DMLT Course Full form in Hindi - डीएमएलटी की पूरी जानकारी

DMLT Course Details in Hindi - नमस्ते स्टूडेंट्स, आज के समय में एक सरकारी नौकरी पाना समझो नामुमकिन सा हो चुका है सरकारी नौकरी पाना सिर्फ एक सपना ही बन चुका है पर फिर भी हमारे घर वाले कहते हैं.

की सरकारी नौकरी पाना बहुत एहसान है हां, मैं उनकी बात से सहमत हूं अगर मैं उनके समय में पैदा हुआ होता तो पर आज के डिजिटल युग में यह मुमकिन नहीं है.

इसलिए ज्यादातर Senior Students इन सभी के पीछे ना जाकर किसी एक कोर्स को करने की सलाह देते हैं जिसे करके एक अच्छी Job Profile भी पाई जा सकती है.

आइए मैं अपने (Pov) पॉइंट ऑफ यू के नजरिए से अगर आपको सलाह दूं तो आपको इसको को इस DMLT Medical Course को जरूर करना चाहिए.

अब यह कोर्स किन विद्यार्थियों को करना चाहिए इस बारे में आप जरूर जान लेना चाहिए दरअसल दोस्तों अगर आप Full Medical श्रेणी के Student हैं.

तो आपको यह कोर्स में जरूर प्रेफर करूंगा....😉

आइए इस पोस्ट को अब शुरू करते हैं. अगर आपने ठान लिया है कि Medical Field में अपना Career बनाना है.

तो इसके लिए DMLT Course भी बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, DMLT Course क्या है? Dmlt full form, डीएमएलटी कोर्स कैसे करें, Job profile & Career opportunity क्या है. dmlt medical Course full information आपको इस आर्टिकल में जाने को मिलेगा.

इसलिए आपसे बस इतना निवेदन है कि इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको DMLT Course Details in Hindi, DMLT Full form in Hindi मे समझने में आसानी हो सके.

DMLT Course Full Information in Hindi -


Course Name
(कोर्स का नाम) 
Diploma in Medical lab Technology (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा)
Time Duration 
(समय अवधि)
2 Year + 6 Month Internship
(2 साल + 6 महीने की इंटर्नशिप)

Qualification
(योग्यता)
12th Pass with Full Medical Stream (पूर्ण मेडिकल स्ट्रीम के साथ 12वीं पास)
Age limit
(आयु सीमा)
न्यूनतम 18 साल
Admission fee (प्रवेश शुल्क) सरकारी कॉलेज 10,000 से 60,000 
निजी कॉलेज 40,000 से 2 लाख
Semester
(सेमेस्टर) 
2
नौकरी का अवसर
(job opportunity)
नैदानिक ​​प्रयोगशाला, गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल
वेतन (salary) 10,000 से 50,000

DMLT Course full form in Hindi -

Dmlt Course Full form " Diploma in Medical lab Technology " होता है और हिंदी में इसे मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कहा जाता हैं.

DMLT Course Full Details in Hindi - 

डीएमएलड कोर्स की पूरी जानकारी हासिल करने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना चाहिए जिसके पास ही आप इस कोर्स को करने की पत्रिका को पूरा कर सकते हैं.

सबसे पहले जानते हैं कि DMLT Course क्या होता है बताइए ?

DMLT Course kya hai in Hindi - 

डीएमएलटी मेडिकल श्रेणी का कोर्स है जिसमें कोर्स पूरा करने पर ब्लड सैंपल टेस्ट जैसे कामों को करना होता है इस कोर्स का पूरा नाम Diploma in Medical lab Technology होता है.

यह कोर्स 2 साल और 6 महीने इंटरशिप के साथ उपलब्ध करवाया जाता है अर्थात 2 साल इस कोर्स को करने वाले छात्रों को लिखित और प्रैक्टिकल वर्क करवाया जाता है और साथ में 6 महीने की एंटरशिप ट्रेनिंग के लिए किसी अस्पताल या लैब में ट्रेनिंग करवाई जाती है.

