Google का मालिक कौन है ? और Google कहा की कंपनी है ceo कौन है ? जानिए पूरी जानकारी

आज की पोस्ट में हम जाने वाले है की ( Google ) गूगल का मालिक कौन है ? आज के वर्तमान समय में कौन गूगल का इस्तेमाल नहीं करता और गूगल कौन है इस बारे में नहीं जानता सभी अपने प्रश्नों के उत्तर गूगल से पूछते हैं क्योंकि पूरी दुनिया में 92% उपयोगकर्ता गूगल का इस्तेमाल करते हैं अगर बात करें भारत देश की तो यह वह 98% google का इस्तेमाल सवालों के जवाब ढूंढने के लिए करते हैं|

90 के दशक में बहुत से सर्च इंजन और कंपनियों की शुरुआत हुई थी उन्हीं में से एक search engine google है जिसने 23 साल इंटरनेट की दुनिया में अपना राज रखा, गूगल के बिना हमारा Smartphone और हम खुद अधूरे हैं क्योंकि Internet google की मदद से चलता है अगर गूगल ही नहीं होगा तो हम इन सब कामों को नहीं कर सकते जैसे कि ऑफिस का काम, बैंकिंग सिस्टम ,इंटरनेट वीडियो आदि 


इन सब कामों को करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करना पड़ता है गूगल एक सर्च इंजन है जो बाकी सब सर्च इंजन की तुलना में ज्यादा उपयोग में लाया जाता है यह सब आप तो जानते ही होगे पर क्या आप इस विशेष के बारे में जानते हैं कि Google ka malik kon hai ?और गूगल किसकी कंपनी है? गूगल कहां की कंपनी है ? गूगल का ceo कौन है क्या आप इस विशेष के बारे में जानते हैं अगर नहीं जानते तो मेरा यह पोस्ट आपकी पूरी मदद करेगा गूगल का मालिक कौन है इस बारे में जाने में ,तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट को.
Google ka malik koun hai | Google ka malik koun hai

Google किस देश की कंपनी है और कहां की है -


इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए अगर हम गूगल का इस्तेमाल ना करें ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि भारत में ही 98 प्रतिशत उपयोगकर्ता गूगल सर्च इंजन का सहारा लेते हैं किसी भी प्रश्न का उत्तर पाने के लिए, वैसे इंटरनेट पर बहुत से सर्च इंजन उपलब्ध है जैसे बिंग, याहू आदि पर सब से ज्यादा उपयोग में लाने वाला सर्च इंजन गूगल ही है क्योंकि एक android smartphone भी गूगल के बिना अधूरा है अगर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में google के apps ही नहीं होगे तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन किसी काम का नहीं है| 

अगर बात करें Google kaha ki company hai, google kis desh ki company hai तो मैं आपको बताना चाहूंगा गूगल American देश की कंपनी है जो American के कैलिफोर्निया ( एम्फीथिएटर पार्कवे ) मे स्थित है और वही गूगल का headquarter यानि की मुख्यालय उपस्थित है|

Google ka Malik kaun hai ? गूगल कंपनी का मालिक कौन है -


बहुत से लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं पर उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती कि गूगल का मालिक कौन है इन हिंदी अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो मैं आपको बता दूं गूगल की शुरुआत साल 1998 को हुई और इसी समय गूगल सर्च इंजन को लांच किया गया था गूगल को बनाने के पीछे दो महान व्यक्तियों का हाथ है जिनका नाम Sergey Brin और larrg page था इन दोनों ने मिलकर गूगल का आविष्कार किया 

इन दोनों व्यक्तियों के मिलने के पीछे भी बहुत बड़ी कहानी है अगर आप सही मायने में गूगल का मालिक कौन है इस बारे में जाना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

इस कहानी की शुरुआत होती है सन 1995 मे, जब लररय पेज और सेर्गेई ब्रिन दोनों स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी मैं पढ़ते थे वही इन दोनों के बीच में मित्रता हुई दोनों के बीच मित्रता इतनी बड़ी कि दोनों ने पढ़ाई के साथ-साथ एक बिजनेस करने का भी प्लान बनाया, योजनाओं के अनुसार दोनों ने मिलकर गूगल को बनाने का काम शुरू कर दिया और साल 1998 में फाइनली गूगल को लॉन्च कर दिया

पर आपको इस बात को जानकर बड़ी हैरानी होगी कि बेशक Larry Page और Sergey Brin ने गूगल को बनाया था पर अभी तक Google company का कोई एक owner नहीं है बल्कि बहुत सारे शेयरहोल्डर है| शेयर होल्डर से मेरा कहने का मतलब है कि बहुत सी कंपनियों ने गूगल company के शेयर  खरीदे थे जिस कारण गूगल का कोई एक founder of google नहीं था

बात या खत्म नहीं होती लैरी पेज एंड सर्जे ब्रिन इन्होंने गूगल को बनाया था इन दोनों के पास ही गूगल के सबसे ज्यादा शेयर उपलब्ध है इसी कारण इन दोनों के पास गूगल कंपनी का मालिकाना हक( founder) है इसलिए लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन का दुनिया के सबसे ब्रिलियंट अमीर लोगों की लिस्ट में आता है आंकड़ों के अनुसार साल 2018 में सर्गी ब्रिन की प्रॉपर्टी 49.9 अरब डॉलर और लैरी पेज की संपत्ति 50.6 अरब डॉलर है|
 
इसे भी पढ़े - 

Google ka ceo koun hai ? गूगल का सीईओ कौन है - 


हम सबके लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे भारत देश के तमिलनाडु में रहने वाला एक व्यक्ति जिनका नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा न्यूज़पेपर में, टेलीविजन स्क्रीन में, अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो आप यह जान सकते हैं कि गूगल का सीईओ कौन है गूगल का Ceo सुन्दर पिचाई है जो इस समय गूगल कंपनी के Chief executive officer CEO है

Google full form ? Google full form in hindi - 

Google का full form “ Global organization of Orientaled groups language of earth ” होता है और अगर बात करें की गूगल का फुल फॉर्म क्या होता है हिंदी में ,तो गूगल हिंदी मे ओरिएंटल समूहों का वैश्विक संगठन पृथ्वी की भाषा है

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गूगल का full form नहीं है गूगल अभी तक कोई ऑफिशियल फुल फॉर्म नहीं है

FAQ - गूगल का मालिक कौन है सवाल और जवाब 


गूगल की उम्र कितनी है -

गूगल की शुरुआत 1998 में हुई थी तो तब से लेकर अब तक इसकी उम्र 23 साल की हुई.

गूगल के माता और पिता कौन है -

गूगल के baap का नाम larry page और Sergey Brin है और माता कोई नहीं.

इसे भी पढ़े - 

निष्कर्ष : Google का owner कौन है ? 


इस पोस्ट की मदद से आपने अभी तक गूगल का मालिक कौन है Google ka malik kaun hai  ,गूगल का सीईओ कौन है, गूगल कौन है सब जानकारी सरल भाषा में जान ली है जैसे कि आपने अभी तक जाना गूगल का कोई एक founder नहीं है बल्कि इसके अनेक शेयर होल्डर है बात करें सबसे ज्यादा शेयर होल्डर जिनके पास है वह लैरी पेज एंड सर्वे ब्रिन दोनों है दोनों के पास गूगल का मालिकाना हक है तो मैं यहां इस पोस्ट को समाप्त करता हूं अगर पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के मन में हो तो कमेंट जरूर करें धन्यवाद.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url