Battleground mobile india में नाम कैसे चेंज करे | BGMI में नाम बदले | how to change name permanently in bgmi in hindi

गेमिंग की दुनिया में bgmi एक ऐसी गेम है जिसके दिन बर दिन उपयोगकर्ता बढ़ते ही जा रहे है और बढ़ते यूजर के साथ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी गेम से जुड़ते है जिन्हे अपना नाम चेंज करने में बहुत प्रॉब्लम होती है

यादातर न्यू यूजर को यह प्रॉब्लम होती है गेम की स्टार्टिंग में जब नाम रखने की बारी आती है तो अनजाने में कुछ ऐसा नाम जा फिर गलत नाम लिख लेते है जिसे बाद में चेंज करना चाहते है नाम चेंज करने में आज यह लिख आपकी पूरी मदद कर सकता है

क्युकी आज के इस लिख में आप जाने वाले है की BGMI में नाम चेंज कैसे करे ? Bgmi me name change kaise kare बहुत से लोग अपना स्टाइलिश और अत्त्रक्टीवे नाम लिखना चाहते थे पर गलत नाम लिखे से नहीं लिख पाए तो उनके लिए यह लिख बहुत helpful साबित हो सकता है 


उससे पहले एक जरूरी बात bgmi name change in hindi में नाम तभी चेंज कर पाओगे जब आपकी bgmi अकाउंट में rename card होगा क्युकी उसके बिना आप लोग नाम चेंज नहीं कर पाओगे | अगर आप न्यू यूजर है तो में आपको बता सकते हु की bgmi मे फ्री में रीनेम कार्ड कैसे ले उससे पहले जान लेते है की bgmi me apna naam kaise badle.

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में नाम कैसे चेंज करे ? - BGMI me apna naam change kaise karen


नाम चेंज करना बहुत आसान है यदि आपके पास रीनेम कार्ड है तो फिर बहुत ही आसानी से अपना नाम बदल सकते है गेम की तरफ से सब को एक से दो बार फ्री में रीनेम कार्ड दिए जाते है 

जिसका उपयोग तरीके नाम चेंज कर सकते हैं और जान सकते है how to change name in permanent or temporary in  battleground mobile india in hindi के कुछ आसान स्टेप जिसे आपकी बहुत मदद होगी नाम बदलने में.

पैसे कैसे कमाए (How to make money online free ) pro tips & Tricks.

Free और आसान तरीके से Paise kaise kamaye जाते है. जाने के लिए Paise kaise kamaye online & Offline यहाँ 🙂 Click करे.

यहाँ कुछ बेस्ट platform आपके लिए शेयर किये है जिनकी मदद से सिर्फ 3 महीने में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. देरी ना करें आज ही सीखे कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए 🙂

How to change name in ( bgmi ) battleground mobile india in hindi -


1. मोबाइल मे bgmi यानि की battleground mobile india ओपन करे
2. Lobby मे निचे कुछ option show हो रहे होगे जैसे की season , mission , inventory , and workshop.
3. आपको inventory option को सेलेक्ट करना है 
4. Inventory में आपको बहुत सारे विकल्प आपकी सामने होगे पर उनमें से सब से लास्ट वाला विकल्प चुना है
5. यहाँ पर आपका rename card होगा उससे चुने और अपनी पसंद का नाम रखे 

अगर आप new उपयोगकर्ता है जिनका अभी level बहुत काम है तो आप बहुत से आसानी से bgmi मे मुफ्त rename card ले सकते है अब कैसे ले यह आपको निचे जाने को मिलेगा


बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में rename card कैसे ले -


फ्री में और पैसो के साथ कैसे ले सब जानकारी निचे जाने वाले है सब से पहले बाद करते है न्यू यूजर कैसे rename card ले सकते है

नया खिलाड़ी कैसे ले : नया खिलाडी जिनका अभी game level बहुत काम है जैसे की 1 से 9 के बीच में बो लोग बहुत आसानी से कार्ड ले सकते है बस कुछ गेम खेलने से ,

 जी है आपको बिलकुल सही जाना आप battleground mobile india में tdm गेम खेलना है ज्यादा से ज्यादा जिसे आपकी game level बढे और जैसे ही player level 10 होता है तो game की तरह से फ्री मे rewards दिया जाता है rename card.


पुराने खिलाड़ी कैसे ले : पुराने खिलाड़ी जिसका लेवल बहुत ज्यादा है वो कैसे ले , दोस्तों अब आपको पैसे देकर Rename card खरीदना होगा जो लगभग 10 uc का होगा 

निष्कर्ष : battleground mobile india me name change kaise kare


मुझे उम्मीद है आपको आज के लिख जिसका नाम battleground mobile india game में नाम कैसे चेंज करे , bgmi में अपना नाम कैसे बदले ? यह जानकारी जान कर बहुत ख़ुशी होगी 


लिख में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आते है तोह मुझे कमेंट्स बॉक्स में जरुर बताये ताकि में इसे और भी improve कर सकू bgmi me naam kaise change kare stylish इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि वह भी जान सके
Next Post Previous Post
No Comment