गांव में पैसे कैसे कमाए 2024 ? Gav me paise kaise kamaye

गांव में बहुत से ऐसे मेरे भाई - बहन है जिन्हे पैसे कमाने से सम्बंधित बहुत परेशानी आते है और वह इंटरनेट और लोगो से “गांव में पैसे कमाने के तरीके ” ( gav me paise kamane ke tarike )
खोज रहे है पर उन्हें अभी तक गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका नहीं मिल पाया है.

तो चिंता न करें, क्यूंकि आज का लिख इसी विषय पर है यहाँ आपको गांव में पैसे कैसे कमाए ? और साथ में  गांव में पैसे कमाने के तरीके इस लिख में आपके लिए बिज़नेस ideas के रूप में शेयर किये है|

बहुत से लोगो को लगता है कि सिटी के मुकाबले गांव में पैसे कमा बहुत कठिन है हा ,में उन लोगो की बात मानता हूँ क्युकी पहले के टाइम सब काम बहुत मुश्किल होते थे| 

और ज्यादा बिज़नेस विचार भी नहीं होते थे लोगो के पास, पर आज के टाइम बहुत से व्यापार की तरकीब लोगो के पास मौजूद है और उन्ही आसान तरकीब को इस लिख में बताया है|

जिसकी मदद से गांव में रहकर भी महीना का लगभग १०,००० से ३०,००० तक पैसे कमा सकते है|

कुछ ऐसे भी तरीके इस आर्टिकल में जाने को मिलेंगे|जिसकी मदद से हर मंथ 1 लाख तक भी पैसे कमा सकते है तो चाहिए जानते है गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका -
 

गांव में पैसे कैसे कमाए | Gaon me paise kaise kamaye -


वैसे तो बहुत से गांव में पैसे कमाने के तरीके है पर हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस idea के बारे में बतायगे जिसे करके सिटी हो जा गाओं दोनों जगह पहले दिन से फायदा होने लगेगा |


Gav me paise kaise kamaye , village me paise kaise kamaye, गांव में पैसे कमाने के तरीके

हा , एक जरुरी बात कोई भी काम यह बिज़नेस करने से पहले आपको पैसो का निवेश करना होगा फिर जाकर ही गांव में पैसे कमाने का तरीका सफल होगा| तो चाहिए बिना वक़्त गवाएं जानते है|

गांव में पैसे कमाने के तरीके | gaon me paise kamane ke tarike -


गाओं में सफल होने के लिए कर सकते है यह 21 काम जानिए कौनसे है गाओं में पैसे कमाने के 21 तरीके -

जनरल स्टोर खोल कर -


जनरल  स्टोर होना बहुत जरुरी है क्यूंकि कुछ ऐसा समान होता है जो सिर्फ किराने की दूकान में ही मिलता है जैसे की दाल , तेल , अनाज, स्प्रे आदि. इस तरह का सामान हर घर में रोज़ इस्तेमाल होता है|

बहुत से गांव के लोग इस तरह के सामान को खरीदने के लिए शहर में जानते है जिसे उनका समय भी बर्बाद होता है| अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका ढूढ रहे है तो यह तरिके बहुत अच्छा है

आप एक जनरल स्टोर को खोल सकते है जिसे गाँव वालो को सिटी जाने की जरूरत न पढ़े| जिसे आपका भी फायदा और गांव वालो का भी लाभ हो.अगर अपनी जनरल स्टोर को ऑनलाइन लेना चाहते है तो digital showroom आपकी सहायता कर सकता है जाने डिजिटल शोरूम क्या है.

मिल खोल कर-

बहुत से ऐसे भी गांव (Village )है यह अभी तक गेहूं पीसने के लिए कोई भी चक्की मशीन उपलब्ध नहीं है जिसे गाँव वालो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है| क्युकी गांव के लोग ज्यादा तर घर का अट्टा खाना पसंद करता है|

इसलिए अगर आपके पास २०,००० में ५०,००० रुपया है तो जरूर एक मिल की दुकान खोलें जिसे आप अच्छे पैसे कमा सके.

