Telegram क्या है ? टेलीग्राम कैसे यूज़ करें ? जानिए टेलीग्राम की पूरी जानकारी 2024 ( नया तरीका )

आज के टाइम में कोई ही ऐसा व्यक्ति होगा जिसको नही पता की telegram क्या है ? और telegram कैसे use करते है पता भी कैसे होगा दोस्तों क्यूंकि ज्यादातर लोग व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते हैं 

अगर आपको जाना है कि टेलीग्राम अप्प क्या होता है तो इस विषय को ध्यान से पढ़े | दोस्तों टेलीग्राम , व्हात्सप्प का अल्टरनेटिव है व्हात्सप्प की तरह ही अपने दोस्तों और परिवार से टेलीग्राम की मदद से बात कर सकते है 

व्हात्सप्प की तुलना  में टेलीग्राम में ज्यादा फीचर है पर फिर भी ज्यादातर लोग व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं आखिर क्यों ? इनि सब सवालों का जवाब इस लेख में  मिलेगा सब से पहले जाते है की

Telegram क्या है ? What is telegram in hindi


Telegram एक फ्री और open source , cloud बेस्ड सॉफ्टवेयर है जिसमे व्हात्सप्प की तरह हम फोटो , वीडियो , वीडियो कॉल्स सब use कर सकते है 

इसके मदद से अपने दोस्तों और परिवार से बिलकुल फ्री में ऑनलाइन चैट का आनंद उठा सकते हैं ठीक जिस तरह हम फेसबुक और इंस्टॉग्राम चैट  , व्हात्सप्प चैट से आनंद उठाते हैं टेलीग्राम को एक तरह से व्हात्सप्प का दूसरा विकल्प भी कह सकते हैं

Telegram kya hai , telegram kya hota hai , telegram ki puri jankari hindi mein

Telegram kya hota hai - 


टेलीग्राम एक तरह से व्हाट्सप्प अल्टरनेटिव है जिसके प्लेस्टोरे में 500 मिलियन प्लस डाउनलोड है किसी मदद से हम ग्रुप , चैनल  फ्री में क्रिएट कर सकते है  यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जैसे की टेलीग्राम pc , एंड्राइड मोबाइल और साथ में ios मोबाइल्स .

इसका इस्तेमाल करना बहुत easy है और साथ में अपने  कॉम्पिटीटर की तुला में एक अच्छी सेफ्टी और सिक्योर महसूस करवाता है

इस्की सब से अच्छी बाद यह है कि टेलीग्राम अपना डेटा मोबाइल और pc में स्टोर न करने के बजाये , अपने सर्वर में स्टोर करता है 

टेलीग्राम को सब से पहले ios यूजर के लिए 14 अगस्त 2013 और एंड्राइड यूजर के लिए 20 अक्टूबर 2013 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था | अगर आपको टेलीग्राम क्या होता है और telegram app information in hindi की जानकारी अच्छे से समझ आ गई हो |  तो आगे इसे भी अच्छे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे | चलिए अब बात करते हैं टेलीग्राम को किसने बनाया था  ?

History of telegram in hindi ? टेलीग्राम का इतिहास हिंदी में - 


टेलीग्राम की शुरुआत रूस में रहने वाले दो भाइयों ने की थी जिन का नाम निकोलाई और पावेल ( Nikolai and Pavel ) था |

निकोलाइ और पावेल ने साल 2013 को टेलीग्राम को launch किया था | चाहिए इसे थोड़ा और गहरी से समझते हैं nikolia जिसका पूरा नाम nikolia durov है इन्होने mtproto प्रोटोकॉल को बनाएं जो एक तरह से messenger का बेसिस है 


वहीँ दूसरी और उनके भाई जिनका नाम पवेल था उन्होंने डिजिटल फोर्ट्रेस फंड से बहुत बड़ा योगदान दिया था | 

आपके सोच रहे होगे कि टेलीग्राम का उद्देश्य क्या है ? तो आपकी जानकारी के आपको बता दू की इनका कहना है कि टेलीग्राम का उद्देश्य किसी भी तरह से प्रॉफिट बनाना नहीं है यह एक तरह से non -profit organization के तरह बनाया है

Telegram किस देश की कंपनी है - 


अब जानने  है की telegram kis desh ki company hai , टेलीग्राम कहा की कंपनी है  यह telegram का headquarters कहा है क्या टेलीग्राम इंडिया का है इस तरह के सवाल के बारे में डिस्कशन करेंगे 


