CPPS full form in banking in hindi ? Cpps का फुल फॉर्म क्या है जानिए

आख़िर cpps full form in banking in hindi , cpps full form , full form of cpps in hindi , सी पी पी एस फुल फॉर्म इन बैंकिंग क्या होती है हिंदी में इन् सब सवाल को जाने के लिए मेरे लिखेगे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें यह cpps full form क्या होती है हिंदी में इस पर सारी जानकारी बिलकुल आसान भाषा में लिखी है

दोस्तों आये दिन बैंकों में ग्राहकों के साथ फ्रॉड की बातें सुनी जाती है किसी के चेक बुक में धोखाधड़ी की शिकायत होती है और किसी के कुछ और समस्या का सामना करना पड़ता है इन्हीं सब समस्या का समाधान करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को 40,000 से 50,000 तक के  चेक की सुरक्षा के लिए इस कदम को उठाया है
 
सभी banking में इस व्यवस्था का पालन किया जा रहा है ताकि ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का धोखेबाजी ना हो, 
अधिक जानकारी जाने के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्यूंकि सीपीपी के बहुत से Cpps full form है जैसे की banking ,medical ,army और computer में सभी को अलग अलग फुल फॉर्म है जिनके बारे में आपको जरूर जाना चाहिए 

CPPS full form in banking in hindi -


Cpps का full form “ centralised positive pay system ” होता है| जिसका हिंदी भाषा में फुल फॉर्म और अर्थ (meaning) “ केंद्रीकृत सकारात्मक वेतन प्रणाली ” होता है अब बात आती है की आखिर केंद्रीकृत सकारात्मक वेतन प्रणाली ( CPPS )क्या होता है क्यूंकि बहुत से लोगो को इस बारे में नहीं पता होता है इसलिए निचे इसे जानते है|

CPPS क्या है हिंदी में -


 सीपीपीएस भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लांच की गई एक व्यवस्था है जिसे चेक बुक को सुरक्षित रखने के लिए इस कदम को उठाया है 50,000 से अधिक रकम वालों के लिए cpps प्रबंध किया है यहाँ मोबाइल नंबर, नाम , दिनांक , चेक नंबर , और एम आई सी आर कोड चेक बुक पर शामिल किए जाते हैं जिससे वेरिफिकेशन करने में कोई दिक्कत ना हो, इसी समस्या को सॉल्व करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सी पी पी एस को चेक बुक तन किस सुरक्षा के लिए इंट्रोडस किया गया है|

FAQ : सीपीपीएस की फुल फॉर्म क्या होता है ( सवाल और जवाब )


1) Full form of cpps in hindi -
केंद्रीकृत सकारात्मक वेतन प्रणाली ( cpps ) की फुल फॉर्म है हिंदी में.

2) CPPS full form in medical in hindi - 
सीपीपीएस फुल फॉर्म मेडिकल मे chronic pelvic pain syndrome जिसे हिंदी full form क्रोनिक पैल्विक दर्द सिंड्रोम है|

3) Cpps full form in Indian army in hindi - 
सीपीपीएस का फुल फॉर्म आर्मी मे convoy protection platforms होता है| 

4) Cpps full form in computer in hindi - 
सीपीपीएस फुल फॉर्म कंप्यूटर मे computer program performance specification और हिंदी में कंप्यूटर प्रोग्राम प्रदर्शन विनिर्देश होता है|

निष्कर्ष : Cpps full form in banking in hindi - 

आर्टिकल में आपके लिए cpps ka full form in banking और अन्य cpps full form के बारे में बताया है अगर अभी भी आपके दिमाग में इस सवाल से सम्बंधित कोई आशंका है तोह मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर अपना सवाल पूछे| और अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो निचे और भी फुल फॉर्म के लिंक शेयर किया है जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url