इस कोर्स में ब्लड सैंपल, मानव शरीर टेस्ट को किस तरह किया जाए इस बारे में जानकारी दी जाती है.

मैं उम्मीद करता हूं कि आप अच्छे से जान चुके होके की डी एम एल टी कोर्स क्या होता है और इसमें क्या करना होता है अगर आपकी रूचि इस कोर्स को करने में है.

 तो आपको जरूर जान लेना चाहिए की डी एम एल टी कोर्स के लिए क्या योग्यता या पात्रता मानदंड होनी चाहिए आपके अंदर इसके बाद ही आप इस कोर्स में प्रवेश लेकर डिग्री डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं.

डीएमएलटी के लिए पात्रता मानदंड - DMLT Course Eligibility criteria

आइए जानते हैं, डीएमएलटी कोर्स के लिए क्या Eligibility criteria रखेगे है. जिसे आपको जरुर पूरा करने हैं.

डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता - DMLT Course Education Qualification 

डीएमएलटी कोर्स को करने के लिए 12वीं कक्षा पास होने चाहिए पर इस बात का जरूर ध्यान रखें कि 12वीं कक्षा पूर्ण साइंस स्ट्रीम में पास होनी चाहिए.

पूर्ण चिकित्सा मैं भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान जैसे विषय होने चाहिए और 50 प्रतिशत अंक इन विशेष में होने चाहिए.

अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) 
 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जाति के लिए 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
NOTE - 12वीं कक्षा में यदि आपके सिर्फ Medical Stream है जैसे PCS तो आप इसे लिए योग्य नहीं है, Biology Subject होना जरूरी है जिसके बाद ही डी एम एल टी कोर्स के लिए योग्य होगे.

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. आइए जानते हैं डी एम एल टी कोर्स के लिए निर्धारित आयु सीमा क्या है.

डीएमएलटी कोर्स के आयु सीमा - DMLT Course Age Limit 

आयु सीमा की बात करें तो 12वीं कक्षा पास करने के तुरंत बाद ही डीएमएलटी कोर्स के लिए प्रवेश मिल सकता है अगर आपकी आयु सीमा निर्धारित की गई सीमा से सेम है.

डीएमएलडी कोर्स के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष  होनी चाहिए और 17 वर्ष के विद्यार्थी के लिए यह कोर्स योग्य नहीं है.

डीएमएलटी कोर्स क्यों करे -

यह कोर्स किसी भी बीमारी को पता लगाने के योग्य होता है ब्लड सैंपल, शौचालय परीक्षण आदि इस कोर्स का भाग है.दुनिया भर में Paramedical Science मे रोज़गार के क्षेत्र बढ़ते जा रहे है.जिन स्टूडेंट्स को अपना करीयर पैरामेडिकल साइंस में बनाना है उन्हें लिए यह कोर्स एक अच्छा विकल्प है.

डीएमएलटी कोर्स के लिए अच्छे कॉलेज : DMLT Course Best College in India - 

आये पहले जानते है की Diploma in Medical lab Technology Course Best Government College in India कौनसे हैं.

Government College for DMLT Course - 

  • Goa College of Pharmacy
  • Government Medical College, Sangli 
  • Calicut Medical College, Kozhikode
  • Indian Institute of Paramedical 
  • Kanyakumari Government Medical College, Nagercoil, Tamil Nadu
  • Govt. Medical College, kota, rajasthan
  • Govt. Medical College, Amritsar
  • Govt. Medical College, Uttar Pradesh.

Private Colleges for DMLT Course - 

  • SN Medical College, Agra, Uttar Pradesh
  • Shri ram chandra bhanja medical College, orissa
  • JLNMC, Bihar
  • Bangalore medical College or Research institution, Bangolore, Karnataka.
  • Shine abdur Razzaque Ansari Institute of health education and research, ranchi

डीएमएलटी के लिए प्रवेश शुल्क (dmlt Admission fee)


सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको कुछ प्रवेश शुल्क देना होगा जिसके बाद ही आप प्रवेश ले सकते हैं पर सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में फेस अलग अलग होती है इसलिए इस बात का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

 की वर्तमान में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की प्रवेश शुल्क कितनी है पर हमारी रिसर्च से यह पता चला है कि यदि आप Private College से इस पाठ्यक्रम को कंप्लीट करते हैं तो एक साल कि प्रवेश शुल्क न्यूनतम 40,000 से ज्यादा से ज्यादा 2 लाख तक हो सकते है.

