Anc full form in Pregnancy in hindi : Anc का फुल फॉर्म क्या होता है Meaning, लाभ और फायदे

इस पोस्ट की सहायता से आज आप जाने वाले हैं कि ANC full form in pregnancy in hindi और ANC का फुल फॉर्म क्या होता है यदि आप इन सभी विशेष के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपसे बस इतनी ही निवेदन है कि इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि पूरा पढ़ने के बाद ही आप अच्छे समझ ANC full form क्या होता है 

आसान शब्द में कहूं तो Anc जिसके वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे फुल फॉर्म मौजूद है पर ज्यादातर इसे medical क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है अगर आप भी medical से संबंधित ANC full form in pregnancy जाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी पूरी मदद कर सकता है इस विशेष के बारे में जानने के लिए

एएनसी एक ANC profile test होता है और यह टेस्ट कंपलसरी उन महिलाओं को करवाना पड़ता है जिन्होंने गर्भ धारण किया है यानि की गर्भवती महिला इस तरह का टेस्ट कंपलसरी कराना होता है ANC pregnancy की पूरी इंफॉर्मेशन जानने के लिए और ANC का फुल फॉर्म क्या होता है medical में इस बारे में जाने के लिए नीचे पड़े
 

Anc full form in pregnancy in hindi -


ANC full form pregnancy “ Antenatal Care” होता है और इसे आसान हिंदी शब्द में प्रसवपूर्व देखभाल" कहा जाता है यह एक तरह से टेस्ट होता है और उन महिलाओं को यह कंपलसरी कराना होता है जो गर्भवती है

इस टेस्ट को कराने के बाद गर्भवती महिलाएं मैं क्या नुकसान होने के खतरे हैं सब पता लगाया जा सकता है इस test को करवाने की अनुमति doctor द्वारा दी जाती है जब महिला का प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाए उसके बाद ही डॉक्टर इस टेस्ट को करवाने के लिए सुझाव देता है|

पैसे कैसे कमाए (How to make money online free ) pro tips & Tricks.

Free और आसान तरीके से Paise kaise kamaye जाते है. जाने के लिए Paise kaise kamaye online & Offline यहाँ 🙂 Click करे.

यहाँ कुछ बेस्ट platform आपके लिए शेयर किये है जिनकी मदद से सिर्फ 3 महीने में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. देरी ना करें आज ही सीखे कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए 🙂

ANC profile test क्या है ? ANC in hindi -


इसके नाम से ही पता चल रहा है यह एक तरह से ट्रस्ट है और यह उन महिलाओं को किया जाता है जिन्की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है जिसके बाद ही डॉक्टर उन्हें एएमसी प्रोफाइल टेस्ट करवाने की सलाह देता है 

गर्भवती महिलाएं इस टेस्ट से बाग नहीं सकती क्योंकि यह कंपलसरी टेस्ट होता है गर्भवती महिलाओं को करवाना ही होता है ANC profile test मैं बहुत से टेस्ट लिए जाते हैं और इंफेक्शन का पता लगाया जाता है|

ANC profile test में कौन-कौन से टेस्ट लिए जाते हैं -


एएनसी प्रोफाइल टेस्ट में बहुत सारे टेस्ट लिए जाते हैं जैसे कि

मूत्र ( urine ) - पेशाब का टेस्ट लिया जाता है और चेक किया जाता है पेशाब में किसी तरह की इंफेक्शन है कि नहीं.

Hemoglobin ( HB ) - इस टेस्ट की मदद से महिला के शरीर में रेत की मात्रा चेक की जाती है इस टेस्ट से यह पता लगता है कि आने वाले बच्चा के लिए खून की कितनी आवश्यकता पड़ने वाली है क्या खून की कमी हो सकती है सब इस टेस्ट के दौरान पता लग जाता है और शुगर,HiV आदि सभी टेस्ट किये जाते है|

निष्कर्ष : Full form of ANC in pregnancy -


अगर आप एक गर्भावस्था महिला है तो आपको ANC profile test करवाना ही होता है टेस्ट की अनुमति डॉक्टर द्वारा दी जाती है जब pregnancy की रिपोर्ट positive आ जाए| यह टेस्ट करवाना कंपलसरी होता है हर एक गर्भवती महिला के लिए अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जानकारी जान सकते हैं.पोस्ट में इंफॉर्मेशन अच्छी लगी हो इससे व्हाट्सएप पर शेयर करना ना भूले|

इसे भी पढ़े - 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url