BBA Full form in Hindi (2024) - बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है और कैसे करें?

BBA Full Form 2024, BBA Course Details in Hindi: आज के लेख में हम बात करने वाले हैं की BBA Course क्या होता है और BBA Full form in Hindi क्या है दरअसल बहुत से ऐसे Students हैं जो Business से संबंधित ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं या फिर अपने Business को आगे रहना चाहते हैं तो परिस्थिति में उनके द्वारा इस BBA Course को किया जाता है। 
Bba ka Full form, bba Course full Form, bba full form in Hindi, bba kya hota hai, bba Course Details in Hindi
[BBA full form in Hindi | BBA Course Details in Hindi]

अगर आप भी Business Management से संबंधित Course की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा Business Course Details लेकर आए हैं जिसे जानकर आप बिजनेस से संबंधित एक बेहतरीन कोर्स कर सकते हैं।

दरअसल में जिस कोर्स की बात कर रहा हूं वह BBA Course है। Bba का पूरा नाम होता है Bachelor of Business Administration यह 3 से 4 वर्ष में किया जाने वाला Undergraduate Degree Course है जिसे बिज़नस से संबंधित ज्ञान प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि बबीए कोर्स क्या होता है और बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता है (BBA full form in Hindi), bba Course के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि तो मैं आपको इस लेख को आगे पढ़ने की सलाह दूंगा ताकि आप Bba Full form से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकें।

BBA full form -

BBA का full form "Bachelor of Business Administration" होता है। 

BBA ka full Form in English - 

B - Bachelor
B - Business
A - Administration

BBA full form in Hindi : बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता है?   

हिंदी में BBA ka full form बैचलर ऑफ बिज़नस एंड एडमिनिस्ट्रेशन होता है। अर्थात इसे व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक के नाम से जाना जाता है। बीबीए एक Under Graduation Degree हैं.जिसे 12th के बाद किया जाता है।

BBA Course Details in Hindi - बीबीए कोर्स क्या होता है?

जैसे कि आपको ऊपर बताया BBA की full form  Bachelor of Business Administration होता है यह Course 3 से 4 Year का होता है. जिसमें बिजनेस से संबंधित Students को Information दिया जाता है. ताकि वह Future में अपना खुद का व्यापार शुरू कर सके या फिर किसी Private/ Government Company में अपनी सेवा दे सके क्योंकि यह BBA Course काफी Popular है.

 इसलिए इसकी Demand भी काफी ज्यादा है अगर कोई भी Bachelor of Business Administration Course को पूरा कर लेता है तो किसी भी क्षेत्र में नौकरी आसानी से पा सकता है

दरअसल जिस तरह B.Com और BSc एक Undergraduate Degree है ठीक उसी प्रकार Bba एक Graduation Degree है जिसे 12th class pass करने के बाद किया जाता है। इस कोर्स में बिजनेस कैसे करते हैं और Business को कैसे Grow कर सकते हैं इस बारे में कोर्स को करने वाले छात्रों को समझाया जाता है।

Bba Course के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए -

इस कोर्स को करने के लिए आपकी किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की कक्षा पास होनी चाहिए और अगर मैं बात करूं 12वीं में कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए तो मैं आपको बता दूं 50% या इससे अधिक अंक होने चाहिए।

Bba Course कैसे करें - How to do BBA Course

अब सवाल आता है कि हम इस कोर्स को कैसे कर सकते हैं तो मैं आपको बता दूं. दोस्तो इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास करनी होगी क्योंकि यह एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे 12वीं पास करने के बाद ही किया जाता है।
Bba Course Details in Hindi, bba business full Form, bba ka Full form, bba full form in Hindi

12वीं पास हो जाने के बाद किसी भी College से Bachelor of Business Administration (BBA full Form) को कर सकते हैं पर यदि आप Popular College से इस Course को करने में रुचि रखते हैं तो इसके लिए आपको Entrance Exam देना अनिवार्य होगा क्योंकि अच्छे कॉलेज में दाखिला पाने के लिए Entrance Exam test देना ही होता है।

