Dream 11 क्या है ? और कैसे खेले ?ड्रीम 11 जीतने के तरीके 2023 ( नया तरीका )

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि dream11 से पैसे कैसे कमाए ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज के इस लेख में हम जानेंगे की “dream 11 क्या है ”और इसकी मदद से पैसे कैसे कमाए ?
 dream11  एक  बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है इसकी मदद से लोग हजारों , लाखों  पैसे घर बैठे कमा  रहे है  यदि आपको भी जाना है dream11 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो लेख  को अंतत जरूर पड़े क्योंकि इसमें हम dream 11 की  पूरी जानकारी हिंदी में जाने वाले हैं  चलिए जानते हैं what is dream11 in hindi ?

Dream 11 kya hai ? ड्रीम 11 क्या है -


 चलिए आप जानते हैं ड्रीम 11 क्या होता है दोस्तों dream11 एक फेंटेसी प्ले गेम है जिसके ब्रांड एंबेस्डर महेंद्र सिंह धोनी  है जिन का ऐड आपने कभी ना कभी टीवी और मोबाइल पर जरूर देखा होगा | 


Dream11 kya hai , dream 11 kya hai , dream 11 kaise khele , dream 11 se paise kaise kamaye
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए ?

 अगर आप गेम्स देखने के शौकीन है जैसे कि हॉकी ,  क्रिकेट, कबड्डी आदि और आप सोच रहे हैं गेम देखने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा लिया जाए 


तो  यह सब करने के लिए ड्रीम11 आपकी मदद कर सकता है क्योंकि इस पर आप बहुत सी गेम खेल सकते  हैं और अपनी टीम बना सकते हैं 


जैसे-जैसे आपकी टीम परफॉर्म करेंगी वैसे वैसे आपको पॉइंट मिलेंगे
 
 अपनी आसान भाषा में बोलूं तो dream11 एक तरह से सट्टा है जिस पर पैसे लगा भी सकते हैं और कमा भी सकते हैं  


जितने ज्यादा पैसे ऐड करोगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे |  पर एक बात का ध्यान जरूर रखें कोई भी गेम खेलने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए 



 जैसे कि आज कौन सा प्लेयर चलेगा कौन सा नहीं चलेगा सब जानकारी आपको होनी चाहिए उसके बाद  ही जान सकते हैं 


कि dream 11 par team kaise banaen.  जैसे कि आपको पता है यह एक तरीके से  सट्टा है  तो मैं इस पर ज्यादा पैसे लगाने के लिए नहीं बोलता आप अपने खुद के रिस्क पर लगा सकते हैं  यह मैं नहीं बोलता यह dream11 वाले खुद बोलते हैं
 

Dream कहा की कंपनी है और ड्रीम 11 का मलिक कौन है  ? 


ड्रीम 11 की शुरू बात साल  2008 में हुई थी , और यह  पूरी तरह भारत का एप्लीकेशन है अगर इसकी पॉपुलैरिटी की बात करें तो यह ऐसा एप्प है जो बहुत काम टाइम में पॉपुलर होगा.

जैसे जैसे लोगो को पता चला इसके बारे में वैसे यह लोकप्रिय होने लगा. साल 2020 में आईपीएल का टाइटल स्पांसर किया था जो  dream 11 Ipl था 

अब बात करें ड्रीम 11 का मालिक कौन है ? तो आपको बता दू ड्रीम 11 के मालिक का नाम “ bhavit seth और harsh jain ” है.


 दोनों ही भारत में रहने वाले है साल 2008 में इस एप्प को  बनाया गया था.

आपके मन में यह सवाल जरूर आ  रहा होगा की आखिर ड्रीम 11 का ceo कौन है ? 

दोस्तों bhavit seth ड्रीम 11 के co- founder और साथ में coo है और वाही दूसरी और जिनका नाम harsh jain है बो ड्रीम 11 के co - founder और ceo है


dream 11 पर account कैसे बनाएं ?


 Dream11 पर टीम कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए यह सब करने से पहले dream11 पर अकाउंट बनाना होता है  अकाउंट बनाने से लेकर dream11 चलाने तक सब जानकारी नीचे जाने वाले हैं 

इसलिए बने रहे हमारे साथ और नीचे कुछ स्टाफ को फॉलो करें

 dream 11  प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है फिर  dream 11 कैसे डाउनलोड करें ?  दोस्त dream 11 को हम  ऑफिशियल dream 11 वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ फिर इस लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते है Download Dream 11.


