MCB full form in Electrical in hindi : MCB Electrical में क्या होता है ?

क्या आप MCB full form in Electrical से संबंधित जानकारी हासिल करना चाहते हैं यदि ऐसा है तो यह पोस्ट आपकी सहायता कर सकता है एमसीबी का फुल फॉर्म क्या होता है इस बारे में

पोस्ट की शुरुआत करने से पहले एक बात कहना चाहूंगा कि भले ही इंटरनेट पर MCB full form in hindi से संबंधित काफी कम पोस्ट देखने को मिलती है पर MCB Electrical क्या होता है इससे रिलेटेड ज्ञान हासिल करना चाहते हैं तो Jankari web पर ही हासिल कर सकते हैं तो आइए बिना देरी किए इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि आखिर MCB full form in Electrical, MCB ka full form, Mcb क्या होता है, एमसीबी कितने प्रकार के होते हैं MCB देखने को कैसा होता है आदि जैसे सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में जानेंगे
MCB full form in Electrical - एमसीबी की फुल फॉर्म क्या होती है 

दोस्तो इंटरनेट पर इसे संबंधित बहुत से अन्य फुल फॉर्म है पर जाता इसे सभी Electrical रूप में ही जानते हैं इसलिए आपको भी mcb ka full form क्या है और एनसीपी का पूरा नाम क्या होता है इस बारे में जानना तो जरूरी है

MCB Stands for " Miniature Circuit Breakers " 

MCB full form | MCB full form in electrical in hindi - Miniature Circuit Breakers और हिंदी मे एमसीबी की फुल फॉर्म लघु सर्किट तोड़ने वाले होती है एमसीपी एक तरह का एडवांस लेवल का circuit breaker होता है जिसका इस्तमाल आज के समय में हर किसी घर से लेकर बड़ी बड़ी बिल्डिंग में किया जाता है एमसीबी का मुख्य काम  किसी भी तरह की शॉर्ट सर्किट को रोकाना है.
Mcb क्या होती है - और कितने प्रकार की होती है 
आसान शब्द में कहूं तो एमसीबी एक ऐसा उपकरण है जो आज से कुछ समय पहले बनाया गया था ताकि लोगों को बार-बार Fuse बदलने की आवश्यकता ना पड़े 

Fuse बदलने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एमसीबी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है और एमसीबी पहले समय के फ्यूज से काफी ज्यादा एडवांस होता है दरअसल जैसे ही सिस्टम पर इलेक्ट्रिसिटी का ओवरलोड आने लगता है वैसे भी Miniature Circuit Breakers ऑटोमेटिक electricity आगे जाने से रोक लेता है ताकि आगे लगा हुआ सिस्टम ओवरलोड से आघात ना हो जाए.

MCB कितने प्रकार के होते हैं - 

एमसीबी पांच प्रकार के होते हैं आइए जानते हैं एक-एक करके सभी Types of MCB को -

 B type - 

  इस प्रकार के एमसीबी का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है।  B Type mcb में, यदि इसकी क्षमता का 3 से 5 गुना करंट पास किया जाता है, तो यह 0.04 second से 13 second के भीतर Trip हो जाता है
 
 C type - 
 
 इस प्रकार का MCB बाजार में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला MCB है।  इसका उपयोग company's और घरों में किया जाता है।  इस Type के MCB को विशेष रूप से induction motor के लिए बनाया गया था।  C type mcb में अगर अपनी क्षमता का 5 से 10 गुना करंट पास किया जाए तो यह 0.04 सेकेंड से 5 सेकेंड में ट्रिप हो जाता है।
 
 D Type - 
 
 इस प्रकार के MCB का उपयोग उन जगहों पर किया जाता है जहाँ करंट कमोबेश एक जैसा होता है।  इस प्रकार की मशीन के लिए D type mcb एकदम सही है
 
 D प्रकार के MCB में, यदि इसकी क्षमता का 10 से 20 गुना करंट गुजरा है, तो यह 0.04 सेकंड से 3 सेकंड के भीतर ट्रिप हो जाएगा।
 
 K type mcb - 
 
 उस प्रकार का MCB  बहुत ही sensitive type का MCB होता है। K प्रकार के MCB में, यदि इसकी क्षमता का 8 से 12 गुना करंट बीत चुका है, तो यह 0.01 सेकंड के भीतर ट्रिप हो जाएगा। 
 
Z type - 

 Z MCB प्रकार के MCB highly sensitive होते हैं। 
 Z प्रकार के MCB में यदि अपनी क्षमता का 2 से 3 गुना करंट प्रवाहित किया जाए तो यह 0.01 सेकंड के भीतर ट्रिप हो जाता है।

एमसीबी कैसे काम करता है - 

एमसीबी एक तरह का सर्किट ब्रेकर होता है जो उन गतिविधि को रोकने का काम करता है जो इलेक्ट्रिक फॉल्ट के दौरान देखने को मिलती है दरअसल एमपी का काम बस इतना होता है कि किसी भी तरह का इलेक्ट्रिक फॉल्ट जैसे ओवर लोडिंग, शॉर्ट सर्किट, घर में किसी को करंट लगाना  आदि इन सभी को रोकने का काम करता है और कुछ ही सेकंड में ऑटोमेटिक बिजली को Trip कर देता है 


पर अपको जानकर हैरानी होगी कि Z टाइप और K टाइप हमारे घर या मोटर में कभी भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। क्यूंकि इन एमसीबी का उपयोग उन जगहों पर किया जाता है जहां जगह बहुत Sensitive होती है और equipment damaged होने की संभावना होती है।

MCB use करने के फायदे - 

  • एमसीबी ऑटोमैटिक किसी भी तरह की शॉर्ट सर्किट होने से रोकता है तकी ज्यादा डैमेज ना पहुंचे.
  • फ्यूज की तुलना में एमसीबी काफ़ी हद तक अच्छा काम करता है 
  • बार -बार fuse बदलने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है

निष्कर्ष : Full form of MCB in electrical - 


प्रिय पाठक, इस लेख में मैंने आपको आसान शब्द में Mcb electrical full form से संबंधित सभी तरह की 
आधार जानकारी साझा की है जहां MCB full form , MCB ka full form , MCB full form in hindi, MCB क्या होता है और कितने प्रकार के होते हैं,MCB means और meaning सब जानकारी बतायी है

यदि फिर भी आपके मन में Mcb full form in electrical से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या फिर इस पोस्ट से संबंधित सवालों का जवाब हो तो जरूर नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल हम तक share कर सकते हैं

पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url