CLD full form in Medical in Hindi - CLD क्या होता है?

क्या आप जाना चाहते है की CLD full form in hindi क्या है.यहाँ फिर CLD full form in medical मे क्या कहते है CLD क्या है सब जानकारी इस आर्टिकल की मदद से जानेगे.

दोस्तों सीएलडी एक तरह से Liver में होने वाले बीमारी है जो अच्छे खान पान न करने से होती है CLD होने के बहुत से कारण होते है तो चाहिए जल्दी से जानते है CLD का फुल फॉर्म क्या है - 

CLD full form , CLD full form in medical , CLD full form in hindi , CLD full form in medical in hindi , CLD ka full form

CLD full form in Medical in hindi -

CLD ka full form medical मे अर्थ- Chronic liver Diseases है और वही दूसरी और अगर बात करे इसे CLD full form in hindi (CLD का फुल फॉर्म हिंदी में) जीर्ण जिगर की बीमारी होते है.

C - CHRONIC 
L - LIVER 
D - DISEASES

CLD क्या है ? What is CLD in hindi -

सीएलडी ( CLD) एक तरह से लिवर में होने वाले बीमारी है जो धिरे धिरे इंसान के liver को ख़राब कर देती है

सीएलडी इंसान के लिवर की कोशिकाएं को बहुत ज्यादा खराब कर देती है और उसकी जगह फाइबर तंतुओं अपनी जगह बना लेती है.

अगर जल्दी इसका इलाज नहीं किया तो यह portal hypertension का रूप ले सकते है मेडिकल साइंस के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक अच्छा खाना नहीं खाता है तो उसे सीएलडी होने के चांस बन सकते है क्युकी लिवर इंसान का एक मुख्य भाग है लिवर की मदद से खाए गए भोजन को पचाना , और पोषण को पूरी बॉडी में सप्लाई करना होता है.

CLD ( chronic liver disease ) होने के लक्षण क्या है -

इस बीमारी के स्टार्टिंग में किसी भी तरह के symptoms ( लक्षण ) नज़र नहीं आते है पर कुछ समय बाद थोड़े बहुत लक्षण नज़र आते है जैसे की

भूख न लगना , वजन घटना या वज़न बढ़ना , उल्टी का आना , पेड़ और पैरों में सूजन का आना , कमजोरी महसूस होना , त्वचा और आंखों का रंग पीला होना आदि.

यह सभी CLD ( Chronic liver disease ) के symptoms है वैसे इसका इलाज और परहेज भी बहुत है चाहिए जानते है

जीर्ण जिगर की बीमारी कैसे होते है -

शराब का बड़े लंबे समय तक इस्तेमाल करना, लिवर में फैटी एसिड का जमा होना, मोटापा , ज्यादा oilly खाना आदि वैसे तोह बहुत से कारण है 

पर यहाँ सिर्फ मुख्य कारन बताये है जिसे आपका लिवर खराब होता है

जीर्ण जिगर की बीमारी से कैसे बचे - 

  • अगर आप ज्यादा शराब का सेवन करते हैं तो तुरंत उसे छोड़ने का प्रयास करें क्योंकि शराब के सेवन से लिवर पूरी तरह खराब हो सकता है.
  • और भी किसी भी तरह की अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं तो उसे छोड़ दें क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.
  • काम से काम नमक का अपने खाने में इस्तेमाल करे और ज्यादा घर का खाना खाए
  • अपने खानपान ( diet )में अच्छे प्रोटीन ,विटामिन, फाइबर का इस्तेमाल करें.
  • डॉक्टर की सलाह पर hepatitis A और hepatitis B का इंजेक्शन जरूर लगाएं

FAQ - CLD full form | Full form of Cld

Q1- CLD full form in Medical -
Ans - CLD का Full form " Chronic liver Disease " होता है.

Q2- CLD क्या है? What is CLD - 
Ans -सीएलडी ( CLD) एक तरह से लिवर में होने वाले बीमारी है जो धिरे धिरे इंसान के liver को ख़राब कर देती है

Q3 - CLD Full form in hindi -
Ans - CLD का Full form " Chronic liver Disease " होता है और हिंदी में इसका Meaning जीर्ण जिगर की बीमारी होता है.जैसे इसके नाम से ही पता चल रहा है यह लिवर में होने वाले बीमारी है जो धिरे धिरे इंसान के liver को ख़राब कर देती है.

निष्कर्ष : CLD full form in Hindi | CLD full form in Medical - 

मुझे उम्मीद है आपको अपकी सर्च किया गए सवाल का जवाब मिल गया होग यहाँ मैंने CLD kya hai ( CLD क्या होता है ), CLD full form in hindi , full of Cld in hindi , CLD medical full form और CLD का फुल फॉर्म क्या है सब बताया है

फुल फॉर्म के साथ थोड़ा बहुत एक्सप्लेन भी किया है जैसे CLd kya hai अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तोह शेयर करना न भूले 

इसे भी पढ़े :-

Next Post Previous Post
No Comment