PHC (पीएचसी) Full Form in Hindi - आखिर PHC क्या है?

पीएचसी का फुल फॉर्म, PHC Full form in Hindi, पीएचसी क्या होता हैं, पीएचसी का क्या काम होता हैं, Full form of PHC in Medical, पीएचसी का मतलब क्या होता है

नमस्ते दोस्तों, आज के लेख में हम आपको PHC full form और PHC Medical से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के बारे में बताएंगे । आप में से बहुत से ऐसे पाठक होगे जिन्हें इस फुल फॉर्म के बारे में पहले से पता होगा पर कुछ ऐसे पाठक हैं जिन्होंने पहले कभी इस बारे में नहीं सुना या फिर अपने प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं अगर ऐसी बात है तो यह लेख आपके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि इस लेख में खास आप ही के लिए यह जानकारी लिखी हुई है.

PHC ka Full form चिकित्सा से संबंधित है पर इसके अन्य और भी कई सारे फुल फॉर्म इंटरनेट पर उपलब्ध है पर ज्यादातर सभी लोगों में लोकप्रिय PHC Full form in Hindi meaning ही है. ज्यादातर पाठक इसी फुल फॉर्म की जानकारी जानना चाहते हैं क्या आप भी इसी विशेष के बारे में जानकारी चाहते हैं यदि ऐसा है तो आपको जरूर इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना चाहिए.
मैं वादा करता हूं कि PHC Full form in Hindi और पीएचसी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जाने के बाद आपके मन में जरा भी शक इस लेख से संबंधित नहीं रहेगा इसलिए लिख शुरू करने से पहले आपसे बस इतनी निवेदन है कि इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.
PHC Full form in Hindi, phc full form, phc full form in Medical, phc ka matalab

PHC Ka Full form -

भारत में दिन प्रतिदिन जनसंख्या बढ़ती चली जा रही है.जिस कारण से सभी का उपचार अस्पताल में होना थोड़ा मुश्किल हो चुका है. क्योंकि जैसे कि आपको पता होगा शहर से ज्यादा जनसंख्या गांव में पाई जाती है.

जिस कारण से शहर में रहने वाले सभी अपना इलाज करवा लेते हैं पर जो लोग गांव में रहते हैं उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. अपना इलाज करवाने के लिए, इसलिए State Government ने गांव में चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए PHC को चुना गया है.पीएचसी क्या है, पीएचसी का काम क्या होता है, PHC का मतलब क्या होता है इन हिंदी, यदि आप नहीं जानते तो नीचे इस बारे में जानकारी दी गई है.

पीएचसी का पूरा नाम Primary Health center होता है. दरअसल यह एक केंद्र है जिसे राज्य सरकार ने गांव में स्थापित करवाया है ताकि गांव के निवासी अपना इलाज इस केंद्र में करा सकें.

PHC Full form in Hindi -

PHC का Full form " Primary Health center" होता है. प्राइमरी हेल्थ सेंटर जिसे ज्यादातर Public Health Center के रूप में जाना जाता है यह एक ऐसा केंद्र है जहां गांव के निवासी अपना बिना शहर आए इलाज करवा सकते हैं और वही इसे हिंदी भाषा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कहां जाता है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मतलब क्या है : PHC kya Hota hai in Hindi -

पीएचसी स्वास्थ्य से संबंधित केंद्र होता है जहां हर राज्य के लोग अपना इलाज इस Center में करवा सकते हैं पर ज्यादातर यह केंद्र ग्रामीण इलाकों में पाया जाता है. क्योंकि State Government का कहना है. की ग्रामीण निवासी अपना स्वस्थ का इलाज करवाने के लिए किसी कारण से शहर की ओर नहीं आ पाते हैं.

जिस कारण से उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पाता है. इसी को देखते हुए State Government ने National Rural Health Mission के तहत ग्रामीण इलाकों में Primary Health Center या Public Health Center को बनाया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति अपना इलाज इस सेंटर में करवा सकें.

PHC Center भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है अगर हम इसके पीछे आंकड़ों की बात करें तो लगभग 23000 प्लस केंद्र स्थापित हो चुके हैं.