कपडे का बिज़नेस-

कपडे का बिज़नेस गाव हो ,यह शहर दोनों जगह बहुत ही अच्छा चलता है यहाँ आपको , रेडीमेड सूट , लेडीज सूट , gents suit , बच्चो के सूट सब तरह के सूट मिलता है|ठीक वैसे ही गांव में कपड़ो की दुकान खोलनी है|

दुकान खोलने के लिए थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करना होगा और साथ में एक दुकान की जरूरत पढ़ेगी|अगर आप चाहते है की दुकान को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह चलिये तो मीशो आपकी मदद कर सकता है अब यह मीशो क्या है जानिये इस लिख में.

ट्रेलर की दुकान खोल कर -

दरजी का काम भी बहुत ज्यादा चलता है अगर आपको कपडे सीना आता है और बिना किसी दिक्कत के सलबार कमिज , वर्दी , कुर्ता पाजामा आदि  सीना आता है तो अपनी एक अलग से दर्जी की दुकान खोल सकते है|

दर्जी का काम करने के लिए आपके पास एक दुकान और सिलाई मशीन होने चाहिए|सिलाई मशीन 2,000 से 6,000 से बिच में मिल जाते है जो की बहुत अच्छी बात है अगर आप गाओं में पैसे कमाने के तरीके ढूढ रहे है|

Nai ki dukaan खोल कर -


Nai की दूकान भी बहुत ज्यादा चलते है हर जगह क्युकी स्मार्ट किसी नही लग्न है आज के टाइम बहुत से लोग अपना हेअरकट , बेयर कट  करने के लिए Nai की दुकान में जाते है |

अगर आपको बाल काटना आता है तो इस तरह की दूकान खोल सकते है अगर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तोह अपने नजदीकी शहर मे जाकर इस्की ट्रेनिंग ले सकते है और फिर बात में गांव में दुकान खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है 

गांव में गाडी चला कर -

जैसे की आपको पता होगा गांव में गाड़ी न के बराबार ही होती है अगर आप कभी गाँव में गए होंगे.

तो देखा होगा गाड़ी टाइम के हिसाब से आते और जाते है इसलिए अगर आपके पास गाड़ी खरीदने के पैसे है तो जरूर इस बिज़नेस आईडिया के बारे में सोचे.

नहीं, तो पहले किसी गाड़ी में काम कर के पैसे कमा सकते हो फिर बाद में अपने गाडी खरीद सकते हो.

Doctor की दुकान खोल कर -

अगर आपके पास मेडिकल सर्टिफिकेट है तो village (गांव) में मेडिकल स्टोर खोलकर अपनी और लोगो की सेवा कर सकते है| 

इसके लिए आपके पास मेडिकल लाइसेंस होना चाहिए मेडिकल शॉप खोलने के लिए,

 जिसके बाद ही आपको मेडिकल शॉप खोलने की अनुमति दी जाएगी|

सब्जी और फल की दुकान खोल कर-

भारत में बहुत से ऐसे गांव है जो शहर से बहुत दूर होते है और वह के लोगो को बहुत मुश्किल होता है किसी शहर से सब्जी और फल लेकर आना बहुत से ऐसे भी लोग है जो गांव में सब्जी की दुकान खोल कर पैसे कमा रहे है.

अगर आपको भी अपनी गाव में सब्जी और फल की मंडी खोलनी है तो यह गांव में पैसे कमाने के तरीके में से एक अच्छा तारिका है इसके लिए रेडी की जरूरत होगी जिसमे आप सब्जी रख कर बेच सके और पैसे कमा सके.

ब्यूटी पार्लर खोल कर -

गाव और सिटी यह देखो वह ब्यूटी पार्लर में लेडीज की भीड़ होती है बीड हो भी क्यों न हो लेडीज की फेवरेट जगह की ब्यूटी पार्लर है.😅

क्यूंकि लेडीज को अच्छा दिखने के लिए और शादी में तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर मे जाने पड़ता है क्युकी आज के टाइम में घर में इतनी फैसिलिटी नहीं होती जितनी पार्लर में होती है

अगर अपने ब्यूटी पार्लर का काम सीखा है तो गांव में अपना पर्सनल ब्यूटी पार्लर खोल कर पैसे कमा सकते है.

