Public app क्या है? 2023 और पब्लिक एप्प से पैसे कैसे कमाए -

नमस्ते दोस्तों आज के लिख में बहुत पॉपुलर एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे जिसका नाम public app है गूगल जैसे बड़े search engine में अक्सर इस तरह का सवाल किया जाता है की “public app क्या है और public app se paise kaise kamaye ” इसके पूरी जानकारी सरल भाषा में जाने की कोशिश करेंगे.


दोस्तों पब्लिक ऍप एक तरह से न्यूज़ शेयर एप्लीकेशन है जिसे इंटरनेट पर बहुत खोजा जा रहा है और पब्लिक ऍप से रिलेटेड बहुत कम जानकारी होने के कारण पब्लिक एप्प से पैसे कैसे कमाए इस बारे में किसी को भी पूरी जानकारी नहीं है.

पब्लिक एप्प से पैसे कमाया जा सकता भी है यह फिर सब लोग गलत फेमी में जी रहे हैं public app क्या होता है ? ऐसे ही सब सवालों के जवाब इस लिख में देने की कोशिश की है तो चाहिए जानते है

Public app क्या है ? Public app kya hai -


Public app kya hai , what is public app in hindi , public app se paise kaise kamaye

पब्लिक ऍप एक तरह से न्यूज़ शेयरिंग एप्लीकेशन है जो की मेड इन इंडिया है जिसमे आपको हर तरह की न्यूज़ मिलती है स्थानीय समाचार, अंतर्राष्ट्रीय समाचार, राज्य समाचार, गैजेट समाचार आदि .

हर तरह की घटना की खबर पब्लिक एप्प की मदद से अपनी स्मर्टफ़ोने में देख सकते है प्लेस्टोरे पर अब तक  4.3 rating और 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है |

इसकी सब से अच्छी बात यह है की इसमें local area की न्यूज़ बहुत जल्दी आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन के माध्यम से आप तक पूछती है 

आप देश के किसी भी कोने मे क्यू ना हो न्यूज़ देखने के लिया आपको बस अपना लोकेशन ऑन करना है जिसके बाद आस पास का सब समाचार देख सकते है |

पब्लिक एप्प कैसे डाउनलोड करें-


पब्लिक एप्प डाउनलोड करना बहुत आसान है इसे android और ios उपयोगकर्ता दोनों डाउनलोड कर सकते है पर हम बात करेंगे कि पब्लिक एप्प एंड्राइड में कैसे डाउनलोड करें -


  • एंड्राइड मोबाइल मी प्लेसर ओपन करे.
  • प्लेस्टोरे खुल जाने के बाद public app search करे.
  • एप्लीकेशन दिख जाने के बाद install button पर क्लिक करें
  • जिसके बाद आपके मोबाइल में पब्लिक अप्प डाउनलोड हो जायेगा

Public app पर अकाउंट कैसे बनाये -


एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आप बात आते है की public app par account kaise banaye ? पब्लिक अप्प पर खाता खोले के लिए में आपकी मदद करुंगा -


  • सब से  पहले आपके सामने लोगिन का option show हो रहा होगा यह दो विकल्प उपलब्ध होगे जैसे की फेसबुक और गूगल अकाउंट.
  • गूगल से साथ लॉगिन करना है के बाद एप्लीकेशन आपसे permission की अनुमति मांगेगा.
  • परमिशन देने के बाद आपका अकाउंट पब्लिक अप्प पर बन जायेगा.

Public app use करने के फायदे - 


इसे यूज़ करने के बहुत फायदे है जिनमे से टॉप 5 फायदे के लिए -

  1. अपने एरिया की सब खबर से आप हर टाइम अपडेट रहेंगे.
  2. अपने मन पसन्द टॉपिक के सेलेक्ट कर सकते है जैसे की education news , religion update ,health update, local job update etc.
  3. अपना खुद का न्यूज़ चैनल क्रिएट कर सकते है और न्यूज़ वीडियो बना सकते है.
  4. इसका सब से अच्छा फायदे यह है की यह मेड इन इंडिया एप्लीकेशन है.
  5. इसके मदद से आप पॉपुलर हो सकते है.

Public app se paise kaise kamaye - 


अब बात आती है की आखिर पब्लिक एप्प से पैसे कैसे कमाए जाते है उसके लिए सही जानकारी , दोस्तो पब्लिक ऐप पर कमाई करने के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है | 

अगर आपको पब्लिक एप्प से पैसे कमाने है तो उसे पहले आपको इस पर पॉपुलर होना होगा जानि की रेगुलर न्यूज़ वीडियो उप्लोडेड करने होंगे |

पॉपुलर ( follower ) हो जाने के बाद बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है जिसके बारे में निचे हम जानेंगे.

एफिलिएट मार्केटिंग ( सामान बेच कर ) 


Public app पर अच्छे फोल्लोवेर हो जाने के बाद अपना समान बेच सकते है एफिलिएट मार्केटिंग के तरीके से , जानि की अगर आपके शेयर किये गए लिंक से कोई भी यूजर कुछ खरीदता है तो आपको पैसा मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए इस लिख को पढ़े affiliate marketing कैसे करें ?

Link shorter की मदद से -


लिंक शॉर्टर की बहुत बढ़िया तरीके है इसके मदद से कोई भी पोस्ट का लिंक को शार्ट करके शेयर करने पर पैसे मिलता है पैसा कैसे मिलता है ?
यदि कोई व्यक्ति आपके शार्ट लिंक को क्लिक कर के आर्टिकल read करता है और अच्छे व्यू आते है तोह आप आराम से 6,7 डॉलर कमा सकते है

FAQ : सवाल और जवाब -

क्या public app safe है ?

जी है, पब्लिक अप्प सेफ है क्यूंकि यह made in india application है.

क्या सच में public app से पैसे कमा सकते है ?

नही , क्युकी यह एक तरह से न्यूज़ शेयरिंग एप्लीकेशन है और इसमें कोई भी earning करने वाला option नहीं है.

Public app मलिक कौन है ?

इसके मालिक का नाम अजहर इकबाल है जो भारत के रहने वाले है.

क्या सभी पब्लिक अप्प पर न्यूज़ अपलोड कर सकते है ?

जी है, सभी लोग पब्लिक अप्प पर न्यूज़ अपलोड कर सकते है जिनका इस एप्लीकेशन पर अकाउंट है.

निष्कर्ष - public app क्या है ? Public app se paise kaise kamaye - 


मेरी राय क्या है इस एप्प को लेकर दोस्तों अगर आपको मोबाइल में समाचार देखने का मजा आता है आपके पास नहीं है टाइम नेवसपपेर पढ़ने का तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है |

है अगर आप सोच रहे है इस एप्लीकेशन की मदद से में २०,००० से ५०,०० कम आऊंगा तो आप गलतफममी में है पैसे कमाने के लिए यह एप्लीकेशन नहीं है है अगर आपको पैसे कमाने ही है तो निचे बतायी गए application की मदद से कमा सकते हो, अधिक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब करदे.

इसे भी पढ़े - 

Next Post Previous Post
No Comment