Pubg me pro player kaise bane ? Just 7 Days to a Better Gameplay

Pubg me pro player kaise bane -  pro शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर Online Gaming में किया जाता है जिसमें multiplayer games आती है जैसे कि पब्जी, BGMi,  फ्री फायर आदि दोस्तों एक अच्छा Pro player कभी भी अपनी Tips& trick किसी के साथ Share नहीं करता हां, पर कुछ तरीके हम आपके साथ जरूर शेयर कर सकते हैं  जिससे आपका Game अच्छा हो सके और आप pubg mobile Pro player का Tier हासिल कर सकें

 उसके पहले मुझे आपसे एक सवाल पूछना है  क्या आपको भी pubg pro players मार कर चला जाता है और आप सिर्फ सोचते और देखते रहते हैं कि क्या हो गया हमारे साथ गेम में सही कहा ना ? 

 जिसके बाद आपके दिमाग में सिर्फ एक ही बात चलती है कि मुझे भी एक प्रो प्लेयर बनना है जिसके बाद आपको समझ नहीं आता कि प्रो प्लेयर कैसे बने ( pro player kaise bane )  या फिर Pro player कैसे बना जाता है तो टेंशन ना ले क्यूंकि आज आपका Game improve और एक अच्छा Player बनने के लिए यह लेख आपकी बहुत मदद कर सकता है जिससे मात्र 1 हफ्ते में ही आप अपना Gameplay improve कर सकते हैं  और जो लोग आपको noob , noob कहते हैं  उन्हें आप बता सकते हैं मैं noob नहीं हूं  तो चलिए सबसे पहले जानते हैं pubg me pro players kaise bane 

Pubg me pro player kaise bane , best pubg mobile players , PUBG mobile best sensitivity
BEST PUBG MOBILE PRO PLAYER SENSITIVITY

Pubg में pro player कैसे बने ( How to become a pro player in Pubg)

एक अच्छे प्लेयर के अंदर बहुत से skills होते है और साथ में उनका साथ देने के लिए बहुत से चीज़े matter करते है जिसे हम Detail में जानते है :- 

एक अच्छा स्मार्टफोन - 

Bgmi और Pubg में pro बने के लिए सब से ज्यादा एक अच्छा मोबाइल का होना बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आप low end device में गेम को खेलते है तो गेम मे बहुत ज्यादा lag होने के chance बन जाते है 

एक अच्छा और बेहतर Smartphone के लिए कम से कम 3 Gb जा फिर 4Gb का मोबाइल होने चाहिए इससे ज्यादा होगा तो बहुत अच्छी बात है और साथ में Snapdragon 700 से ऊपर वाले की स्मर्टफ़ोने ले.

इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए- 

Noob to pro player बनने के लिए Internet connection बहुत ज्यादा matter करता है अगर आपके पास अच्छा इंटरनेट है जैसे की Wifi तो उससे गेम का ping अच्छा रहता है  ैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै और enemy को जल्दी से kill करने में मदद मिलती है 

Normal user Pubg / Bgmi को खेलने के लिए ज्यादातर मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते है जिससे उनका ping 70 - 120 में बिच में आता है और कभी कभी बेकार इंटरनेट connection की वजह से Ping 200 - 900 से बिच में आ जाता है जिसे गेम को खेलने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है

अगर आप bGMI में Top Pro player बनना चाहते हैं तो एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें जिसे पिंग 10 - 40 के बीच में आये

एक अच्छे ईरफ़ोन और हेडफोन्स - 

बहुत से Gamer जो pubg me pro player kaise bane इस बारे में जान रहे है उनके मन में एक सवाब जरूर होगा की हम तो बिना Headphones के भी गेम खेल सकते है और खेल क्या हम तो रोज़ हम बिना Headphone/ Earphone के खेलते है

 सही कहा न....?