Sound service की दुकान -


साउंड सर्विस से मेरा मतलव है जैसे की गाव में कभी कोई फंक्शन होता है उसके लिए DJ की जरूरत पड़ती है अगर गांव में DJ अवेलेबल ही नहीं होंगे तो गांव वालो को Dj शहर से लाने होंगे 

जिसे उनका ज्यादा नुकसान होगा. 

इस से अच्छा आप इस बिज़नेस विचारों के बारे में सोच कर Village ( गांव ) में साउंड सर्विस खोले.

YouTube channel खोल कर -

यूट्यूब की दुनिया में बहुत से ऐसे यूटूबेर है जो गाँव में रहा कर यूट्यूब पर video उप्लोडेड करते है और महीना का 10,000 से 1 लाख तक कमा रहे है.

इसके लिए स्मार्टफोन , लैपटॉप , इंटरनेट , कैमरा की जरूरत होती है इस तरह के कामों को कोई भी व्यक्ति कर सकता है अधिक जानकारी के लिए जानिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?

टेंट हाउस का बिजनेस -

टेंट हाउस की जरूरत बहुत होते है गांव में क्यूंकि किसी भी फंक्शन में टेंट का इस्तेमाल होता ही होता है और अगर आपके पास टेंट हाउस का समान खरीदने के लिए पैसे है

तो जरुर टेंट हाउस की दुकान खोल सकते है और फंक्शन आने पर 20,000 से 60,000 तक कमा सकते है|

Snacks की दुकान खोल कर -

गांव में बहुत से लोग शाम को एक दूसरे के साथ साथ रहते है और ज्यादातर हलवाई की दुकान में शाम को बैठे हैं.

चाय , समोसा, पकोड़े और बहुत से स्नैक्स को खाते और अपने अपने घर में लेते है अगर आपको स्नैक्स बनाने की जानकारी है तो आप जरूर इस आईडिया को अपना सकते हैं

गोलगप्पे बेच कर -

गोलगप्पे किस को नहीं पसंद सब गोलगप्पे खाने के पीछे पागल हो पढ़े है यहाँ देखो वह गोलगप्पे की रेडी पर बहुत ज्यादा भीड़ दिखाई देती है.

अगर इस बिज़नेस आईडिया को फॉलो करते है तो आपको काफी फायदा होगा जिससे महीने का लगभग 10,000 तक कमा सके हो.

गोलगप्पे की रेडी चलने के लिए गोलगप्पे बनाने आने चाहिए

टूशन पढकर -

बहुत से ऐसे गांव है यहाँ बच्चों को अच्छी एजुकेशन की जानकारी नहीं मिल पर रहे है 

और सभी माता -पिता चाहते है की मेरी बच्चे को अच्छी जानकारी मिले तो इसलिए सभी माता पिता अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में डालते है और साथ में एक अच्छे टूशन में डालते है.

इसलिए यदि आप 12 th से ग्रेजुएशन तक पढ़े है तो छोटे छोटे बच्चो को टूशन पढ़ा सकते हो , महीने की फीस से पैसे कमा सकते हो , एक जरुरी बात खुद का इंस्टीटूशन खोलने से पहले आपको हर सब्जेक्ट का अच्छा ज्ञान होना चाहिए 

Water supply करके -

Phe का काम भी बहुत अच्छा है गांव में क्यूंकि अगर आपको phe में नौकरी मिल गया है तो आप मंथ का लगभग 10,000 से 20,00 तक पैसे कमा सकते हो.

गाडी रिपेयर करने वाली  दुकान खोल कर -

गाडी रिपेयर सर्विस सेंटर भी काफी अच्छा विकल्प है गांव में बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए , उसके लिए आपको कार रिपेयर कैसे करते है इस बारे में पता होना चाहिए.

उसके लिये पहले किसी कार सर्विस सेंटर में पहले काम को सिखले, फिर बिज़नेस के बारे में सोच सकते है

Mobile recharge की दुकान खोल कर-

इंटरनेट का रिचार्ज और नई स्मर्टफ़ोने खरीदने के लिए बहुत से लोग सिटी की तरफ रबाना होते है और आप इस बात का फायदा उठा सकते हैं.

