SWAYAM Full form (2024) - स्वयं का फुल फॉर्म हिंदी में

Swayam full form in Hindi: अगर आप Free में एक बेहतरीन पाठ्यक्रम (Course) की तलाश में है.तो आज का लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया है.आज का लेख कक्षा 9थ से Post Graduation तक के विद्यार्थी के लिए एक ऐसा मंच लेकर आया है जिसकी मदद से Free में Course और पढ़ने का आनंद ले सकते है.

दरअसल आज आप Swayam Course के बारे में विचार-विमर्श करने वाले है जैसे Swayam course क्या होता है? अगर आप इस पाठ्यक्रम के बारे में पहले बार सुन रहे है तो में आपको कहूंगा की इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े.

क्यूंकि इस पोस्ट की मदद से स्वयं कोर्स क्या है, Swayam portal का फुल फॉर्म क्या है - Swayan full form in hindi और Swayan Course list के बारे में आसान शब्दों में बताया है.

इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े यहाँ स्वयं के अर्थ के बारे में विवरण से बताया है.

Full form of Swayam - स्वयं का फुल फॉर्म क्या होता है


Swayam का full form और पूरा नाम " Study Web of Active Learning for Young Aspires Minds " होता है english मे, और Hindi में इसे यंग एस्पायर माइंड्स के लिए एक्टिव लर्निंग के वेब का अध्ययन करें कहा जाता है.स्वयं एक ऐसा मंच है यहाँ छात्र किसी पाठ्यक्रम को बिलकुल फ्री में कर सकते है.

Swayam Full form In English - Swayan Stands for 


Full form of Swayam in English and Swayam Stands for 'Study Web of Active Learning for Young Aspires Minds'

Swayam क्या है इन हिंदी - What is Swayam 


स्वयं का पूरा नाम Study Web of Active Learning for Young Aspires Minds होता है.यह एक बेहतरीन IT platform है यहाँ कक्षा 9th से पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी फ्री में पढ़ाई और पाठ्यक्रम कर सकते है.

यह Platform 24 घंटे खुला रहता है ताकि किसी भी विद्यार्थी को परेशानी ना हो,और वह अपने अधूरा पाठ्यक्रम को पूरा कर सके.

Swayan प्लेटफार्म को Microsoft Company के सॉफ़्टवेयर की सहायता से 2000 से अधिक पाठ्यक्रम के साथ तैयार किया है जो माइक्रोसॉफ्ट पर Host है.

और भारत सरकार ने स्वयं प्लेटफार्म को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और Ministry of Education (MOE) द्वारा विकसित किया है.

Swayam MOOC एक E-learning Platform है.यहाँ स्कूल से लेकर Under Graduation तक के पाठ्यक्रम पर और शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों, access, equity और Quality पर काम कर रहा है साल 2017 मे, Swayam को भारत के राष्ट्रपति द्वारा लांच किया गया था.

Read more -

Swayan में क्या मिलता है? 


  • स्वयं एक बहुत अच्छा आईटी प्लेटफार्म है यहाँ कुछ इस प्रकार से Study Material दिया जाता है.
  • कक्षा 9th से Post Graduation से संबंधित सभी तरह के पाठ्यक्रम स्वयं में मिलते है.
  • अध्ययन सामग्री Video और Png format में दिए जाते है जिसे कोई भी कही भी Download कर सकते है.
  • Video lectures 15 से ज्यादा भाषा मे उपलब्ध हैं.
  • अध्ययन सामग्री से संबंधित किसी भी तरह का Doubt आता है तो Online forum की मदद से पूछ सकते है.

स्वयं में कौन कौन से course है - Swayam Course Lists 


1) Vocational -Yoga.
2) Introduction of Law.
3) capstone project.
4) Redefined laboratory Instruction Using Virtual Laboratory.
5) Vocational beekeeping.
6) Accreditation of Post Graduate Engineering Programme.
7) English, Science, Mathematics, physics, chemistry, History, geography, Civics,Hindi, sanskriti Etc Secondary and Senior Secondary All Courses
8) NCERT, NITTTER, IIGNOU, CEC , AICTE, NPTEL, NIOS, UGC Etc.

यहाँ कुछ पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी है.क्यूंकि भारत में बहुत से Course उपलब्ध है अगर सभी की जानकारी इसी पोस्ट में देने लगा तो सैकड़ों साल लग जायेगे😅😜

इसलिए कुछ मुख्य पाठ्यक्रम आपके साथ शेयर किये है.

Read more -

Swayam में Account कैसे बनाये - 


स्वयं प्लेटफार्म में Registration करना काफी आसान है आये जाते है कैसे ?

  • सब से पहले इस लिंक की सहायता से Official Swayam Website पर जाये.
  • वेबसाइट पर जाते है की Swayam पर Register करना होगा.
  • पंजीकरण करने के लिए Google, microsoft और Facebook का सहारा ले सकते हैं.

Swayam के मुख्य विशेषताएँ - 


  • समझने में आसान, स्वयं प्लेटफार्म पर सभी Course आसानी से समझ में आ जाते है.
  • इस प्लेटफार्म मे हर सप्ताह मे विद्यार्थी से Assignment लिए जाते है.
  • और सब से बढ़ी विशेषता, इस्का बिना किसी मूल्य के Course प्रदान करना होता है.
  • Swayam पर सभी कोर्स Video, Png format, PDF format और साथ में Quiz और Test भी उपलब्ध है और Doubt Clear करने के लिए Online Discussion forum दिया गया है.

FAQ:

स्वयं (Swayam) क्या है?
भविष्य में आपकी पढ़ाई में मदद करने वाला एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिससे आप फ्री में विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम कर सकते हैं।

स्वयं का पूरा नाम क्या है?

स्वयं का पूरा नाम है "यंग एस्पायर माइंड्स के लिए एक्टिव लर्निंग का वेब"।

स्वयं में कौन-कौन से पाठ्यक्रम हैं?

स्वयं में सभी तरह के पाठ्यक्रम हैं, जैसे कि गणित, विज्ञान, भूगोल, इतिहास, भाषा आदि, जो कि कक्षा 9 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक के लिए हैं।

स्वयं में रजिस्टर कैसे करें?

स्वयं में रजिस्टर करना बहुत आसान है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Google, Microsoft या Facebook के सहारे से रजिस्टर कर सकते हैं।

निष्कर्ष : Swayam Full form in Hindi ? Swayam क्या होता है - 


स्वयं एक IT platform है जहां सभी बिलकुल फ्री में course कर सकते है.बिना किसी भी तरह की समस्या के क्यूंकि Swayam 24 घंटे खुला होता है.अगर आप swayam Course Certificate डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ पैसे देने होगा जिसके बाद ही आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.

इस आर्टिकल की सहायता से Swayam Ka full form से संबंधित जानकारी हासिल की है जैसे Swayam full form, Swayam full form in hindi, Swayam meaning, स्वयं क्या होता है आदि अगर आपको कोई सवाल पूछना हो, तो Comment Box में जरूर अपना सवाल पूछे.

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url