Cricket में कितने खिलाड़ी होते हैं ? Cricket me kitne player hote hai in hindi

Cricket एक ऐसा game है जिसके बारे में हम बचपन से देखते और सुनते आ रहे हैं भले सुने भी क्यों ना बच्चों से क्रिकेट टीवी में देखते और खेलते आ रहे हैं अपने दोस्तों के साथ ,पर कभी इस बात पर संदेह नहीं किया

 कि cricket me kitne player hote hai या cricket me kitne khiladi hote hai हम जितने चाहे, मन चाहे ,खिलाड़ी अपनी टीम में रख लेते थे पर अब समय आ चुका है कि आप जान ले कि आखिर क्रिकेट टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं.
Cricket एक ऐसा खेल है जिसे खेलते वक्त कभी बोर होने का अनुभव महसूस नहीं होता अगर आपने कभी क्रिकेट खेलना है तो अब इस बात को अच्छे से समझते होगे मैं क्या कहना चाहता हूं 
Cricket me kitne player hote hai , cricket me kitne khiladi hote han ,
Cricket me kitne player hote hai in hindi image
अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं गर्मियों की छुट्टियों में पूरे दिन cricket खेलता रहता था क्योंकि हमारे दिल में क्रिकेट की एक अलग ही जगह है और हो भी क्यों ना हो हम भारत के रहने वाले हैं भारत में क्रिकेट बड़े जशन और उस्तव के साथ मनाया और खेला जाता है 

अगर आप क्रिकेट देखना पसंद नहीं करते हैं या खेलते नहीं है या इस बारे में जानना चाहते हैं कि क्रिकेट क्या होता है और cricket team में कितने खिलाड़ी होते हैं

अगर ऐसी बात है तो मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा क्रिकेट टीम में कितने सदस्य होते हैं और क्रिकेट क्या है इस बारे में जाने के लिए आगे बढ़ने से पहले आपसे बस इतनी ही निवेदन है अगर आप क्रिकेट के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

Cricket क्या है ? Cricket me kitne player hote hai in hindi - 


आसान शब्द में कहूं तो cricket एक बहुत लोकप्रिय खेल है पूरी दुनिया में पर सबसे ज्यादा इसे हमारे यानि की भारत देश में खेला जाता है क्रिकेट की शुरुआत काफी समय पहले हुई थी.

आस्था आस्था सभी देशों में cricket game के बारे में पता चलने लगा और क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने लगी आज के वर्तमान समय में क्रिकेट पूरी दुनिया में खेला जा रहा है हमारे भारत देश में क्रिकेट काफी ज्यादा खेला जाता है दूसरे देशों के मुकाबले में आईपीएल हो गया ,T20 वर्ल्ड कप हो गया,टेस्ट मैच हो गए आदि और साथ में हम सभी भी क्रिकेट काफी ज्यादा खेलते हैं हां, वह बात अलग है हमें कोई देखता नहीं पर हां, हम भी क्रिकेट खेलते हैं.

क्रिकेट टीम मे कितने खिलाड़ी होते हैं | cricket team me kitne khiladi hote hain - 


अब वह समय आ चुका है कि मैं आपको बता दूं की क्रिकेट में कितने की खिलाड़ी होते हैं How many players in cricket in hindi दोस्तों एक cricket team में 11 खिलाड़ी और दोनों टीम को मिलाकर 22 खिलाड़ी होते हैं अगर आपको कोई कहता है क्रिकेट में 12 प्लेयर होते है तो आप समझ जाना कि वह झूठ बोल रहा है क्योंकि 11 प्लेयर्स का नियम बना है जिसे पूरी दुनिया के क्रिकेट बोर्ड को फॉलो करना पड़ता है इस नियम को निकालने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (Icc) बोर्ड है.

क्रिकेट में और भी बहुत सारे नियम होते हैं आपने बस अभी इतना जाना की क्रिकेट में कितने प्लेयर होते हैं जैसे कि ऊपर मैंने बताया cricket team में 11 खिलाड़ी होते हैं एक टीम में पर इन 11 खिलाड़ियों में भी कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनका रोल अलग अलग होता है जैसे कि एक टीम में पांच गेंदबाज और छह बल्लेबाज प्लस विकेटकीपर के साथ मौजूद होते हैं पर यह संख्या टूर्नामेंट के हिसाब से बढ़ती और घटती जाती है

T20 cricket में कितने खिलाड़ी होते हैं ? (How many players in T20 match in hindi )


T20 मैच बहुत ज्यादा लोकप्रिय मैच है जिसे भारत में काफी ज्यादा देखा जाता है त20 में बहुत सारे मत्चेस आ सकते हैं IPL, tournament series etc.

T20 मैच में पांच से छह बल्लेबाज,3-4 गेंदबाज और 1-2 ऑल राउंडर खिलाड़ी खिलाड़ी 1 टीमें होते हैं|

टेस्ट मैच में कितने खिलाड़ी होते हैं -


टेस्ट मैच में पांच गेंदबाज और छह बल्लेबाज होते हैं और यह काफी ज्यादा मुश्किल टेस्ट मैच सीरीज होती है सभी खिलाड़ियों के लिए.

ओडीआई में कितने खिलाड़ी होते हैं-


ओडीआई में छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज होते हैं और ओडीआई मैच 50 ओवर का मैच होता है.

निष्कर्ष : क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं इन हिंदी -

इस पोस्ट की मदद से आप तक इस इंफॉर्मेशन को पहुंचा  पाया हूं अगर इंफॉर्मेशन मैं किसी भी तरह का सवाल आपके लिए उठ गया हो तो अपना सवाल मुझे जरूर पूछें

आज की इस पोस्ट में आपने अब तक क्रिकेट में कितने खिलाड़ियों की संख्या होती है क्रिकेट में कितने प्लेयर होते हैं ,कितने प्लेयर होते हैं क्रिकेट में, सब जानकारी आसान शब्दों में जान ली है अगर पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह की समस्या हो तो जरूर अपनी समस्या बताएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url