पर अगर आप Government College से इस कोर्स को करते है तो इससे भी कम प्रवेश शुल्क देकर प्रवेश पा सकते हैं.

डीएमएलटी कोर्स कैसे करें - How to do DMLT Course 

पाठ्यक्रम से संबंधित Qualification, Age limit, Best College, Admission fees आपने जान ली है अगर आपका मन इस कोर्स में दाखिला देने का हो रहा है.या फिर आप जाना चाहते हैं Dmlt Course kaise karte hai, अगर ऐसी बात है तो आपको जरुर इस आर्टिकल को आगे पढ़ना चाहिए.

ऊपर बताए कि अगर सारी जानकारी आपने सरल तरीके से जाननी है तो आगे जाकर आपको कोई परेशानी नहीं होगी डीएमएलडी कोर्स करने के लिए, दरअसल हर एक विद्यार्थी या उम्मीदवार इस कोर्स के लिए योग्य नहीं हो पाता है इसके पीछे वजह क्वालिफिकेशन या आयु सीमा हो सकती है. 

इसलिए ऊपर बताई गई जानकारी को एक बार फिर से जांच लें ताकि आपको परेशानी ना हो.

आज के वर्तमान समय में डीएमएलटी कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है इसी को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में मेरिट बेस, डायरेक्ट एडमिशन और एंट्रेंस एग्जाम जैसी प्रक्रिया विद्यार्थियों से करवाई जा रही है.

भारत में कुछ-कुछ लोकप्रिय कॉलेज में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होता है पर कई बार ऐसा देखा गया है कुछ कॉलेज में मेरिट आधारित और प्रवेश परीक्षा से भी दाखिला मिल जाता है.

DMLT Course Syllabus in Hindi - 

Dmlt Course में कितने Subject होते है? यह कोर्स 2 साल का होता है, इसलिए दो साल में स्टूडेंट्स को 2 Semester पढ़ाये जाते है जिनका सिलेबस अलग होता है.

First Year Syllabus - 

  • Basis in lab. Equipment & Chemistry.
  • Basic Hematology.
  • Blood Banking & Immune hematology.
  • Clinical pathology & parasitological.

Second year Syllabus - 

  • Clinical Biochemistry.
  • Microbiology.
  • Immunology.
  • Histopathology & Cytology.

Dmlt Course Internship in Hindi (2 साल के बाद वाली एंटरशिप)


2 साल कोर्स पूरा करने के बाद अब वह समय आता है कि कॉलेज की तरफ से आपको किसी हस्पताल में इंटर्नशिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जहां किस तरह से आप सिचुएशन को हैंडल करना हैं इस बारे में प्रैक्टिकल करके दिखाया जाता है.

रही बात Diploma in Medical lab Technology (Dmlt) की तो यहां ब्लड टेस्ट और लैब से संबंधित सभी कार्य प्रैक्टिकल रूप में विद्यार्थी को करवाए जाती हैं.

डीएमएलटी कोर्स के बाद करियर विकल्प - DMLT career Option 

बीते कुछ वर्षों में मेडिकल फील्ड में career opportunities बढ़ती चली जा रही है इसके पीछे की वजह कम खर्चे में मेडिकल कोर्स उपलब्ध होना है, दरअसल दमलत एक ऐसा कोर्स है जो काफी कम खर्चे में सरकारी हस्पताल से किया जा सकता है, यही कारण है कि ज्यादातर विद्यार्थी मेडिकल फील्ड में करियर को ढूंढ रहे हैं...

पर अब सवाल आता है कि मैंने इस कोर्स को पूरा किया या करना चाहता हु.. तो क्या इस में करियर विकल्प उपलब्ध है??

