TM full form in hindi ? TM और R का अर्थ क्या होता है

क्या कभी आपने अपने घर या दुकान में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय TM और R का आइकन देखा है अगर हां , तो क्या आपको पता है TM और R का मतलब क्या होता है हिंदी में , TM का full form क्या होती है Hindi और english में , और TM और R होता क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है अगर इस सब सवालों के जवाब आपको जाने है तो यह ब्लॉग पोस्ट आपकी पूरी मदद करने वाला है|


दोस्तों यदि आप किसी भी कंपनी यह बिजनेस को शुरू करते हैं तो बिज़नेस और कंपनी के लिए सब से पहले एक अगल और यूनिक लोगो क्रिएट करना होता है जिसे बाद में logo की सुरक्षा के लिए TM और R में अप्लाई करना होता है यानि की registration करना होता है रजिस्ट्रेशन करने का सब से अच्छा फायदा यह है
 कि कोई भी दूसरी कंपनी आपकी कंपनी का लोगो चुरा नहीं सकती. अगर फिर भी दूसरी कंपनी आपके लोगों को चुराती है तो आप TM और R की मदद से उन्हें कॉपीराइट क्लेम डाल सकते हो.

TM full form in hindi ? टीएम का फुल फॉर्म हिंदी में - 


TM ka full form “ Trade Mark ” होता है और इसे हिंदी में फुल फॉर्म ट्रेड मार्क और इसका मतलब व्यापार चिह्न होता है वैसे इसके और भी बहुत TM के मतलब और फुल फॉर्म है जैसे कि instagram और whatsapp chat , medical , construction और engineering में इसके अगल meaning हिंदी में है जिनके बारे में नीचे बताया है

TM full form in Instagram और whatsapp chat in hindi - 


सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी टीएम का इस्तेमाल होता है जैसे की Instagram और whatsapp chat मे TM को Text message कहते है और हिंदी में पाठ संदेश कहते है

(TM ) Trademark mark क्या होता है हिंदी में - 

 
व्यापार चिह्न ( TM ) के तरह से किसी भी कंपनी के लोगो पर किया जाता है क्योंकि किसी अन्य कंपनी और सबको पता लग जाता है कि यह कंपनी ट्रेडमार्क में रजिस्टर हो चुकी है 
ट्रेडमार्क करवाना जरूरी क्यों है ??

TM करवाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके logo का किसी भी तरह का मिस यूज ना कर पाए, अगर फिर भी मिस यूज करता है तो ट्रक मार्ग की मदद से आप उस पर claim डाल सकते हैं.

अगर आपने अपनी कंपनी के logo का ट्रेडमार्क नहीं करवाया है तो जान ले कैसे करवाया जाता है TM करवाने के लिए सब से पहले आपको अपने ओरिजिनल नेम और कंपनी का ओरिजिनल लोगो रजिस्टर करवाना होता है|

रजिस्टर होने में कम से कम 1 से 2 साल लग जाता है पर इस बीच अपनी कंपनी के लोगों ( logo ) पर TM लिखने की परमिशन मिल जाती है और एक और 2 साल के बाद रजिस्टर होने के बाद R का लोगो भी लग जाता है मुझे उम्मीद है आपको TM और R का मतलब क्या होता है हिंदी में यह जानकार खुशी हुई होगी

पैसे कैसे कमाए (How to make money online free ) pro tips & Tricks.

Free और आसान तरीके से Paise kaise kamaye जाते है. जाने के लिए Paise kaise kamaye online & Offline यहाँ 🙂 Click करे.

यहाँ कुछ बेस्ट platform आपके लिए शेयर किये है जिनकी मदद से सिर्फ 3 महीने में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. देरी ना करें आज ही सीखे कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए 🙂

FAQ : TM full form in hindi से संबंधित


यहाँ कुछ सवाल और जवाब के बारे में बताया है जो अक्सर Tm फुल फॉर्म इन हिंदी से रिलेटेड किये जाते है जैसे की 

Full form of TM in hindi - 

Ans - full form of TM “ Trademark ” होता है

TM full form in medical in hindi -

TM का फुल फॉर्म मेडिकल मे Transverse myelitis और हिंदी में अनुप्रस्थ सुषुंना की सूजन हो 
ता है 

TM full form in engeneering और construction in hindi ? 

TM full form “ Transmit mixer " इंग्लिश में और हिंदी में ट्रांसमिट मिक्सर कहते है.

निष्कर्ष - TM और R का अर्थ क्या होता है हिंदी में 


ब्लॉग पोस्ट में मैंने टीएम और आर का मतलब बताया है और साथ में full form of TM in hindi के बारे में पूरी जानकारी बताया है पोस्ट में जानकारी अच्छे लगे हो तोह इसके शेयर करना न भूले.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url