PHC केंद्र की जरूरत क्यों पड़ी (Why PHC center was needed)

इस केंद्र की जरूरत की बात करें? तो इसके पीछे काफी कारण थे जिस कारण से इस Health Center को लाने की जरूरत पड़ी.

 दरअसल जैसे कि आपको पता था खासकर ग्रामीण इलाकों में गर्भवती मां और बच्चे का Treatment सही ढंग से नहीं हो पाता था. जिस कारण से उन्हें तरह-तरह की बीमारियां जैसे बैक्टीरिया, और फंगस इंफेक्शन, आदि बीमारियां देखने को मिलती थी.

जिस कारण से WHO जिससे हम सभी World Health organization के नाम से भी जानते हैं इनके द्वारा साल 1978 हर देश में इस केंद्र को स्थापित करना पड़ा.

पीएचसी का क्या काम होता है (What is the function of PHC)

इस केंद्र के काफी सारे काम होते हैं अगर आप नहीं जानते तो नीचे इस बारे में सरल जानकारी दी गई है.

  • ग्रामीण और शहरी लोगों की स्वस्थ से संबंधित देखभाल रखना.
  • यदि किसी भी कारण से कोई बीमारी फैलती है तो उस बीमारी से कैसे बचा जाए यह सब इस केंद्र द्वारा लोगों को बताया जाता है.
  • डेंगू, मलेरिया, जैसी बीमारियों से कैसे बचा जाए इस बारे में बताता है.
  • शिशु टीकाकरण.
  • जन्म नियंत्रण कार्यक्रम.
  • फैमिली प्लानिंग के बारे में जागृत कराना.
  • खाद्य पोषण से संबंधित जानकारी देना.
  • सस्ते में दवाइयां और उपचार करना.
ऊपर मुख्य कामों के बारे में बताओ है पर इस केंद्र के और भी बहुत से कार्य होते हैं जिनके बारे में हमें ज्यादा नहीं पता है.

पीएचसी का उद्देश्य क्या है (What is the purpose of PHC)

इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में सस्ते में इलाज और दवाइयां उपलब्ध करवाना है. ताकि सभी अपना Treatment इस Health Center में करवा सकें.और विश्व में हर ऐसी जगह पर इस केंद्र को स्थापित करना है जहां चिकित्सा की बहुत कमी है.

पीएचसी में कितने बेड होते हैं? (How many beds are there in PHC?)

आखिर PHC me Kitne Bed Hote hai दोस्तों ग्रामीण में 20,000 और शहर में 30,000 आबादी को कवर करने के लिए 10 Bed होते हैं. और साथ में नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, और डॉक्टर पाए जाते हैं.

FAQ : Full form of PHC in Medical in Hindi -

एक CHC के अंतर्गत कितने PHC आते हैं?

एक CHC के अंतर्गत 4 Primary Health Center (PHC) आते हैं.

PHC और CHC क्या है?

CHC का पूरा नाम community health center और पीएचसी का जन स्वास्थ्य केंद्र होता हैं.

OPD क्या है और इसका पूरा नाम क्या है

ओपीडी को Outpatient Department होता हैं यह एक तरह का विभाग है जो हर hospital मरीज़ की देखभाल के लिए होता है.

UPHC Ka full form kya hai -

यूपीएचसी का फुल फॉर्म Urban Primary Health Center होता हैं. 

निष्कर्ष : PHC Full form in Hindi -

इस लेख में आपने पीएनसी पूर्ण प्रपत्र और पीएचसी से संबंधित जानकारी हासिल की है जैसे कि आप जानते ही होगे कि यह एक केंद्र है जहां रोगियों का उपचार किया जाता है यह ज्यादातर ग्रामीण और शहरी इलाकों में अपनी सेवा लोगों को देते हैं ताकि वह सभी कम खर्चे में अपना उपचार करवा सके. 

PHC ka full form पब्लिक हेल्थ सेंटर ज़रूर है पर इसे प्राइमरी हेल्थ सेंटर के रूप में भी जाना जाता है इसे बनाने के पीछे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का काफी ज्यादा योगदान है.

अगर आपको full form of PHC in hindi लेख पसंद आया है तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इस बारे में जान सकें यदि आपके मन में कोई सवाल इस लेख से संबंधित है तो अपना सवाल भी हमसे पूछ सकते हैं.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url