दोस्तों यही आपकी सबसे बड़ी गलती है जो आपको pro player बनने के लिए रोक रही है क्यूंकि एक अच्छे Headphones और Earphones के बजा से enemy की Location क्या है और एनिमी इस तरफ से आ रहा है सब Sound से ही पता चाहता है इसलिए pro player बनने के लिए हैडफ़ोन जा फिर ईरफ़ोन का इस्तेमाल जरुर करे

यह तीन चीजें आपके पास होनी चाहिए जिससे आप अपना प्रो बनने का सपना 30 % तक पूरा कर सकते हो. जिसके बाद Game open करके और best sensitivity for bgmi in hindi जान सकते और Apply कर सके 

Read more - 

best sensitivity for pubg / bgmi in hindi -


यहाँ हम दोनों Type के players की बात करेंगे पहले जो Gyroscope use करते है और दूसरे वह Player जो non gyroscope use करते है sensitivity आपका 20 % काम पूरी करती है pubg pro player बनने के लिए इसलिए यहाँ रेड डॉट , 3x , 4x , 6x सब तरह के scope की सेन्सिटिविटी अपने Device के हिसाब से रख रकते है तो चाहिए जानते है सब से पहले आता है 

Ads sensitivity -


इस Setting की मदद से camera को Move करने की बहुत ज्यादा मदद मिलता है और इसे ज्यादातर players full रखते है और अगर आप new Player है तो आपको low ads sensitivity को रखना चाहिए और अगर आप non gyroscope player है तो इस सेटिंग पर जरूर ध्यान दे.

Gyroscope setting -


जो लोग Gyroscope का use करते है उन्हें पता होगा कि gyro की मदद से aim transfer करने में कितने मदद मिलती है इसके मदद से सिर्फ अपने मोबाइल को left - right move करना होता है और enemy को target करना होता है

Ads Gyroscope sensitivity -


अगर आप Gyroscope का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की Gyro और Ads Gyro दोनों की Sensitivity same ही होते है 

इन सभी सेन्सिटिविटी को एक बार जरूर अपने हिसाब से set जरूर करे और जानकारी के लिए आप इस लिख को पढ़ सकतें है जिसका नाम best sensitivity for bgmi in hindi { noob to pro } sensitivity.

Setting और सब तरह के connection होने के बाद अब बात आती है pubg me pro kaise bane ? Pubg mobile में pro बंदा कैसे बने , bgmi me pro player kaise bane इसके लिए Starting के कुछ दिन आपको इन सब Map में जा कर practice करनी है जिसके बारे में निचे जानते है

इस सभी मैप में practice करे -

अब बात आती है सिर्फ Practice , जी है प्रैक्टिस करने से आपका Gameplay बहुत ज्यादा Improve हो सकता है 

आज जो India best Pubg YouTube channel bgmi और pubg में live streaming करते है सभी इस मुकाम पर पहुँचने के लिए बहुत ज्यादा म्हणत करते हैं 

रोज़ अधिकतम २-३ घंटा training group मे जाकर Practice करते है और Pro का Title हासिल करते हैं अगर आपको भी इन सभी YouTube की तरह best Pubg Player बना है तो रोज़ maximum 2 घंटे प्रैक्टिस करने है इन सभी maps में जैसे की

Sniper training , Quick match , war , inventory ( hanger & warehouse ) , domination , traning ground में तो जरुर जाना है अगर आप हमारे बताऐंगे तरीक को follow करते है तो आपका 100% प्रो बने. का सपना पूरा हो जायेगा 

निष्कर्ष : Pubg mobile में Pro player कैसे बने ?

मैंने तो आपको noob to pro बनने की trick in pubg mobile / Bgmi बता दी  है अब आगे आपका काम है इसे फॉलो करने का , अगर फॉलो करता हो तो मेरा विश्वास करें 1 week के अंदर आप अपना Gameplay बहुत Improve कर लोगे Pubg pro players sensitivity जाने के बाद आपको कैसा लगा मुझे अपनी राय जरूर comment में बताये और क्या आप professional players बन पता है मुझे जरुर बताना अगर जानकारी थोड़ी भी Informative लगी हो तो से share करना न भूले 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url