कुछ समय पहले जब व्हात्सप्प की प्राइवेसी को ले कर बबाल चल रहा था | ठीक  उस समय व्हाट्सप्प पर टेलीग्राम को लेकर बहुत ज्यादा मैसेज फारवर्ड किए जा रहे थे 


मैसेज के अनुसार लोग तक एक तरह से फेक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा था की टेलीग्राम एक इंडियन एप्लीकेशन है | पर आपको बता दे की यह किसी भी तरह से इंडियन ऍप नही है और न ही चीन का ऍप है यह सब व्हात्सप्प को डुबाने के लिए किया जा रहा था 


इस्का कार्यालय dubai मे मौजूद है इस्को uae के डेवलपर ने बनाया है कुछ समय पहले इसका ऑफिस Russia में भी उपलब्ध था पर कुछ रूस की It policy में बदलाव होने के कारण टेलीग्राम की टीम को रूस शोड कर जाना पड़ा | जिसके बाद उन्होंने लंदन , सिंगापुर और बर्लिन में भी  ऑफिस बनाया , पर रूल के करने ऑफिस को चेंज करना पड़ा था 


और अगर आप अभी भी यह सोच रहे है की telegram मलिक कौन है ? और टेलीग्राम का ceo कौन है तो में आपको बता देता हू इसके मालिक nikolia durov और Pavel durov है और विकिपीडिया के अनुसार टेलीग्राम के ceo “Pavel durov” है 

Telegram डाउनलोड कैसे करें ? - 


अगर आपको भी टेलीग्राम को इनस्टॉल करना है तो पहले जान ले कि टेलीग्राम कौन कौन से डिवाइस में उपलब्ध है android , ios , window इन सब ऑपरेटिंग सिस्टम में टेलीग्राम उपलब्ध है

Android : अब बात करते हैं टेलीग्राम को एंड्राइड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें ? डाउनलोड करना बहुत आसान है टेलीग्राम बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है यहाँ से आप सेफ  तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं

iOS :- ios मोबाइल में एप्प स्टोर की मदद से टेलीग्राम को बहुत ही easily मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है 

Window : window , linux और mac पर भी टेलीग्राम की ओफ्फिकल वेबसाइट पर जा कर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे सकते है 

टेलीग्राम कैसे यूज़ करें ? Telegram kaise use karen - 


डाउनलोड हो जाने के बाद अब नेक्स्ट स्टेप आता है कि टेलीग्राम का उपयोग कैसे करें ? दोस्तों निचे कुछ पॉइंट्स बताये है जिन्हें फॉलो करके जान सकते है कि टेलीग्राम का इस्तेमाल कैसे करते है :- 

  • टेलीग्राम को ओपन करना है 
  • Country को सेलेक्ट करें आप जिस भी कंट्री से है , में इंडिया से हूं |  इसलिए में इंडिया सेलेक्ट कर रहा हु 
  • 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखे जिस मे otp आएगा 
  • जिसको ऐड करके done पर क्लिक करें
  • फाइनल स्टेप में अपना नाम लिख कर click करदे | इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा अपने जाना कि टेलीग्राम का अकाउंट कैसे बनाये अब जाते है कि टेलीग्राम चैनल क्या होता है ? 

Telegram चैनल क्या है ? 


टेलीग्राम के 500 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है इसको यूजर करने का सब से ज्यादा motive टेलीग्राम चैनल का है | 

टेलीग्राम को सब से ज्यादा मूवी डाउनलोड , गेम डाउनलोड , न्यूज़ , इन सब उपोग के लिए यूज़ किया जाता है टेलीग्राम में व्हात्सप्प की तरह ग्रुप होता है पर व्हात्सप्प में मेंबर इतने ज्यादा जोड़ें नहीं जाते पर टेलीग्राम में कोई लिमिटेड़ नहीं है आप जितने मर्जी मेंबर ऐड कर सकते हैं


जिस  तरह एक यूट्यूब चैनल होता है उसी तरह ही टेलीग्राम चैनल होता है टेलीग्राम पर कुछ भी पोस्ट करने के हक़ सिर्फ एडमिन के पास होता है टेलीग्राम को यूज़ करने  के बहुत से फायदा है चलिए जाते है वह कोनसे फायदे है 

