Udemy क्या है ? और Udemy से पैसे कैसे कमाए ?जानिए पूरी जानकारी (2024 मे)

आज के टाइम में यहाँ देखो वहां ऑनलाइन लर्निंग को लेकर बात चल रहे है बहुत से स्टूडेंट घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग करना पसंद करते है और कुछ नया सीखने के लिए ऑनलाइन लर्निंग एप्लीकेशन और वेबसाइट इस्तेमाल करते हैं |

उन्हें में से एक वेबसाइट जिसका नाम Udemy है जिसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है कोर्स सिखाने के लिए , दोस्तों उदमी बहुत पॉपुलर है
 ऑनलाइन फ्री कोर्स सिखाने के लिए क्युकी यहाँ आप कोई भी कोर्स फ्री में सीख सकते है और साथ में अपने नाम का सर्टिफिकेट हासिल कर सकते है

वैसे मार्किट में बहुत सी एप्लीकेशन ट्रेंड में चल रहे है और उन में से एक उदमी है अगर आपको नहीं मालूम की Udemy kya hai in hindi तो मे आपको बता दू उदमी एक ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट है

 जिसका Advertisement कभी न कभी देखा ही होगा | टीवी जा यूट्यूब पर , ज्यादातर लोग को बहुत confusion है  की Udemy क्या है ? Udemy कैसे काम करता है ? Udemy use करने के क्या फायदे और नुकसान है

इन सभी विषय पर आज बात करेंगे और फ्री सर्टिफिकेट लेने में आपकी मदद करके तो सब से पहले जानते है की 

Udemy kya hai ? उदमी क्या है -


उदमी एक तरह से online learning मंच है यहाँ फ्री और पेड कोर्स दोनों मिलते है और सब से बड़ी बात यह है की उदमी पर कोर्स कम्पलीट करने पर certificate दिया जाता है |


उदमी उन लोगो और स्टूडेंट के लिए बहुत फ़ायदेबन है जिसको घर बैठे एक अच्छा कोर्स करना है जिसे कभी अपनी लाइफ में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सके.

इसकी मदद से कोर्स सीखने के साथ अगर आपको किसी भी चीज़ में experience है तो अपना खुद का कोर्स बना कर पैसे कमा सकते हो.

उदमी में अब तक 1 lakh course और साथ में सीखने वाले स्टूडेंट 28 million से भी ज्यादा पूरी दुनिया में.अगर आपको नहीं पता की उदमी कैसे काम करता है तो निचे आपको जाने को मिलेगा.

Udemy kaise kaam karta hai - 


जैसे की आपको ऊपर बताया कि Udemy एक online learning platform है यह दो तरह के लोग आते है पहले तो बो जो कुछ सीखना चाहते है और दूसरे जो दुसरो को सीखते है |

सिखाने वाले बहुत से टीचर है जिन्हे हम instructor खेह्ते है और सिखने वालों को हम student कहते है अगर आपको उदमी पर अकाउंट बनाना है तो उसके लिए आपको यह जान लेना चाहिए |

Udemy पर account कैसे बनाये -


पहले बात आती है की उदमी पर कौन कौन अपना खाता खोल सकता है तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिये आपको बता दू इसमें दो तरह के अकाउंट बनते है instructor और student.

Instructor Udemy पर अकाउंट कैसे बनाये -


नीचे बताइये गए तरीको से आप बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते हैं -

  • सबसे पहले आदमी वेबसाइट पर जाये | यह टॉप में teach on Udemy option होगा उसे क्लिक करे
  • अगले चरण मे come teach with us option प्रदर्शन हो रहा होगा उसे क्लिक करें.
  • Get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगले कदम मे ( basis ) आधार जानकारी fill करें.
  • Basis information में अपना नाम , इ-मेल , और पासवर्ड ऐड करें और sign in करे सब हो जाने के बाद instructor dashboard खुल जायेगा | यह आपकी मर्जी से कोई भी कोर्स बना सकते है |

Student Udemy पर अकाउंट कैसे बनाये - 


स्टूडेंट भी बहुत आसानी से उदमी पर अकाउंट बना सकते है जानिए Udemy in hindi की पूरी जानकारी -

वेबसाइट यह एप्लीकेशन पर जाकर sign up option को क्लिक करें.

  •  यहाँ आपको email , password , name ऐड करने के बाद sign up बटन पर क्लिक करना है.
  • Next कदम में उदमी का डैशबोर्ड शो होगा | यहाँ आपको कोर्स से रिलेटेड काटेगोरिएस चूसे करना है और अपने course को शुरू करना है.

