EFPS, POSO Full Form in Hindi ( EFPS का मतलब क्या होता है )

आज से कुछ समय पहले राजस्थान की कुछ यूनिवर्सिटी में रिजल्ट निकाला गया है जिनमें विद्यार्थियों को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ रहा है दरअसल उन्हें  नहीं समझ आ रहा है कि राजस्थान की यूनिवर्सिटी मार्कशीट पर POSO, EFPS, PTYO EFPT क्या लिखा हुआ है उन्हें डर है कि कहीं मैं Fail तो नहीं हो गया हूं यदि आप भी राजस्थान मैं पाई जाने वाली यूनिवर्सिटी के छात्र हैं तो आपको भी इस बात का सामना जरूर करना पड़ा होगा अगर आप Poso का पूरा मतलब और EFPS का पूरा मतलब जाने के रुचि रखते है तो आपको जल्द से जल्द इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा जिसके बाद ही आपसे जान पाएंगे कि आप फेल है कि पास आइए जानते हैं कि

EFPS Full form in Result - EFPS का मतलब क्या होता है रिजल्ट में 

Efps full form, efps ka full form, efps full form in hindi, efps Meaning in Hindi, efps kya hota hai, efps full form in result
Efps full form | Efps means


EFPS का मतलब और पूरा नाम " Eligible for part second " होता है जिसका अर्थ है की आप ना तो पास है और ना ही Fail, मेरे कहने का मतलब है कि आप second year में बैठ सकते हैं पर फर्स्ट ईयर में जिन सब्जेक्ट में मार्क्स कम आया है उनके पेपर आपको फिर से देने होगे, कॉलेज की भाषा में जिस सब्जेक्ट में मार्क्स कम है उन्हें Back और Due में रखा जाता है क्यूंकि EFPS एक तरह का बैक और देय है जिसमे student ना फेल है और ना ही पास पर वह अगले सेमेस्टर में बैठ सकता है.

POSO Full form in Result - POSO का पूरा मतलब क्या है 

Poso full form, poso meaning in Hindi, poso ka full form, poso full form in result, post ka matalab kya hota hai
Poso full form in Result | Poso meaning in hindi


POSO का पूरा नाम और मतलब " Pass in Optional Subject Only " जिसका सीधा सा अर्थ है की आप सिर्फ ऑप्शनल सब्जेक्ट में पास हुए हैं पर बाकी के Compalsary Subject सब्जेक्ट में काफी कम अंक आए हैं जिससे आपको इन सब्जेक्ट के फिर से पेपर देने होंगे , पर आपको जानकर खुशी होगी कि इसका मतलब आप ना तो फेल है और ना ही पास बस आपके कंपलसरी सब्जेक्ट में कम marks आये है.

निष्कर्ष : EFPS, POCO Full Form in Result | EFPS , POCO full form in hindi - 


अब मुझे लगता है कि अब अच्छे से जान चुके हैं कि EFPS, POCO, EFPT का फुल फॉर्म और पूरा नाम क्या है, शायद अब आपकी परेशानी इस आर्टिकल से हल हो चुकी होगी अगर ऐसा है तो मुझे बहुत खशी होगी
 यदि आपके मन में Efps, poco full form in Result meaning से संबंधित जरा सा भी सवाल हो तो अपना सवाल हम से जरूर पूछें ताकि हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब लेकर आ सके और आपकी मदद कर सके.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url