टेलीग्राम use करने के फायदे -


  • इसकी मदद से अपने आईडिया किसी दूसरे दूसरे तक शेयर कर सकते हैं
  • पढ़ाई के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है
  • यह एप्प बिलकुल ऐड फ्री है जानिकी टेलीग्राम एक non profit organization है 
  • इसके मदद से 1 gb की फाइल को बहुत ही आसानी से भेज और हासिल कर सकते हैं
  • टेलीग्राम में सीक्रेट चैट का फ़ीचर्स बिलकुल फ्री में दिया गया है 
  • डिजिटल मार्केटिंग , ब्लॉगर, यूट्यूब 


टेलीग्राम channel कितने प्रकार के होते है - 


चैनल बनने से पहले आपको जाने चाहिए की telegram kitne parkar ke hote hai ? दोस्तों टेलीग्राम दो parkar के channel होता है जैसे की private or public

दोनों ही चैनल बिलकुल फ्री में बना सकते है दोनों में ज्यादा अंदर नहीं है फिर भी एक बार जाने लेते है की telegram public channel क्या होता है ? और telegram private channel क्या होता है ? मुझे उम्मीद है की यह जाने के बाद आपको अच्छे से telegram की पुरी जानकारी हिंदी मे मिल जाएगी 

Telegram private channel kya hai - 


टेलीग्राम private चैनल का प्रयोग ज्यादा कर बो लोग उसे करते है जो एक तरह से अपना ग्रुप को प्राइवेट रखना चाहते हैं |

प्राइवेट चैनल में कुछ ही लोगो को ऐड कर सकते है प्राइवेट चैनल कभी भी टेलीग्राम सर्च में नहीं आता है जानि की अगर कोई तीसरा व्यक्ति आपके ग्रुप को सर्च करता है उसे आप का ग्रुप नहीं दिखेगा | 

आप सोच रहे होगे फिर टेलीग्राम प्राइवेट चैनल में दोस्तों को कैसे ऐड करें ? तो आपको बता दू अगर किसी को भी ऐड करना है उसके लिए उस व्यक्ति को हो प्राइवेट चैनल का इनविटेशन लिंक भेजना होगा |

Telegram public channel kya hai - 


टेलीग्राम पब्लिक चैनल और प्राइवेट चैनल same है पर थोड़ा बहुत अलग है चलिए जानते हैं क्या क्या अलग है इसमें आपका चैनल सब को दिखेगा | अगर चैनल को  कोई सर्च करता है उसे चैनल दिखेगा


कोई भी आसानी से चैनल को ज्वाइन कर सकता है और चैनल में सब एक्टिविटीज को देख सकता है 

टेलीग्राम चैनल की विशेषताएं ? Features of telegram channel -


टेलीग्राम चैनल के बहुत सारे फीचर है जिन में कुछ चुनिंदा पिक्चर के बारे में हम निचे जानेंगे :

Unlimited member ( असीमित सदस्य ) -

टेलीग्राम के पब्लिक चैनल की सबसे बड़े फायदे की बात करें तो वह है लिमिटिड मेंबर | जी है ,  अब किसी को भी पब्लिक चैनल में इन्विते कर सकते हैं पब्लिक चैनल मैं किसी भी तरह की रोक टोक नहीं होती | इसमें जितने चाहो उतने मेंबर ऐड कर सकते हैं


Edit sent message :

सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम इन सब में  किसी भी मैसेज को एडिट कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार टेली ग्राम channel में भी मैसेज एडिट कर सकते है

मतलब की अगर आपको लगता है आपके सेंड किये गए मैसेज मैं किसी भी तरह की गलती है तो आप बिलकुल आसानी से उसे एडिट कर सकते हैं और साथ में डिलीट भी कर सकते हैं जिससे सामने वाले को मैसेज इनविजिबल दिखेगा ठीक इंस्टाग्राम की तरह |


Share large files :

इस की मदद से 1.5 gb तक फाइल सेंड कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं और साथ में वीडियो ,फ़ाइल , सांग सब टेलीग्राम चैनल में शेयर कर सकते हैं


Pinned message :

टेलीग्राम का यह पिक्चर काफी अच्छा है | मन लीजिये अपने टेलीग्राम चैनल में एक मैसेज किया और आप चाहते हैं कि वह मैसेज सबसे ऊपर देखें तो उसके लिए pinned का यूज़ कर सकते हैं यह ठीक उसी तरह है जैसे यूट्यूब कमेंट में comment को पिन किया जाता है

अब तक आपने जानना कि  टेलीग्राम चैनल क्या है ? चैनल के बारे में भी जान लिया अब जानते हैं टेलीग्राम ग्रुप क्या है और टेलीग्राम ग्रुप कितने तरह के होते है ?

