Volleyball में कितने खिलाड़ी होते है | Volleyball me kitne player hote hai
volleyball me kitne player hote hai | वॉलीबॉल में कितने खिलाड़ी होते है - आज के वर्तमान समय में वॉलीबॉल तो सभी खेलते होगे पर वास्तविक में वॉलीबॉल में कितने खिलाड़ी होते है इस बारे में किसी को नही पता होता है बहुत सी परीक्षा में इस तरह का सवाल विद्यार्थी को पूछा जाता है पर जवाब न पता होने के कारण विद्यार्थी को निराशा का सामना करना पढता है.
वजा कोई भी हो, पर सब को वॉलीबॉल मे खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है इस बारे में मालूम होना चाहिए क्या करें भाई नंबर और इज्जत का सवाल है पता तो होना चाहिए
खैर छोड़ो इस बात हो अगर आप सही में वॉलीबॉल में players की संख्या के बारे में जाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़े.
Read more - Hockey में कितने प्लेयर होते है
Volleyball game क्या होती है -
वॉलीबॉल बहुत लोकप्रिय खेल है इस गेम में दो team होते है जो एक दूसरे को पराजित करती है game में एक जाली का net होता है जो ठीक सेंटर में लगा होता है एक वॉलीबॉल होता है जिसकी मदद से गेम को खेला जाता है.
गेम की शुरुवाद एक टीम के थ्रू Volleyball को उछाला जाता है और सामने खड़ी टीम के player उछाली गए बॉल को फिंगरिंग और स्मैश की मदद से दोबारा दूसरी टीम की तरफ भेजते हैं यह volleyball game तब तक चलता है जब किसी एक टीम से वालीबाल जमीन पर न गिर जाए.
Volleyball kaha ka national game hai -
पूरी दुनिया में volleyball game को खेला जाता है इस गेम को खेल कर काफी ज्यादा आनंद आता है अगर अभी अपने इस खेल को खेला होगा तो आप जानते होगे में इस आनंद की बात कर रहा हूँ
पर कुछ ऐसे देश का यहाँ वॉलीबॉल इनका राष्ट्रीय खेल बन चुका है जैसे की कंबोडिया,फिलीपींस,श्रीलंका,मलेशिया,हैती,ईरान,
ब्राज़िल,पोलैंड,बुल्गारिया इन सब देश का राष्ट्रीय खेल वॉलीबॉल है.
Read more - Football में कितने प्लेयर होते है
Volleyball me kitne khiladi hote hain | वॉलीबॉल में कितने खिलाडी होते हैं -
किसी भी Outdoor को खेलने के लिए लगभग 2 या दो से ज्यादा team की आवश्यकता पड़ती है ठीक अगर वॉलीबॉल गेम की बात करें तो वॉलीबॉल में एक side में कुल 6 खिलाड़ी होता है और दोनों टीम्स के खिलाड़ी मिलाकर 12 प्लेयर होता है.
how many players in volleyball in hindi-
Total number of players - 12
One side team players - 6
वॉलीबॉल कैसे खेला जाता है| volleyball kaise khela jaata hai -
जैसे की आपको ऊपर पोस्ट में बताया वॉलीबॉल खेलने के लिए दो team के बीच match करवाया जाता है एक टीम में 6 खिलाड़ी और दूसरी टीम में भी 6 खिलाड़ी, कुल खिलाड़ी = 12 होता है और सभी players की गेम में आवश्यकता पड़ती है.कोर्ट के बिच में यानि की center में नेट लगा होता है और नेट के दोनों तरफ खिलाड़ी खड़े होते हैं और मैच शुरू करते है मैच तब तक चलता है जब तक गेंद डाउन ग्राउंड पे ना टकरा जाए जो टीम पहले 15 points करती है वह जीत जाती है
इसे भी पढ़े -
निष्कर्ष : वॉलीबॉल में कितने खिलाडी होते हैं इन हिंदी -
तो अब मुझे आशा है कि आपने इस पोस्ट की मदद से जान लिया होगा वॉलीबॉल में कितने प्लेयर होते हैं, volleyball me khiladiyon ki sankhya kitne hote hai अगर पोस्ट थोड़ी भी इन्फोर्मटिवे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.