DOTGOI full form in hindi ? DOTGOI का फुल फॉर्म क्या होता है जानिए

आज की पोस्ट में आप जाने वाले हैं की DOTGOI full form in hindi , DOTGOI क्या होता है इन हिंदी, DOTGOI का फुल फॉर्म क्या होता है हिंदी में और DOTGOI का मतलब क्या है| इस तरह की सभी जानकारी इस पोस्ट की मदद से आप जान सकते हैं

Full form of DOTGOI -


दोस्तों DOTGOI full form “ Department of tourism Government of India ” होता है|

D - Department
O - of 
T - tourism 
G - government
O - of 
I - India 

DOTGOI full form in hindi - 


DOTGOI की फुल फॉर्म हिंदी में “ पर्यटन विभाग भारत सरकार ” होता है पर्यटन विभाग भारत सरकार के द्वारा भारत में टूरिज्म से संबंधित रूल और कानून बनाए जाते हैं जिससे टूरिज्म को भारत में किसी भी तरह की समस्या ना हो उन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए DOTGOI का यानि की Department of tourism Government of India का इस्तेमाल किया जाता है

पर्यटन विभाग भारत सरकार ( DOTGOI ) क्या है ?


दोतगई के बारे में जानने के लिए हमें कुछ समय पीछे जाना पड़ेगा जब DOTGOI का अविष्कार हुआ साल 1967 मे DOTGOI की स्थापना हुई इसका मुख्यालय न्यू दिल्ली में उपस्थित है ट्रांसपोर्ट भवन के नाम से,

DOTGOI एक विभाग है| भारत में इस विभाग का कार्य उन पर्यटन को मैसेज देना होता है है जो किसी भी टूरिज्म स्थान पर जाने के लिए registration करते हैं अगर आपको इस प्रकार के मैसेज आते हैं तो घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि डोटगोई का उद्देश्य इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करना होता है

 इस तरह के मैसेज में आपके राज्य शहर का नाम और प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी जाती है अगर आपके पास जियो का सिम है और आप दिल्ली से बिलॉन्ग करते हैं तो मैसेज में JD-DOTGOI लिखा हुआ मैसेज आएगा

निष्कर्ष : DOTGOI का फुल फॉर्म क्या होता है जानिए -


मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में DOTGOI full form in hindi , DOTGOI full form से संबंधित किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी अगर ऐसा है तो मुझे बहुत खुशी होगी

पोस्ट में जानकारी अच्छी लगी हो या फिर आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रशन हो तो मुझे अपना प्रशन कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें.

इसे भी पढ़े

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url