PQWL full form in Railway in hindi ? PQWL क्या है

आज की पोस्ट इस सवाल का जवाब जानेंगे की आखिर PQWL क्या है PQWL full form क्या होता है और PQWL full form in hindi , PQWL full form in railway में क्या है Railway से संबंधित इस full form of PQWL को सभी उन लोगो को जाना चाहिए जो जगह -जगह यात्रा करता है रेलगाड़ी की मदद से,

आईये जानते है What is the full form of PQWL क्या होती है हिंदी और इंग्लिश में.

PQWL full form in Railway in hindi - 


PQWL का फुल फॉर्म " Pooled Quota Waiting List " अंग्रेज़ी में और हिंदी में जमा कोटा प्रतीक्षा सूची कहा जाता है.

PQWL क्या है इन हिंदी ? | What is PQWL in hindi -


भारत में ज्यादातर festival season मे रेलवे का इस्तेमाल किया जाता है कई बार ऐसा होता है ट्रैन की booking करते समय waiting period है सामना करना पढता है 

और इसी कारण Train ticket मिलना नामुमकिन सा हो जाता है सभी को ट्रेन की टिकट कटवाने के लिए कुछ महीने पहले ही बुकिंग करने पड़ती थी इसी को देखते हुए 

Railway ने कई तरह की Waiting category निकली है जैसे PQWL,RLWL, RQWL,CKWL, GNWL etc जिनका अलग Full form और Meaning ( मतलब ) है

PQWL meaning in Hindi -


PQWL ka full form " Pooled Quota Waiting List " होता है जमा कोटा प्रतीक्षा सूची जनरल टिकट वेटिंग से लगा होता है यहाँ उन्हें डाला जाता हैं जो पैसेंजर कोई भी लम्बी दूरी की ट्रेन के बिच के 1-2 स्टेशन से ट्रैन में चढ़ते हैं.

पर आपकी जानकारी की बता दू यदि अपने PQWL वाला टिकट बुक किया है यह भविष्य में कभी करते है तो एक बात का ध्यान रखें की Pooled Quota Waiting List ( PQWL) कभी भी कन्फर्म टिकट नहीं होता यानि की 50-50 रहता है हो भी सकता है और नहीं भी.

निष्कर्ष :- PQWL full form in Railway - 


पीक्यूडब्ल्यूएल क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या है इस Topic के बारे मे, आप अच्छे से जान चुके है और साथ में PQWL full form क्या है और PQWL full form in hindi क्या है इस बारे में भी, और फुल फॉर्म पढ़ने और जाने के लिए नीचे पोस्ट पढ़े.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url