तो इसका सीधा सा जवाब है. हां, इसमें कैरियर विकल्प उपलब्ध है. यही नहीं, अगर आप किसी भी Medical Course को करते है तो आसनी से सरकारी या निजी नौकरी पा सकते हैं 

  • या खुद की क्लीनिक य Lab खोल सकते है.Q
  • किसी भी सरकारी अस्पताल में Medical lab Technology के रूप में काम कर सकते हैं.
  • लोकप्रिय और बड़ी-बड़ी मेडिकल कंपनी में जॉब की वैकेंसी निकलती है यहाँ आप अप्लाई कर सकते हैं.
  • पैथोलॉजी लैबोरेट्री मे, आर्मी हॉस्पिटल में, रक्तदान केंद्र में आदि.

डीएमएलटी की वेतन प्रति माह (Dmlt Course salary per month)

किसी भी Course को पूरा करने से पहले सभी सैलरी पर ज्यादा ध्यान देते हैं अगर आप भी पहले सैलरी देखते हैं तो आपको जरूर जान लेना चाहिए कि DMLT की सैलरी कितनी होती है.

अगर आपकी जॉब किसी प्राइवेट अस्पताल में लग जाती है, तो प्रति माह न्यूनतम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा 20,000 नया शोधकर्ता के लिए और यह इस बात पर भी निर्भर करता है की private hospital कितना बढ़ा है.

और Government Hospital मैं अगर नौकरी लगते है तो प्रति माह न्यूनतम 20,000 और ज्यादा से ज्यादा 40,000 तक हो सकते है Dmlt की सैलरी.

FAQ ( DMLT Course Details Related )

डीएमएलटी (DMLT) का फुल फॉर्म (Full form) क्या होता है? 

DMLT Full form in Medical " Diploma in Medical lab Technology " होता है.और हिंदी में Dmlt ka full form, पूरा नाम और मतलब मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होता है.

क्या मैं dmlt के बाद लैब खोल सकता हूं ?

जी, है डीएमएलटी कोर्स करने के बाद अपना खुद का लैब खोल सकते है और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

क्या मैं 12th pcm के बाद dmlt कर सकता हूँ?

अगर अपने 12th pcm में Physics, chemistry & Math रखा हुआ था तो आप डीएमएलटी कोर्स के योग्य नहीं है क्योंकि Biology होना जरूरी है.

DMLT और BMLT में क्या अंतर है?

Dmlt Course in Hindi - डीएमएलटी कोर्स 12 वीं  कक्षा वैज्ञानिक क्षेत्र में पास करके लिए जा सकते है.जो 2 साल + 6 महीने की Internship के साथ लिए जाता है.

Bmlt Course in Hindi - बीएमएलटी कोर्स भी 12th कक्षा के बाद लिए जा सकता है.पर यह Graduation level का Course होता है.चिकित्सा भाषा में इसका पूरा नाम Bachelor of medical laboratory Technology होता है.इस कोर्स को करने के लिए 3 साल + 6 इंटर्नशिप का समय लगता हैं.

निष्कर्ष : DMLT Course full information in Hindi | DMLT Course details in Hindi - 

में उम्मीद करता हूं Student आपको इस वेबसाइट की मदद से Dmlt Course details in Hindi, Dmlt full form in Hindi लैंग्वेज में जान के बहुत संतुष्टि मिली होगी.😉

अगर आपका कोई सवाल Dmlt Course full form और DMLT Course Details से संबंधित है तो अपना सवाल Comment करके जरूर पूछे.

अंतिम भाग में कहना चाहूंगा इस पोस्ट में अपने Dmlt Qualification, Age Limit, Eligibility criteria, Best College, salary, Career opportunities, Dmlt full form के बारे में जानकारी हासिल की है, अगर मुझसे कोई जानकारी छूट चुकी होगी तो मुझे माफ करना, और बताना जरूर आपको कैसे Dmlt Course Details आर्टिकल.....

इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद😉❤️

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url