एक अच्छी रिचार्ज की दुकान खोल कर , अगर आपको बिजनेस आइडिया पसंद आए तो कमेंट करना न भूलें 

Computer center खोल कर -

कंप्यूटर सीखना बहुत से स्टूडेंट और गाँव के लोगो को बहुत पसंद है स्टूडेंट को बहुत जरूरत होती है कंप्यूटर सीखना.

कंप्यूटर center खोलने के लिए पहले खुद कंप्यूटर चलाना आना चाहिए .अगर कंप्यूटर सेंटर का बिज़नेस आईडिया अच्छा लगा हो तो जरूर इसे तरय करे.

और इस आईडिया से 6 मंथ में एक स्टूडेंट से लगभग 6,000 तक कमा सकते है 

अगर आपके पास दस स्टूडेंट भी आते है तो 6 मंथ में 6,000×10= 60,000 तक पैसे कमा सकते हो.

मिल्क बेचकर -

गाय का दूध , भेंस का दूध, बकरी का दूध सब तरह का दूध बेच कर पैसे कमा सकते हो , गांव में दूध बचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्युकी गांव में हर घर में गाय, भैंस होती है 

दूध को अपनी आसपास के शहर में जाकर बेच सकते है गाय का दूध हमारे यह 1 litre - 50 , और भेंस का 1litre - 60 है आप अपने स्टेट से हिसाब से दूध का रेट रख सकते है और दूध बेच कर पैसे कमा सकते है|

FAQ - सवाल और जवाब -

1. क्या छोटे गाँव ( Village ) में रहकर पैसे कैसे कमाए जा सकता है ?

जी है , आप छोटे गाँव में रहते हो यह फिर बढे गाव में इसे कोई फर्क नहीं पड़ते, फर्क पड़ता है तो लोगो की सोच पर क्यूंकि गांव में पैसे कमाने के तरीके पर सब की अलग अलग राय है|

2.क्या गाँव में कम पढ़े लिखे महिला पैसे कमा सकते है और कैसे?  गांव में महिलाएं पैसे कैसे कमाए ?


जी है , कम पढ़े लिखे महिला भी बहुत से आसानी से पैसे कमा सकते है अगर उनके पास टाइम है तो इस तरह से काम कर से पैसे कमा सकते है जैसे की -

कम पढ़ी लिखे महिला पैसे कैसे कमाए ?

Beauty parlour खोल कर
पापड़ का बिज़नेस करके
सब्जी और फल की दुकान खोल कर
सूट की दूकान खोल कर
दरजी की दूकान खोल कर
अचार बनाने का बिज़नेस करके

4. गांव में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

ब्लॉगिंग, यूट्यूब, डेटा एंट्री, फ्रीलांसर, क्वोरा, एफिलिएट मार्केटिंग आदि इन सब काम को करने के लिए नॉलेज होना बहुत जरूरी है फिर यह पर गांव में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो.

5. गांव में सब से ज्यादा चलने वाला व्यापार कोनसे है -

गांव में सब से ज्यादा चलने वाला व्यापार general store , चाय की दूकान , आदि

निष्कर्ष : gav me paise kaise kamaye -

इस लिख की मदद से उन् लोगो की मदद करने की कोशिश की है जो village में free पैसे कैसे कमाए , गांव में पैसे कमाने के आसान तरीका ढूढ रहे है.

उनके लिए इस लिख को लिखा है जिसमे 22 ( gav me chalne wale business ) गांव में चलने वाले बिज़नेस ( idea ) साझा किये है जिसे उन्हें village में पैसे कमाने में कोई भी दिक्कत न हो.

इस तरह के कामों को महिला और girls दोनों कर सकते हैं

अगर आप एक महिला है जो थोड़ी बहुत पढ़ी लिखे है तो आप इस लिख को पढ़ सकते है घर बैठे महिला पैसे कैसे कमाए ? 

और साथ में आपके सवालो के जवाब देने की कोशिश की है अगर लिख अच्छा लगा हो तो अपने गाँव के लोगो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वह भी जाने सकते गांव में पैसे कमाने के तरीके.
Next Post Previous Post
No Comment