PPTO full form in hindi ? PPTO, PPSO,PPFO का फुल फॉर्म क्या होता है

क्या आप जाना चाहते है PPSO , PPTO, PPFO full form in hindi ? full form of PPSO , PPFO, PPTO in hindi , PPSO , PPFO ,PPTO का फुल फॉर्म क्या होता है , PPSO , PPTO, PPFO in hindi क्या होता है और उनका मतलब क्या होता है अगर है तो यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है|


जैसे की लास्ट पोस्ट में मैंने आपको बताया था EFPT का फुल फॉर्म क्या होता है, PTYO Full form अगर अपने कभी तक उस पोस्ट को नहीं पढ़ा तो पहले जाकर उसे पढ़े इसे आपको इस पोस्ट को समझने मदद मिलेगी.

खैर छोड़ो, इस पोस्ट में मैंने PPSO ,PPFO, PPTO ka full form in hindi ? इस पर कम्पलीट पोस्ट लिखा है और इन सब का मतलब क्या होता है सब हिंदी में साझा किया है|

PPSO full form in hindi ? PPSO का फुल फॉर्म हिंदी में-


दोस्तों पीपीएसओ का फुल फॉर्म  “ passed in part second only " होता है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “ पार्ट सेकेंड में ही पास हुआ " जिसको किसी भी यूनिवर्सिटी मार्क्स शीट पर लिखा होता है क्या पता आपके मार्कशीट पर भी लिखा है और आपको समझ नहीं आरहा हो क्या लिखा है|

तो फिकर मत करें क्यूंकि यहाँ मैंने PPSO का मतलब क्या होता है ( PPSO MEANING in hindi ) इस बारे में बताया है.

इसका मतलब बस इतना होता है की आप बस 2nd ईयर के पेपर में पास हुए है और अभी 1स्ट ईयर के पेपर वकी है.

PPTO full form in hindi ? PPTO फुल फॉर्म हिंदी मे -


पीपीटीओ का फुल फॉर्म “ passed in part third only " होता है जबकि PPTO का फुल फॉर्म हिंदी में “ पार्ट थर्ड में ही पास हुआ "

जिसका अर्थ (meaning) बस इतना है की आप Third year के पास हुए है आपके अभी तक सेकंड ईयर के पेपर बाकि है.

PPFO full form in hindi ? PPFO फुल फॉर्म हिंदी में - 


पीपीएफओ का फुल फॉर्म “ passed in part first only " होता है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “ पहले भाग में ही उत्तीर्ण " है अगर बात करें इसका क्या अर्थ ( meaning ) है तो इसका मतलब आप सिर्फ 1 ईयर में पास हुए है
 
निष्कर्ष : PPTO , PPSO और PPFO  का फुल फॉर्म क्या होता है -

तो कैसा लगा आपको यह पोस्ट इसमें मैंने यूनिवर्सिटी मार्कशीट में लिखे गए शब्द का फुल फॉर्म बताया है जैसे की PPSO , PPTO , PPFO full form in hindi , PPSO , PPTO , PPFO का फुल फॉर्म क्या होता है इस बारे में सारी जानकारी हिंदी में दी है अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर करने न भूले.

पोस्ट में पड़ने के लिए आपका धन्यवाद !

इसे भी पढ़े


 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url