अगर आपका बजट कम है तो आप Government College की तरफ जा सकते हैं कुछ Private College में बिना Entrance Exam दिए बिना Admission पा सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है अगर आप अच्छे कॉलेज और University से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप एंट्रेंस एग्जाम की तरफ जा सकते हैं और अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए बिना इस कोर्स को करना चाहते हैं तो प्राइवेट कॉलेज की तरफ आप जा सकते हैं।

हर साल कुछ University या College BBA Course के लिए Entrance Exam Test आयोजित करता है। जिसमें बहुत से एंट्रेंस एग्जाम शामिल है यदि आप कौन परीक्षाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने नीचे इस बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई है।

BBA Full form के लिए प्रवेश परीक्षाएं -

1) IPMAT
2) AIMA UGAT 

IPMAT - यह नेशनल स्तर का Admission Test है जिससे बैचलर और मास्टर कोर्स में प्रवेश पाने के लिए करवाया जाता है l इसका पूरा नाम Integrated Program in Management Aptitude Test होता है यह एक एडमिशन टेस्ट है जिसे Indian Institute of Management of Indore द्वारा आयोजित किया जाता है।

AIMA UGAT - बीकॉम, बीबीए, बीएचएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए हर साल All India Management Association द्वारा इस परीक्षा को आयोजित करवाया जाता है इस परीक्षा का पूरा नाम Under Graduate Aptitude Test होता है।

इस तरह के और भी कई सारे BBA Admission test available है जिसे हर साल द्वारा आयोजित करवाया जाता है. जिनमे du-jat आदि परीक्षा शामिल है।

इसके अलावा कुछ College में अंकों के आधार पर Direct Admission दी जाती है। और कुछ लोकप्रिय कॉलेज में Entrance Exam के जरिए Admission दिया जाता है।

अब तक अपने जाना की BBA full form क्या होता है, बीबीए के लिए लिए योग्यता होनी चाहिए आइए अब जानते है कि BBA Course ke liye Fees kitni hai और इसे आगे की जानकारी।

बीबीए की फीस कितनी है | Bba Full form course ki Fees - 

हर Student के मन में यह सवाल जरूर आता है कि बिजनेस से संबंधित bba Course की फीस कितनी है दोस्तों इस कोर्स को करने के लिए University और College में फीस अलग-अलग होती है।

इस कोर्स को Government और Private College दोनों से किया जा सकता है गवर्नमेंट कॉलेज में fees तो कब है पर इसमें Admission लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. और अगर आपका High budget है तो आप प्राइवेट कॉलेज में Direct Admission ले सकते है। यहां इस कोर्स के लिए आपको एक लाख से लेकर तीन लाख तक की फीस चुकानी पड़ सकती है।

बीबीए कोर्स के सब्जेक्ट -

यह कोर्स 6 Semester में विभाजित है जिससे 3 साल में यूनिवर्सिटी और कॉलेज की तरफ से कवर करवाया जाता है इस कोर्स में कई सारे अलग-अलग विशेष उपलब्ध है. जिससे पास करके Bba course Degree College की तरफ दी जाती है नीचे बीबीए पाठ्यक्रम के Subject के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है।

Semester - 1

  • Business English – I
  • Business Mathematics – I
  • Principles of Micro Economics
  • Principles of Financial Accounting
  • Fundamentals of Information Technology
  • Elements of Management
  • Enrichment Course-I

Semester - 2

  • Business English – II
  • Principles of Macro Economics
  • Business Mathematics – II
  • Logic & Critical Thinking
  • Company Accounts
  • Introduction to Indian Society
  • Enrichment Course –II

Semester - 3

  • Introduction to Indian Business Environment
  • Introduction to Business Statistics
  • Government & Business
  • Cost & Management Accounting
  • Enrichment Course -III
  • Oral Communication in Business
  • Managerial Skills

Semester - 4

  • Taxation
  • Introduction to Operations Research
  • ntroduction to Organizational Behavior
  • Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
  • English Literature
  • Indian Business History
  • Enrichment Course –IV
  • Introduction to Environmental Management

Semester - 5

  • Introduction to Operations Management
  • Business Law
  • Human Resource Management
  • Indian Economy
  • Fundamentals of Financial Management
  • Marketing Management
  • Enrichment Course –V

Semester - 6

  • Fundamental of International Business
  • Entrepreneurship
  • Principles of Research Methodology
  • Introduction to Strategic Management
  • Management Information System
  • Financial Services

बीबीए कोर्स क्यों करें - Why do BBA course  - 

इस कोर्स को क्यों करें बहुत से पाठकों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि हम इस कोर्स को क्यों करें या फिर क्यों करना चाहिए तो मैं आपको बता दूं यह कोर्स Business Management और बिजनेस को उगता कैसे किया जाए इस बारे में होता है.