Telegram group kya hai ? 


टेलीग्राम ग्रुप एक तरफ से व्हाट्सएप  group की तरह ही होता है  टेलीग्राम ग्रुप बहुत बढ़िया टूल है communities बिल्ड करने के लिए , यह आप किसी से भी बातचीत कर सकते हैं जाने की communicate कर सकते है |

टेलीग्राम ग्रुप में 1.5 लाख से भी ज्यादा मेंबर जोड़े जा सकते हैं इनका ज्यादा कर इस्तेमाल फ्रेंड ग्रुप,  फॅमिली ग्रुप   के लिए किया जाता है जहाँ आप बिलकुल मुफ़्त में एक दूसरे से चैट कर सकते हैं और फोटो , वीडियो ,  भेज सकते है

व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में क्या फर्क है ? दोनों में ज्यादा अन्तर तो नहीं है, हैं लेकिन कह सकते हैं थोड़ा बहुत अंतर है जैसे की व्हाट्सप्प ग्रुप में लिमिटेड मेंबर ही ऐड कर सकते हैं और दूसरी और टेलीग्राम ग्रुप में 2 लाख तक मेंबर ऐड किया जा सकते है 


Telegram group kitne parkar ke hote hai - 


टेलीग्राम दो तरह की ग्रुप प्रदान करता है जैसे की :-

  1. Basic group 
  2. Supergroup

Basic group : - बेसिक ग्रुप का अर्थ होता है जानि की इन ग्रुप में सिर्फ 100 से 200 सदस्य को ऐड कर सकते हैं
अगर बेसिक ग्रुप में लिमिट से चाहता सदस्य को ऐड किया तो वह ऐड नहीं हो पाएंगे


Supergroup : - सुपरग्रोप का अर्थ होता है जानि की बेसिक ग्रुप में यहाँ आपको 200 तक member ऐड करने की लिमिट होती है पर सुपर ग्रुप मैं ऐसा नहीं है यहाँ  200 से लेकर 2 लाख तक सदस्य ऐड कर सकते हैं ग्रुप में , पैर आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ इस तरह के ग्रुप को ज्यादातर बड़ी कम्युनिटीज  ही use करती हैं | और साथ में सुपर ग्रुप में इसे प्राइवेट और पब्लिक भी कर सकते हैं 

Feature of telegram group in hindi ? टेलीग्राम ग्रुप की विशेषता - 

टेलीग्राम ग्रुप के ऐसे तो बहुत सारी विशेषताएं है पर हम कुछ फीचर को एक्सप्लेन करेंगे :- 

Reply :- अगर अपने डिस्कॉर्ड यूज़ किया है तोह आपको पता होगा की हम किसी भी मेंबर को रिप्लाई कर सकते है अगर उसे नहीं किया है तोह कोई बात नहीं | 

टेलीग्राम ग्रुप में अगर किसी को रिप्लाई करना है तो सिर्फ लेफ्ट साइड स्वाइप करना है और मैसेज लिख कर सेंड कर देना है 


Pinned message :- यह ऑप्शन टेलीग्राम के हर जगह में मिलेगा जैसे कि टेलीग्राम चैनल में , जिस तरह हम टेलीग्राम चैनल में किसी भी मैसेज को टॉप में दिखने के लिए मैसेज को pinned करते थे | ठीक उसी तरह टेलीग्राम ग्रुप में भी कर सकते है .