जिसके बारे में अब हम डिटेल में जाने वाले हैं

  डाउनलोड हो जाने के बाद सबसे पहले फाइल मैनेजर में जाएं यहां आपको डाउनलोड फोल्डर दिखेगा वहां से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर दे

 ऐप को ओपन करें यहां आपको सबसे पहले रेफरल कोड मांगा जाएगा अगर आपको नहीं पता रेफरल कोड क्या होता है तो इस लेख को जरूरत पढ़ें,नही तो इस कोड को भर सकते है

 refferal code - MOHITR4613MN

Dream 11 par register kaise kare , dream 11 par account kaise banaye
Account kaise banaye dream 11 par 


 अगले कदम में अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें  जिसके बाद जीमेल भी डाली है और साथ में पासवर्ड create करना है

 इसके बाद आपके 10 डिजिट मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा  जिससे dream 11 एप्लीकेशन में   fill करने के बाद आपका खाता बन जाएगा


 अब तक आपने जानना dream 11 में register कैसे करें ? अगर रजिस्टर करने में कोई भी समस्या आती है तो मुझे एक कमेंट मे जरूर बताए

Dream 11 kaise khele ? - dream 11 कैसे खेले 


 डाउनलोड हो जाने के बाद अब बात आती है कि  dream11 पर टीम कैसे बनाएं या फिर dream 11 कैसे खेले ?  सब तरह की जानकारी जाने वाले हैं 

 dream11 के  होम पेज पर बहुत सारे मैच देखने को मिलेंगे जो अपकमिंग या कमिंग सून शो हो रहे होगे जो भी मैच आपको खेलना है उसे सेलेक्ट करें ,सिलेक्ट हो जाने के बाद क्रेडिट टीम पर क्लिक करें


 अब दोनों टीमों के प्लेयर  लिस्ट दिखाई जाएंगी जिसमें कुछ बैट्समैन कुछ गेंदबाज और ऑल राउंडर 
 होते हैं जिनमे से  अपनी पसंद के 11 प्लेयर्स की टीम बना सकते है 

टीम सेलेक्ट हो जाने के बाद किसी दो खिलाड़ी को कैप्शन और वाईस कप्तान बनाने होंगे ,  मैं आपको फिर बता रहा हूं खेल स्टार्ट होने से पहले जानले की कौन-कौन से प्लेयर खेलता हैं  


क्योंकि वाइस कैप्टन और कैप्टन दोनों बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करते हैं |  क्योंकि vice captain पर 1.5x  पॉइंट और captain पर 2x  तेजी से grow होते हैं 

 Dream 11 से पैसा कमाने के लिए मैच को ज्वाइन करना होगा | ज्वाइन करने के लिए आपको ज्वाइन पीस पे करनी पड़ेगी जो सिर्फ ₹10  से स्टार्ट होती है|

ड्रीम 11 पर दो तरह की league खेल सकते है small league और Grand league आखिर यह क्या है और दोनों league में क्या अंतर है, आपके लिए कोनसे लीग बेहतर है पहले जानते है की 

Small league क्या है ? और क्या होती है -


Small league एक तरह से low कम्पटीशन लीग होते है |  जिसकी एंट्री फ्री 100 के ऊपर से स्टार्ट होते है मतलब कि जितने पैसे मैच पर लगाओगे उससे दोगुना ज्यादा पैसे मिलते हैं |

 इस लीग को बहुत कम  लोग खेलते है  इस तरह की लीग में सिर्फ 10 - 20 लोग की खेलते है और ड्रीम 11 फंतासी लीग से पैसे कमाते है 


Grand league क्या है ? और क्या होती है -


Grand league स्माल लीग से एक दम उल्टी है इस तरह की लीग में बहुत ज्यादा कम्पटीशन होता है , इसमें बहुत सारे लोग खेलते है 


क्यूंकि यह की एंट्री फ्री सिर्फ 10 रूपीस होते है और जीतने पर लाखों और करोड़ों में पैसा मिलता है
पर ध्यान दे इस तरह की league में 2 लाख से भी ज्यादा लोग कम्पटीशन में हिस्सा लेते हैं