यहां बहुत से छात्र आज के समय में अपना खुद का बिजनेस इस कोर्स को करने के बाद शुरू कर रहे हैं और कुछ Student Private और Government Company में लगकर अपनी सेवा दे रहे हैं ऐसा नहीं है कि इस कोर्स करके आप को रोजगार नहीं मिलेगा.

अगर आपने इस कोर्स को पूरा किया है तो आपके सामने कि ऐसे रोजगार के क्षेत्र उपलब्ध हैं जिनमें अब अपनी सेवा दे सकते हैं मतलब की Job कर सकते हैं।

जैसे कि आपको पता होगा आज के समय में सबको अपना खुद का बिजनेस शुरू करना है पर बिजनेस कैसे शुरू करें इस बारे में उन्हें थोड़ी भी जानकारी नहीं होती है तो इस परिस्थिति में अब इस कोर्स को उन तक पहुंचा सकते हैं या खुद कर सकते हैं ताकि बिजनेस मैनेजमेंट से संबंधित आप जानकारी उपलब्ध हो सके।

BBA Full form Course के बाद क्या करें -

अगर आप इस कोर्स को कर चुके हैं तो आगे क्या करना चाहिए इस बारे में हम बताना चाहते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप MBA की तरफ जा सकते हैं अगर आपकी रुचि आगे की पढ़ाई करने में नहीं है तो Bba तक ही पढ़ाई कर सकते हैं और किसी कंपनी में Job कर सकते हैं।

पर ज्यादातर Students को बिजनेस से संबंधित और ज्यादा information प्राप्त करनी है तो वह एमबीए की तरफ जा सकते हैं mba का पूरा नाम Master of Business Administration होता है। यह व्यापार और व्यवसाय को manage करने के लिए "Master Degree" है जिसे 2 साल मे किया जाता है।

Bba course के बाद कुछ diploma course भी उपलब्ध है जिनमें Post Graduate Diploma in Management और Post Graduate Program in Management शामिल है।

Bba full form कोर्स करने के बाद नौकरी - 

इस फील्ड में नौकरी के सारे स्थान उपलब्ध है और साथ में इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं. यदि आप अपना खुद का व्यापार शुरू नहीं करना चाहते तो सरकारी और प्राइवेट कंपनी में लगकर जॉब कर सकते है. सरकारी कंपनी के मुकाबले में प्राइवेट कंपनी ज्यादा तनख्वाह मिलती है.

पर यह निर्भर करता है कि आपको कितना अनुभव इस फील्ड में है जैसे-जैसे आप का Experience Increase होता जाएगा वैसे कंपनी की तरफ से मोटी कमाई करते जाएंगे।

आइए जानते हैं Bba course कि पोस्ट - 
  • Finance and Account management.
  • Business consultant
  • Sales executive
  • Export companies
  • Hr management
  • Marketing management
  • Finance analyst

निष्कर्ष : BBA Full form in Hindi - बीबीए कोर्स क्या है और कैसे करें

मुझे उम्मीद है कि आपको बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता है, बीबीए क्या होता है और कैसे करें, इस बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिली होगी। यह course Business से संबंधित था, इसलिए इस कोर्स को करने वाले छात्रों की संख्या भी ज्यादा है।

BBA ka full Form क्या है व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक जो की चार साल का course है,अगर आप इस कोर्स से संबंधित और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमें आप बता सकते है। और Bba Full form in Hindi और Bba course details in Hindi से संबंधित और कोई सवाल आपके मन में हैं तो Comment करके बता सकते हैं। लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url