनते हैं जिसे ज्यादा पैसे कमा सकते हो.


प्रोडक्ट को बेचकर -


खुद के बिज़नेस को बढ़ने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो बहुत काम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमाने लगोगे.


Product की बिक्री को बढ़ने के लिए make on offer यह marketplace का इस्तेमाल करें. 


इसके साथ यदि कोई एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया है तो बहुत अच्छी बात है इनमे affiliate link का भी यूज़ कर सकते हैं. और ज्यादा कमीशन पाने के लिए अमेज़न, फ्लिपकार्ट , स्नैपडील, मीशो, आदि इन् एफिलिएट वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.

PPD program शामिल होकर -


PPD मैं शामिल होने के लिए PPD को ज्वाइन करना पड़ता है जिसके किसी भी प्रोडक्ट को डाउनलोड करवाना होता है क्युकी PPD पर डाउनलोड करवाने के पैसे मिलते है जिसने ज्यादा डाउनलोड और व्यू उतने ज्यादा पैसे मिलते है


PPD को pay per download से भी जानते है और ppd इसकी शॉर्ट फॉर्म है इस पर ज्यादा डाउनलोड करवाने के लिए फोल्लोवेर्स और व्यू बहुत निर्भर करते है.


क्यूंकि जितने ज्यादा fb पर फोल्लोवेर्स होंगे उतने की चांस होंगे ppd से ज्यादा पैसा कमाने के.


Facebook ads से पैसे कमाए -


फेसबुक एड्स की बहुत अच्छा तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का. क्यूंकि अगर आपको किसी प्रोडक्ट जैसे की मोबाइल , कपडे , गैजेट , यह फिर क्यों भी बेचना चाहते है तो फेसबुक अड्स का इस्तेमाल कर सकते है


जिसे प्रोडक्ट के बारे में लोगो को ज्यादा से ज्यादा पता लगे  जिसे प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा होने लगती है | जिसे आप पैसे कमाने start करने लगते हो.


Refer & earn करके -


यह तरीका भी बहुत अच्छा है पैसे कमाने का , जैसे की आपको पता होगा की refer & earn क्या होता है ? Right , जिन्हें नहीं पता में बताता हूँ 


Basically refer & earn किसी एप्लीकेशन यह फिर कोई और चीज़ का लिंक किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करते है तोह उसे शेयर करने के पैसे मिलते है.


जितने ज्यादा रेफेर & ीर्ण करोगे तो पैसे कमाने के चांस बनेंगे.


PPV में शामिल होकर -


PPV भी फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका ( facebook se paise kamane ka tarika ) है यहाँ अब व्यू के पैसे मिलते है जानि की जितने ज्यादा व्यू उतनी ज्यादा कमाई.


पीपीवी पर कमाई करने से पहले इस प्रोग्राम में ज्वाइन होना होता है और वीडियो को फेसबुक पर शेयर करना होता है पीपीवी प्रोग्राम में पैसे कमाने के लिए vidinterset  का सहारा ले और फेसबुक पर शेयर करें.


App बनाकर फेसबुक से पैसा कमाए
 -

अप्प बनाकर फेसबुक से पैसा भी कमाया जाता सकता है यदि आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और सॉफ्टवेयर का ज्ञान है और कोई भी और किसी भी तरह का app develop करने की क्षमता रखते हैं.


तो आप पैसे कमा सकते है अब बात आती है कैसे कमाए ? एप्प को गूगल प्लेस्टोरे में पब्लिश हो जाने के बाद फेसबुक अड्स को एप्लीकेशन में चला कर पैसे कमा सकते है |

इसे भी पढ़े :- 

Jio phone next से पैसे कैसे कमाए जानिए आसान तरीके


निष्कर्ष : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? फेसबुक से पैसे कमाने के नए तरीका -


वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बहुत है.पर इस आर्टिकल में मैंने आसान तरीके शेयर किये है फेसबुक से पैसे कमाने के लिए ज्यादा likes & followers का होना बहुत जरूरी है पैसे कमाने के लिए.


क्युकी सभी काम ज्यादा पेज लाइक और फोल्लोवेर वालो के लिए करना बहुत आसान है अगर आपके फोल्लोवेर कम है तो उसे बढ़ने में ध्यान दीजिए.मुझे उम्मीद है आपको facebook se paise kaise kamaye तरीको को जानकर खुश मिली होगी अब आपकी सवाल और मेरे जवाब !


FAQ : सवाल और जवाब 


Q.फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? जल्दी से ?


Ans. जैसे की आपको इस आर्टिकल में बताया कि फेसबुक पर बहुत से तरीके है पैसे कमाने के. पर अभी तक कोई भी ऐसा तरीका नहीं आया जिसे fb से जल्दी पैसा कमाया जाये. 


एक कहावत तो सुनी होगी जल्दी का काम शैतान का होता है इसलिए कोई भी business success होने में टाइम लगता है |

Q. फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए?

Ans. Facebook watch और पेज की मदद से वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हो.


जिसमे 3 मिनट्स से ज्यादा वीडियो नहीं होने चाहिए और last 2 मंथ में 30,000 व्यू आने चाहिए इसके बाद की वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है.


Q. क्या फेसबुक अपनी जेब से पैसे देता है ?


Ans. जी हा ,  जैसे की facebook page, group , facebook ads , facebook watch आदि इन सब से पैसे कमाने के लिए फेसबुक खुद अपनी जेब से पैसे देता है


Q. फेसबुक क्या नया नाम हैं ?


Ans. फेसबुक का नया नाम meta है


Q.फेसबुक कमाई कैसे करता है ?


Ans. फेसबुक किसी भी प्रोडक्ट की अड्स देखने के लिए फेसबुक अड्स का इस्तेमाल करता है और यही तरीका है फेसबुक का पैसे कामने का.


आर्टिकल को read करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !


Stay home , stay safe 


Next Post Previous Post
No Comment