मेरे लिए कौन सी league बेहतर है ड्रीम 11 पर -


 यह सवाल आप पर निर्भर करता है कि आपको गेम के अकॉर्डिंग कितना नॉलेज है  और उसी के हिसाब से league  को सेलेक्ट करे  अगर  मैं अपने ओपिनियन शेयर करो तो सबसे बेस्ट है small league है 
 
 क्योंकि इस तरह  की league में बहुत कम कंपटीशन होता है  कंपटीशन कम होने के कारण मे इसका  ज्यादा फायदा उठा सकता हूं  बाकी आपकी मर्जी आप क्या सोचते हैं इस बारे में  अगर आप चाहते हैं 


कि dream 11 कैसे जीत ?  तो यह स्टेप अप के लिए बहुत इंपॉर्टेंट हो सकता है
 

Dream 11 kaise jeete in hindi -


इस सवाल का जवाब आपके पास है  आप कैसे परफॉर्म करते हैं जानि कि आप कैसे प्लेयर रखते हैं अपनी टीम में और किन किन बातों का ध्यान रखते हैं मैच जीते के लिए , अगर में अपनी राय आपके सामने रखोगे 



तो  दोस्तों मैच पर 1 रैंक हासिल करने के लिए थोड़ा दिमाग लगाने की जरुरत होगी | जैसे की सबसे पहले देखें कि 

आज कौन कौन सा प्लेयर खेल रहा है  , pitch  कैसी है , मैच सुबह है या फिर रात को हो सब जाना होगा , players की परफॉरमेंस कैसी चल रही है लास्ट मैचों में सब जाने के बाद उन्हें प्लेयर को चुने | 

सब ड्रीम 11 मैच से पैसे कमाने के तरीके कह सकते हैं अब दूसरी तरीके को जानते हैं dream 11 से पैसे कैसे कमाए ? इस बारे मे

Refer & earn करके dream 11 se paise kaise kamaye - 


मैच खेलने के साथ साथ एक और तरीका जिससे ड्रीम 11 से पैसे कमा सकते है और वो तरीका है refer & earn जी है , अपने सही सुना इस तरीके से भी पैसे कमा सकते है 


पर मुझे करना क्या होगा ? दोस्तों ज्यादा कुछ नहीं करना बस कुछ बात का ध्यान रखना है

  • सब से ड्रीम 11 ओपन करें यह रेफेर का ऑप्शन show हो रहा होगा , क्लिक करें का प्रयोग करें 

  • नेक्स्ट स्टेप में रेफेर का लिंक और साथ में कोड दिया जायेगा जिसे अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में , दोस्तों और परिवार से डाउनलोड कराये | 

  • जिसके बढ़ले में आपके अकाउंट में 200 बोनस कॅश ऐड हो जायेगा , जिसे बाद में मैच में इस्तेमाल कर सकते हैं 

ड्रीम 11 से पैसे कैसे transfer करें - 


जीते हुए पैसे अगर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने है, तो यहाँ आपको आसान तरीका दिखने को मिलेगा , और जानेंगे कि कौन से चीज़ो की जरूर पढ़ सकती है

दोस्तों ड्रीम 11 से पैसे कैसे निकले ? इसके लिए एक बैंक अकाउंट और एक पैन कार्ड की जरुरत होती है पैन कार्ड की जरूरत इसलिए होती है क्यूंकि वह वेरीफाई कर सके |

मोबाइल no. और ईमेल की जरूरत होती है , जिस से अकाउंट बनाया है वेरीफाई करने के बाद बहुत आसानी से बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है बिना किसी प्रॉब्लम के .


निष्कर्ष : ड्रीम 11 क्या है और ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए 


मुझे उम्मीद है आपको ड्रीम 11 क्या होता है - what is dream 11 in hindi सब जाना है दोस्तों जैसे कि अपना जाना यह एक पूरी तरह से लीगल है आप इस पर आँख बंद कर के भी भरोसा कर सकते हैं 


गेम में जीतने के लिए सब से ज्यादा आपके नॉलेज और एक्सपीरियंस भी डिपेंड करता  है यदि एक्सपीरियंस अच्छा है तो पैसे भी कमा सकते हो 

आर्टिकल में जानकारी अच्छी लगी हो तोह इसे शेयर करना न भूले और अपने सवाल कमेंट्स में जरूर पूछे . 
Next Post Previous Post
No Comment