HDU full form in Medical - HDU Medical क्या होता है

आज की पोस्ट में आपका बहुत स्वागत है क्योंकि आज की पोस्ट पर हम HDU full form in Hindi विशेष के बारे में चर्चा करने वाले हैं यदि आपने कहीं HDU शब्द को सुना यहां देखा है यह इस बारे में जानना चाहते हैं कि Full form of HDU, HDU ka full form क्या होता है| तो आपका फिर से बहुत स्वागत है आज की इस पोस्ट में, मेरा नाम है मोहित और आप जिस साइट पर पोस्ट पढ़ रहे हैं उसका नाम jankari web है


दोस्तों HDU एक Medical term शब्द है जिसका ज्यादा उपयोग Hospital में किया जाता है यदि आप हॉस्पिटल में गए हो तो आपने बड़े-बड़े बैनर जरूर देखे होंगे हॉस्पिटल में दीवारों पर लगे हुए
HDU full form , hdu full form in hindi , hdu full form name , hdu full form medical , full form of hdu
HDU full form medical term 

मैं छोटे हॉस्पिटल की बात नहीं कर रहा अगर आप बड़े हॉस्पिटल यहां पर ज्यादा सुविधा दी जाती है इन हॉस्पिटल में अगर आप गए हैं तो वहां एच डी यू  का काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है अब यह एचडीओ क्या है HDU फुल फॉर्म क्या होती है HDU full form in hindi क्या है इस बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा


जिसके बाद ही आप full form of HDU के बारे में सरल जानकारी बिल्कुल आसानी से पा सकते हैं|

HDU full form in medical in hindi ( एचडीयू का फुल फॉर्म क्या होता है मेडिकल में ) -


Medical term मे एचडीयू का फुल फॉर्म “ High dependency unit ” और हिंदी में HDU ka full form in Hindi “ उच्च निर्भरता इकाई ”होता है|

HDU ka full form  -


H - high 
D - depending
U - unit 

HDU full form in hindi -


H - उच्च
D - निर्भरता
U - इकाई

उच्च निर्भरता इकाई होता क्या है ?


उच्च निर्भरता इकाई ( HDU full form ) एक तरह से बड़े-बड़े हॉस्पिटल में पाया जाने वाला एक वार्ड होता है जहां पर उन मरीजों को रखा जाता है जिनकी तबियत थोड़ी ज्यादा खराब हो यानि की अस्पताल में कई तरह के ward होते हैं( emergency ward , general ward,ICU ward , HDU ward आदि)  जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड किया जाता है अलग-अलग फैसिलिटी के हिसाब से.

HDU ,जनरल वार्ड के बाद आता है यहाँ उन पेशेंट को रखा जाता है जिनकी तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब है इतनी भी खराब नहीं की मरीज़ को ICU मैं दाखिल कर दिया जाए है|

HDU के बाद ICU आता है ICU और HDU में ज्यादा अंतर नहीं है बस नर्सिंग और पेशेंट का अंतर होता है आईसीयू मे दो नर्स और एक पेशेंट होता है और वही दूसरी और HDU में एक नर्स और दो पेशेंट पाये जाते है 

जनरल वार्ड क्या है ?


जनरल वार्ड आपको हर अस्पताल में मिल जायेगे यहाँ उन मरीज़ को रखा जाता है जिन्की तबीयत खराब है पर नॉर्मल भी है जैसे कि बुखार का आना, उल्टी का आना, आदि

HDU वार्ड क्या है ?


अब बात आती है की HDU क्या है ? एचडीयू जनरल के बाद पाया जाने वाला वार्ड है यह उन मरीजों को दाखिल किया जाता है जिनकी तबीयत जनरल ward के मुकाबले में ज्यादा खराब है यानि की जिनका इलाज जनरल में नहीं किया जा सकता है.

ICU ward क्या है ? 


आईसीयू , एचडीयू की तरह की होता है बस नर्सिंग सुविधा ज्यादा होती है एचडीयू के मुकाबले में, यह उन मरीजों को रखा जाता है जिनकी तबीयत जनरल वार्ड और एचडीयू से ज्यादा खराब है यानि की जिनका treatment जनरल वार्ड और एचडीयू में नहीं किया जा सकता है

इस बारे में समझने के लिए उदाहरण का सहारा लेते है
मान ले A,B,C तीनों हॉस्पिटल के पेशेंट हैं अब A patient थोड़ा बीमार है ( general ward) B patient A patient से थोड़ा और बीमार है( HDU ward )और लास्ट में C patient यो दोनों से ज्यादा बीमार है.(ICU ward)

Read more

General ward , HDU और ICU में क्या अंतर है -


जैसे की पोस्ट में ऊपर बताया कि हॉस्पिटल में बहुत सारे वार्डस होते है जिनका काम लगा लगा होता है जनरल वार्ड मे यहाँ जितने bed उपलब्ध हो गए इतने पेशेंट जनरल वार्ड में आ सकते हैं एचडीयू में एक रूम में दो बेड और 1 nurse |आईसीयू रूम में एक बीएड दो नर्स होते है

WARD.                     Nurse            patient

General                     1-5.                    15-45

HDU                             1.                           2

ICU                               2.                            1

उच्च निर्भरता इकाई ( HDU ) में किसको रखा जाता है -

HDU ( high dependency unit ) में बहुत से ऐसे मरीजों को रखा जाता है जिन की देखभाल आसानी से की जा सके ज्यादातर मामलों में पेशेंट की सर्जरी के समय, ऑपरेशन के दौरान, एक्सीडेंट के दौरान , covid - 19 जो आज के समय पुरी दुनिया में फैला हुआ है कोविड -19 को रोकने और पेशेंट का ट्रीटमेंट करने के लिए HDU और ICU का इस्तेमाल किया जाता है.

पैसे कैसे कमाए (How to make money online free ) pro tips & Tricks.

Free और आसान तरीके से Paise kaise kamaye जाते है. जाने के लिए Paise kaise kamaye online & Offline यहाँ 🙂 Click करे.

यहाँ कुछ बेस्ट platform आपके लिए शेयर किये है जिनकी मदद से सिर्फ 3 महीने में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. देरी ना करें आज ही सीखे कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए 🙂

निष्कर्ष : HDU ka full form ? HDU full form in medical -


मुझे आशा है इस पोस्ट की सहायता से Full form of HDU और HDU का फुल फॉर्म क्या होता है, ICU और HDU मे अंतर क्या है सभी जानकारी अपने हासिल कर ली है अगर फिर आपके मन्न में HDU full form से संबंधित कोई सवाल हो, तो निचे टिप्पणी में जरूर अपना सवाल पूछे.

और अगर अस्पताल से संबंधित और भी full form in hindi जानी है तो में आपकी सहायता कर सकता हूं

इसे भी पढ़े - 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url