उदमी इतना ज्यादा पॉपुलर क्यों है -


Udemy एक तरह से e - learning platform है यहाँ यूजर को फ्री और पेड कोर्स दोनों दिए जाते है इसका पॉपुलर होने के सब से ज्यादा तरह फ्री कोर्स है जिसे कोई भी फ्री में सीख सकते है |


उदमी पर बहुत से कोर्स उपलब्ध है जैसे की video editing , digital marketing , affiliate marketing , etc सब तरह से कोर्स मौजूद है अगर बात करें यूट्यूब की तो यूट्यूब पर भी बहुत से कोर्स होते है |

जिसे उदमी के बिना भी यूट्यूब की मदद से कोई भी कोर्स सीख सकते है | पर कुछ कमियों के कारन उदमी यूट्यूब से बेहतर है | कैसे ? जानिये 

Udemy और youtube में क्या अंदर है -


अब जानते है की आखिर यूट्यूब और उदमी में क्या अंतर है ( Udemy aur youtube me kya andar hai ) :- 

  • यूट्यूब में बहुत से चैनल फ्री में course उपयोगकर्ता को उपलब्ध कर आते है और वही दूसरी और Udemy  द्वारा बहुत कम course उपयोगकर्ता को उपलब्ध करवाए जाते हैं यूट्यूब की तुलना में.
  • YouTube पर इतने डिटेल्स में कोर्स नहीं सिखाया जाता है शॉर्टकट तरीके में समझ आया जाता है पर उदमी में high क्वालिटी कोर्स यूजर को दिया जाता है |
  • उदमी  में किसी भी तरह की अद्वेर्तिसेमेन्ट नहीं दिखाया जाता , यूट्यूब की तुलना में.
  • यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो फ्री में देखने को मिलती है | और उदमी पर फ्री और पेड दोनों कोर्स मिलते है अगर बात करे यूट्यूब और उदमी में कोनसा बेस्ट कोर्स प्लेटफार्म है | तो वो Udemy है , क्युकी यूट्यूब पर तुलना में उदमी बेस्ट है यूट्यूब पर कोई भी certificate नहीं मिलता और उदमी पर आपके नाम का सर्टिफिकेट दिया जाता है |

Udemy use करने के फायदे और नुक्सान -


अब बात आती है अगर आप उदमी का इस्तेमाल करते है तो आपको क्या फायदा और नुकसान होगा :

Udemy के फायदे -

  • Life time तक उदमी पर फ्री एक्सेस दिया जाता है.
  • उदमी पर 30 डे तक का रेतुर्न कॅश मिलता है जानि की अगर आपको कोई कोर्स समज जा अच्छा नहीं लगता है तो आप अपना पैसा 30 din तक वापस ले सकते है.
  • Udemy पर other ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की तुलना में सस्ते कोर्स मिलते है.
  • Udemy की सब से अच्छी बात यह है कि इसमें कोर्स कम्पलीट हो जाने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है.
  • Udemy में अपना कोर्स बना कर दूसरों को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते है.

उदमी के नुकसान - 

इसका मुझे अभी तक कोई नुक्सान नहीं दिखा इसलिए Udemy ke nuksan के बारे में नहीं बता सकता हूँ है अगर कोई नुकसान होगा तो में अपडेटेड कर दुगा.

उदमी से पैसे कैसे कमाए - Udemy se paise kaise kamaye ?



उदमी से वो लोग पैसे कमा सकते है जिन्हे किसी चीज़ में अच्छा नॉलेज है जानी की अगर आपको किसी चीज़ में रूचि है जैसे की video editing , seo course , digital marketing course ये सब पॉपुलर कोर्स है


अगर आपको फोटो एडिटिंग करना अच्छे से आता है तो photo editing से संबंधित video बनाकर instructor पर अकाउंट बना कर वीडियो उप्लोडेड करने होगी.


जिसके बाद अगर किसी को को जाना है की photo editing कैसे करते है तो वो व्यक्ति आपके कोर्स को खरीदेगा. जिसके बाद ही आप उदमी से पैसे कमा सकते है|

FAQ : सवाल और जवाब - 😃


यूडेमी (Udemy) प्लेटफार्म सीखने वालों के लिए कितना कारगर है?

इंसान का जीवन नए नए चीज़े सीखने के लिए ही हुआ है | अगर बात करे उदमी जैसे e- learning website की तो अगर आप अपने जीवन में खुश नए और हट  कर कुछ सीखना चाहते है तो उदमी आपके लिए बेस्ट है |

उडेमी (Udemy) में trainer बनकर कैसे कमाई की जाती है?

हा , अगर आपको किसी फील्ड में अच्छा नॉलेज है तो उदमी पर अछि कोर्स की वीडियो बना कर आप अच्छी कमाई कर सकते है कमाई कैसे होगी ? अगर आपके बनाए गए कोर्स को कोई व्यक्ति खरीदतआ है तोह उसके बदले में आपको पैसे मिलते है |

उडेमी मे मुफ्त कोर्स कोनसे है - 

Top 10 popular course :-

Javascript
A mini course on time management
Photography course
Microsoft excel ( beginner course )
Html5 and css3 fundamental
Best practices for working remotely.
Git&github  crash course.
How to prototype & design in adole XD.
Art fundamental.
Security awareness campaign.

निष्कर्ष : Udemy kya hai? Udemy se paise kaise kamaye -


I hope आपको जानकारी अच्छी लगी हो | लिख में उदमी क्या है ? उदमी से पैसे कैसे कमाए जाते है सब जानकारी बिलकुल आसान लैंग्वेज में शेयर की है | मुझे उम्मीद है आपको लिख पसंद आया होगा |


क्यूंकि लिख में उदमी से सर्टिफिकेट कैसे ले सकते है और सवालों के जवाब देने की कोशिश की है आर्टिकल थोड़ा भी इनफार्मेशन बाला लगा हो तो दोस्तों को शेयर करना न भूले.
Next Post Previous Post
No Comment