MICU Full form in Medical in Hindi - MICU क्या है?

Micu full form in Medical Hindi - नमस्ते दोस्तों, आपका स्वागत है चिकित्सा से संबंधित इस पोस्ट में, आज के वर्तमान समय मे अस्पताल में इतने विभाग बन गए है. जिसे एक आम आदमी द्वारा समझना कठिन हो जाता है इसलिए काक्फी Research के बाद इस पोस्ट को आप सब के लिए लिखा है

आइये साथ मिलकर MICU Full form को जानते है की आखिर Micu medical full form, micu hospital full form, micu full form in hindi, MICU meaning,what is the full form of micu और micu क्या होता है अस्पताल मे, micu में किन् Patient को रखा जाता है आदि सभी जानकारी साथ मिलकर जानते और समझते है साथ में अपने दोस्तों को भी micu full form के बारे में बताते है.

इस लेख को पढ़ने से आपका फुल फॉर्म और हॉस्पिटल से संबंधित सभी तरह के प्रश्नों के उत्तर मिल जाएगी तो चलिए बिना वक्त कब आए जानते हैं micu का फुल फॉर्म क्या है-

Micu full form in Medical in Hindi - 


Micu full form, micu full form in medical, micu full form in hospital, micu full form in hindi
Full form of micu in medical


एमआईसीयू (Micu) एक विभाग (Department) होता है बढे-बढे प्राइवेट और सरकार हॉस्पिटल में,यदि आप रेगुलर हॉस्पिटल में जाते और आते रहते है तो जरूर अपने Micu को देखा होगा आईये जानते है इसका पूरा नाम क्या होता है

M.i.c.u hospital stands for " Medical Intensive Care Unit " 

Micu full form in Medical  - Medical intense care unit और हिंदी में चिकित्सा गहन देखभाल इकाई कहा जाता है.

Micu में उन सभी Patients का उपचार किया जाता है जो गंभीर रूप से पीड़ित है अब मरीज़ किसी भी कारन से पीड़ित हो सकते है जैसे बिमारियों का लग जाना आदि और भी बहुत सी स्थिति को देखते हुए चिकित्सक MICU ward में मरीज़ को रखते है.

MICU hospital क्या है ? What is MICU in Hospital - 


आसान भाषा में कहूँ तो Medical intense care unit Hospital के पायी जाने वाले ward होती है यहाँ उन मरीजों को रखा और इलाज किया जाता है जिनकी स्वास्थ्य स्थिति काफी ज्यादा बुरी स्थिति में होती है

Hospital में पायी जानने वाले Department -


एक बार जब Medical intense care unit ( MICU) मैं रोगी शिफ्ट हो जाये तो आपको हॉस्पिटल की तरफ से कुछ नियम और शर्तें दी जाती है जिसका पालन ​​करना होता है आईये जाते है एमआईसीयू के बारे में कुछ बातें.


MICU Ward के नियम और कुछ ध्यान देने वाली बातें - 


यदि किसी भी कारण से आपका दोस्त, रिश्तेदार आदि एमआईसीयू में है तो उनसे मिलने के लिए कुछ नियम का पालन करना होगा जैसे - 

किसी भी तरह का बाहर का सामान जैसे घर का खाना, जूस, फ्रूट्स,कपड़े, कंबल,चेहरे पर लगाई जाने वाली क्रीम, तेल आदि अंदर नहीं ले जा सकते क्योंकि बाहर के सम्मान में किसी भी तरह का फफुंदीय संक्रमण,जीवाणु मौजूद रहते हैं जिससे रोगी इनकी चपेट में आने से और ज्यादा बीमार हो सकता है

एमआईसीयू में जानने से पहले अनुमति देने बहुत जरूरी है इसलिए डॉक्टर, नर्स या फिर गेट में बैठा सिक्योरिटी गार्ड से परमिशन ले सकते है


एमआईसीयू मे मरीज़ से मिलने के लिए विभाग ने समय सेट किया होता है जो सुबह 11 बजे और शाम 5 बजे हो सकते है समय के अनुसार ही घर वाले मरीज़ से मिल सकते है.

Other MICU full form - 


इंटरनेट द्वारा खोज full form of micu और भी अनेक है यह सिर्फ Micu full form in Hospital, micu meaning जानना है आईये और भी m.i.c.u full form के बारे में समझते है.

Mobile intense care unit - micu 
Montreal Island Citizen Union  - micu
Minimal Informational Cooperation Unit - micu

निष्कर्ष : Micu full form in Hospital & Medical | Micu Full Form in Hindi - 


आज के समय हर एक व्यक्ति अस्पताल जाता है पर अस्पताल मे उपलब्ध कितने विभाग है और उनका क्या काम है इनके बारे में काफी कम लोगो को पता होता है इसलिए मेरा इस लेख को लिखने का उद्देश्य उन सभी आम आदमी की सहायता करना है जिन्हे नहीं पता की Micu full form, micu ka full form, micu hospital and medical full form, अस्पताल मैं micu meaning क्या होता है यदि आपको भी इस लेख से full form of micu in medical और micu hindi full form समझ आ गया हो तो कृपया इसे अपने व्हाट्सएप दोस्तों तक जरूर शेयर करें.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url