Telegram use करना कितना सुरक्षित है - 


अगर हम बात करें टेलीग्राम की सिक्योरिटी की , तो टेलीग्राम अपने competitor की तुला में एक अच्छी सिक्योरिटी फीचर प्रदान करता है यह एक सिक्योरिटी मैसेंजर एप्प है इसके सिक्योरिटी फीचर जैसे 
Password lock , protocol , secret chat , self destructing accounts और end to end encryptuon यह सब टेलीग्राम के सिक्योरिटी फीचर है 

features of telegram in hindi ? टेलीग्राम की विशेषताएं हिंदी में - 


टेलीग्राम की विशेषता की बात करें तो इसमें बहुत सारे अच्छे फीचर है जिसे आप यूज़ कर सकते है चलिए जानते है टेलीग्राम के फीचर क्या है :- 

Dark mode ( डार्क मोड)

टेलीग्राम के पहले फीचर की बात करें तो वह डार्क मोड है जी है , डार्क मोड का इस्तेमाल अब आप टेलीग्राम में भी यूज़ कर सकते है

एक से ज्यादा नंबर ऐड कर सकते है :- 

यह फीचर बहुत बढ़िया है अगर आपको किसी भी कारण से अपना मोबाइल नंबर चेंज करना है | तो इस फीचर की मदद से बहुत ही आसानी से चेंज कर सकते है .

एक से ज्यादा प्रोफाइल रख सकते है :

इसकी मदद से टेलीग्राम प्रोफाइल पर एक से अधिक प्रोफाइल उप्लोडेड कर कर सकते है और जितने चाहो उतनी प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते है |

Secret chat :- यह फीचर भी बहुत बढ़िया है इसके मदद से आप एक प्राइवेट ग्रुप बना कर यह फिर नार्मल ग्रुप बना कर सीक्रेट चैट का इस्तमाल कर सकते है जैसे जैसे चैट करना स्टार्ट करोगे वैसे चैट डिलीट होने स्टार्ट हो जाएगी
इसकी सबसे अच्छी बात यह कि टेलीग्राम सीक्रेट चैट को अपने server में स्टोर नहीं करता |

Telegram bots ( टेलीग्राम बॉट)

टेलीग्राम बोट्स भी बहुत अच्छा फीचर है | अगर आप किसी भी बिज़नेस और रन करने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे है तो टेलीग्राम बोट्स अपने बहुत काम आएगा |

और भी बहुत फीचर है पर कुछ अच्छे फीचर आपके साथ शेयर किये है 

व्हात्सप्प और टेलीग्राम में क्या अन्तर है


जैसे कि सबको पता है टेलीग्राम, व्हात्सप्प का अल्टरनेटिव है, पर फिर भी ज्यादातर लोग व्हाट्सप्प को यूज़ कर रहे हैं आखिर क्यों , चली जानते हैं व्हात्सप्प और टेलीग्राम में क्या अंतर है हिंदी में 

Group & channel :- 

Whatsapp में भी ग्रुप बनाने की सुविधा है व्हात्सप्प में मैक्सिमम 1 - 256 member को ग्रुप में ऐड कर सकते है और वाही दूसरी और टेलीग्राम की बात करें , टेलीग्राम , व्हात्सप्प से ज्यादा मेंबर ऐड करने में सक्षम है 


टेलीग्राम में 2 लाख तक member ऐड कर सकते है जो व्हात्सप्प से बहुत ज्यादा है ब्रॉडकास्ट मैसेज सेंड करने के लिए broadcast मैसेज सेंड करने के लिए टेलीग्राम चैनल बनाना होता है यो बहुत आसान है जैसे कि ऊपर बताया है telegram channel क्या होता है और साथ में टेलीग्राम की पूरी जानकारी हिंदी में 


Cloud - based messager :


Whatsapp यूजर का कोई भी डाटा अपने पास खुद स्टोर नहीं करता , व्हात्सप्प अलग अलग तरह के क्लाउड फीचर को यूज़ करके यूजर को डेटा बैकअप feature प्रदान करता है

Telegram एक तरह का cloud based messager app है इसके मदद से आप अपना टेलीग्राम अकाउंट को किसी भी डिवाइस में एक्सेस कर सकते है और साथ में जरूरत होने पर क्लाउड में स्टोर भी कर सकते है


निष्कर्ष : टेलीग्राम क्या होता है ? टेलीग्राम का इस्तेमाल कैसे करें 


फ्रेंड्स आज के आर्टिकल में हमने जाना की telegram kya hai ? What is telegram in hindi और साथ में टेलीग्राम की पूरी जानकारी हिंदी में  समझने की कोशिश की.

मुझे उम्मीद है है की आपको telegram in hindi की जानकारी पढ़ कर ख़ुशी हो रही होगी , अगर आपको meaning of telegram in hindi अच्छी लगी हो , तो कमेंट करना न भूले और साथ में अपने दोस्तों को भी telegram के बारे में बताएं और आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद

Next Post Previous Post
No Comment