What is PTM full form in Hindi - PTM का फुल फॉर्म

आज के लिख में काफी लोकप्रिय विषय पर बात होगी दरअसल आज PTM full form के ऊपर चर्चा होगी यदि आपने पहले कभी PTM full form के बारे में नहीं सुना इस विशेष के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर PTM full form in hindi क्या है स्कूल में पीटीएम का क्या मतलब होता है पीटीएम क्यों की जाती है क्या आपको School PTM में जाना चाहिए की नहीं सब इस पोस्ट की मदद से जान सकते हैं यदि आपने कभी Full form of PTM के बारे में नहीं सुना है तो चलिए जानते हैं

PTM full form in hindi -

What is the full form of PTM: PTM का full form वैसे तो कई सारे हैं पर ज्यादातर इससे सभी PTM school के नाम से ज्यादा जानते हैं पर यदि आपको इस विशेष के बारे में नहीं पता तो जान ले PTM का फुल फॉर्म क्या होता है और इसका मतलब क्या होता है पीटीएम की फुल फॉर्म " Parent Teacher meeting" होता है और हिंदी भाषा में अभिभावक शिक्षक बैठक कहा जाता है और यही पीटीएम का मतलब होता है

PTM full form in School and college -

"PTM stands for Parent teacher meeting"

अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM) क्या है इन हिंदी -

जिन पेरेंट्स को यदि नहीं पता की आखिर PTM क्या होती है तो उन्हें में बताना चाहूंगा PTM एक ऐसी meeting होती है जहाँ parent और teacher के बीच अपने स्टूडेंट और अपने बच्चे के बारे में बातचीत होती है यह मीटिंग आधे घंटे से लेकर 1 घंटे तक हो सकती है जहां स्टूडेंट में क्या कमी है टीचर पेरेंट्स को बताते हैं और उन्हें सुधारने के लिए कहते हैं|

ज्यादातर मामलों में private school PTM को ज्यादा अटेंड करते हैं जिससे बच्चे में किस तरह की कमी है इस बारे में पेरेंट्स को बताया जाता है जैसे 

Read more -
व्यवहार - पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान टीचर और पेरेंट्स अपने स्टूडेंट और बच्चे के बारे में एक दूसरे को बताते हैं कि कैसा व्यवहार बच्चे का घर में होता है और कैसा स्कूल में.

पैसे कैसे कमाए (How to make money online free ) pro tips & Tricks

Free और आसान तरीके से Paise kaise kamaye जाते है. जाने के लिए Paise kaise kamaye online & Offline यहाँ 🙂 Click करे.

यहाँ कुछ बेस्ट platform आपके लिए शेयर किये है जिनकी मदद से सिर्फ 3 महीने में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. देरी ना करें आज ही सीखे कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए 🙂

मार्कशीट - पीटीएम के दौरान टीचर अपने स्टूडेंट की मार्कशीट रिपोर्ट पेरेंट्स को सुनते हैं और बताते हैं कौन से सब्जेक्ट में आपका बच्चा कमजोर है.

Read more - 
यह दो मुख्य कारण टीचर parents को जरूर बताते हैं अगर बात करें कि Government विद्यालय में पैरंट टीचर मीटिंग होती है तो इसका जवाब है ज्यादातर मामलों में Government school में पेटीएम का  होना नामुमकिन सा हो गया है पर धीरे-धीरे आने वाले टाइम में क्या पता गवर्नमेंट स्कूल भी पैरंट टीचर मीटिंग अटेंड करें.

PTM में जाना क्यों जरूरी है -

जो पेरेंट्स यह सोचते हैं कि कौन फिरोज टीचर मीटिंग में जा रहा है वहां जाने से कौन अपना समय नष्ट कर रहा है अगर ऐसा है तो आप अपने बच्चे के भविष्य की पहली सीढ़ी चढ़ने से खो सकते हैं मेरे कहने का अर्थ यह है कि अगर आप पीटीएम यानि parent teacher meeting मैं नहीं जाते तो आपको कैसे पता चलेगा की मेरा बेटा या बेटी पढ़ने में कैसी है कैसा व्यवहार है आदि

ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चे को स्कूल में इसलिए डालते हैं ताकि उनका बेटा या बेटी अच्छे manner स्कूल से सीखे अच्छा knowledge स्कूल से प्राप्त करें पर यदि आप ही स्कूल नहीं जाएंगे तो बच्चे की Report का कैसे पता करेंगे इसलिए पेटीएम में जरूर जाए.

PTM meaning in Hindi -

पीटीएम का मतलब (PTM ka full form & Matalab) " अभिभावक शिक्षक बैठक" school term में , पैरेंट टीचर मीटिंग में सभी वह कार्य होते हैं जिसे विद्यार्थी के बारे में अध्यापक माता-पिता को सुनते है जैसे मार्कशीट, बेहेवियर,स्पोर्ट्स फील्ड में कैसा है आदि

Read more - 

निष्कर्ष : PTM full form in hindi ? PTM full form

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट की मदद से आप PTM full form - parent teacher meeting में जरूर जाएंगे यहाँ सिर्फ PTM full form meaning और PTM full form in school के बारे में बताया है अगर आपको पोस्ट से कुछ नए जानकारी सिखने को मिले हो तो व्हात्सप्प आप इसे शेयर करना न भूले और अपनी समस्या को जरूर हम तक पहुंचाएं.

पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url