CSSM Full form In Hindi - सीएसएसएम का फुल फॉर्म क्या है?

CSSM full form - नमस्ते दोस्तो, आज की पोस्ट उन सब लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है जिस्की रूचि Cssm full form in Hindi से संबंधित जानकारी हासिल करना है.यदि आप भी इन सभी विशेष जैसे Cssm ka full form, Cssm क्या होता है?  सीएसएसएम का फुल फॉर्म क्या होता है, cssm का मतलब और अर्थ क्या है जानने में रुचि रखते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें.

Cssm full form in Hindi - सीएसएस का फुल फॉर्म 


Cssm ka full form " Child survival and Motherhood " और हिंदी में, Cssm full form ' बाल अस्तित्व और मातृत्व होता है. 

Child survival and Motherhood (Cssm) क्या होता है क्या आप इस बारे में जानते है अगर नहीं जानते तो में आपको निचे जाने के लिए अनुशंसा करुगा.

Cssm full form in Medical " Child survival and Motherhood."

CSSM full form in nursing " Child survival and Motherhood"

बाल अस्तित्व और मातृत्व (Cssm) क्या है? what is Cssm full form meaning - 


Cssm का फुल फॉर्म और पूरा Child survival and Motherhood होता है.साल 1992, 20 अगस्त को भारत सरकार ने माता और बच्चे की जरूरत को दखते हुए, बाल अस्तित्व और मातृत्व को प्रक्षेपण किया था.

बाल अस्तित्व और मातृत्व एक प्रोजेक्ट है जिसे 1992 में भारत के कुल 100 प्लस राज्य मे लांच किया था
जिसे उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य भी शामिल है.

Cssm का उद्देश्य क्या है? (What is the purpose of Cssm?)


सीएसएसएम मे बच्चे और सुरक्षित मातृत्व से संबंधित उद्देश्य है जैसे - 

  1. universal immunization program (UIP) को शक्ति प्रदान करवाना .
  2. 5 साल से नीचे की उम्र के बच्चों को respiratory infection के खिलाफ लगातार ORT ( Oral rehydration therapy) देना.
  3. नीचे 3 साल से नीचे की उम्र के बच्चों को विटामिन ए की कमी से होने वाले अंधेपन से छुटकारा दिलवाना.
  4. गर्भवती माताओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां उपलब्ध करवाना
  5. बच्चे (1-4 वर्ष) की मृत्यु दर को 41.2 से घटाकर 10 करना।
  6. मातृ मृत्यु दर को प्रति 1000 जीवित जन्म पर 5 से घटाकर 2 करना।
  7. 2000 ई. तक पोलियो उन्मूलन प्राप्त करना
  8. 1995 तक नवजात टेटनस को खत्म करने के लिए।
  9. 1995 तक 95 प्रतिशत खसरे से मृत्यु और 90 प्रतिशत खसरे के मामलों को रोकना। 
  10. Community level पर शिशुओं और माताओं की देखभाल में सुधार लाना, Cssm का उद्देश्य होता है.

यहाँ सभी बाल अस्तित्व और मातृत्व के उद्देश्य के बारे में बताया है और Cssm क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है, CSSM full form या आप अच्छे से जान चुके है.

Read more - 

निष्कर्ष : Cssm full form in Medical - CSSM ka full form


मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट की मदद से Cssm full form की जानकारी हासिल करने में मदद मिले होगी क्यूंकि पोस्ट में Cssm full form in hindi, Cssm का फुल फॉर्म, cssm का मतलब और अर्थ इस पोस्ट में कवर किया है.दोस्तों ऐसे ही full form in hindi को पढ़ने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url