ECG Medical Full form in Hindi : ईसीजी का मतलब क्या होता है?

नमस्ते दोस्तों, आज के लेख में हम आपको ECG full form और ECG Medical से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के बारे में बताएंगे । आप में से बहुत से ऐसे पाठक होगे जिन्हें इस फुल फॉर्म के बारे में पहले से पता होगा पर कुछ ऐसे पाठक हैं जिन्होंने पहले कभी इस बारे में नहीं सुना या फिर अपने प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं अगर ऐसी बात है तो यह लेख आपके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि इस लेख में खास आप ही के लिए यह जानकारी लिखी हुई है.

ECG Full form Medical से संबंधित फुल फॉर्म है पर इसके अन्य और भी कई सारे फुल फॉर्म इंटरनेट पर उपलब्ध है पर ज्यादातर सभी लोगों में लोकप्रिय ईसीजी फुल फॉर्म इन मेडिकल ही है. ज्यादातर पाठक इसी फुल फॉर्म की जानकारी जानना चाहते हैं क्या आप भी इसी विशेष के बारे में जानकारी चाहते हैं यदि ऐसा है तो आपको जरूर इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना चाहिए.

मैं वादा करता हूं कि ECG Full form in Hindi और ईसीजी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जाने के बाद आपके मन में जरा भी शक इस लेख से संबंधित नहीं रहेगा इसलिए लिख शुरू करने से पहले आपसे बस इतनी निवेदन है कि इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

Full form of ECG -

ECG का full form Electrocardiogram होता है. मुझे मेडिकल श्रेणी से संबंधित एक टेस्ट है जिसे हृदय की जांच के लिए लिया जाता है. जिसमें हृदय की बीमारी या हृदय मैं होने वाली बीमारी का पता चलता है.

E - Electro
C - Cardio
G - Gram
Full form of ecg, ecg full form, ecg ka Full form, ecg medical full form in hindi
जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया था इसके बहुत सारे फुल फॉर्म है पर ज्यादा लोकप्रिय Electrocardiogram से संबंधित ही था.

ईसीजी का मतलब क्या होता है | ECG Full form in Hindi -

ईसीजी का पूर्ण प्रपत्र Electrocardiogram होता है. और हिंदी में ECG का मतलब इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम होता है. यह मानव हृदय की जांच के लिए एक टेस्ट है जिसमें हृदय की बीमारी के बारे में पता चलता है और साथ में दिल के धोरे जैसे लक्षणों का भी पता चलता है.

मेडिकल में Electrocardiogram (ecg) क्या होता है-

ईसीजी एक तरह की मशीन होती है जिसमें मानव हृदय की गति तथा घबराहट का भी पता चलता है.इस मशीन का इस्तेमाल ज्यादातर घबराहट का पता लगाने के लिए किया जाता है इस सिचुएशन में काफी सारे प्रश्न डॉक्टर के मन में आते हैं...
ECG Medical ka matalab, ECG Medical ka Full form, ECG full form in Hindi
इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस मशीन के मदद से चाहते हैं इन प्रश्नों में घबराहट है कि नहीं, घबराहट आने के क्या कारण है, थकान, सांस लेने में परेशानी होना, हार्ट अटैक के लक्षण है कि नहीं, हृदय मैं किसी तरह की बीमारी है कि नहीं, सीने में दर्द, कमजोरी आदि इन सभी प्रश्नों की जांच डॉक्टर द्वारा रोगी की इस Electrocardiogram मशीन से की जाती है.

ECG Test कब किया जाता है  -

ज्यादातर मामलों में सीने में दर्द होना, घबराहट जैसी समस्या, गैस बन जाना,सांस लेने में परेशानी होना आदि जैसी समस्या अधिक हो जाने पर डॉक्टर द्वारा इस Test को करवाने की सलाह दी जाती है.

ऐसी परिस्थिति आने पर डॉक्टर या नर्स द्वारा मरीज की बाजू और सीने पर छोटे छोटे इलेक्ट्रोड पेंच लगाती हैं.इलेक्ट्रोड पेंच लगाने के बाद हृदय की गति का पता लगाया जाता है कि वह नॉर्मल है या नॉर्मल से कम है यदि गति कम पाई जाती है तो तुरंत डॉक्टर द्वारा रोगी का उपचार शुरू कर दिया जाता है.

FAQ - 

ECG कितने प्रकार की है?

ईसीजी तीन प्रकार की होती है जैसे - Stress or Exercise ECG, Resting ECG & Ambulatory ECG.

ECG Test के नुक्सान क्या है

इस टेस्ट के कोई भी नुकसान नहीं है.

मेडिकल में ईसीजी का मतलब क्या होता है?

मेडिकल में ईसीजी का मतलब इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम होता हैं.

निष्कर्ष : ECG Full form in Hindi -

आज के डेट में आपने ECG full form और ECG Medical से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस लेख के मध्यम से हासिल की है, इस लेख में ज्यादातर फुल फॉर्म के बारे में बताया गया है.

इस वेबसाइट पर मेडिकल श्रेणी से संबंधित फुल फॉर्म के बारे में हमने कई सारे आर्टिकल लिख चुके हैं यदि आप उन सभी आर्टिकल के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से जान सकते हैं.
ECG Ka full form Meaning मेडिकल श्रेणी से संबंधित है दरअसल मेडिकल भाषा में इसे Electrocardiogram के नाम से जाना जाता है जो कि एक तरह की मशीन है जो हृदय की जांच करती है.

मुझे उम्मीद है कि ऊपर बताई गई सभी जानकारी आपके मदद आई होगी यदि आप इस जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं पर अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो कृपया करके इस लेख को सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शेयर करें.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url