Paytm postpaid क्या है ? और कैसे यूज़ करें ? जानिए पेटम पोस्टपेड की पूरी जानकारी 2022 मे

पेटम पोस्टपेड क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल करें ? दोस्तों अगर आप मिनटों में 0 % Interset पर लोन लेना चाहते है यहाँ बिना पैसो के अपने जरूरी बिल पे करना चाहते है|

तोह यह लिख आपकी पूरी मदद कर सकता है 0 % ब्याज में अच्छा लोन लेने में. क्यूंकि में आज एक ऐसे सर्विस लेकर आया हु जिसकी मदद से आप लोग 500 से 60,000 तक लोन ले सकते है| दोस्तों अगर आप पेटम का उपयोग करते है और आपको नहीं मालूम की what is paytm postpaid in Hindi ( पेटम पोस्टपेड क्या है ) तो इस लिख को पूरा पढ़े और जानिए कैसे मिलेगा आपको loan.

Paytm postpaid kya hota hai , Paytm postpaid ke fayde kya hai , पेटम postpaid क्या है , पेटम पोस्टपेड से लोन कैसे ले

पेटम पोस्टपेड क्या है? what is paytm postpaid in Hindi -


पोटम पोस्टपेड , पेटम की एक ऐसी मुक्त ( free ) सर्विस है यहाँ यूजर को digital credit के रूप में लोन दिया जाता है | जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन को मिनटों में कर सकते हैं. अगर बात करें की पेटम पोस्टपेड कैसे काम करता है तो आपकी जानकारी के बता दू यह एक तरह से credit card वाले कांसेप्ट पर काम करता है |

यहाँ हम एक मंथ में क्रेडिट कार्ड से जितने भी पैसे निकालते है उसे हमें अगले महीने चुकाना होता है यानि की भुगतान करना होता है | ठीक उसी तरह पोटम, पेटम पोस्टपेड की मदद से उपयोगकर्ता को 60,000 तक का डिजिटल क्रेडिट देती है जिसकी मदद से ऑनलाइन किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं जैसे की मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल , ऑनलाइन शॉपिंग आदि सब काम कर सकते है

पेटम पोस्टपेड के क्या फायदे है -


वैसे तो Paytm postpaid in hindi के बहुत सारे फायदे है पर नीचे कुछ फ़ायदे को हाईलाइट किया है तो जानिए Paytm postpaid ke fayde -

  • इसका पहला सब से अच्छा फायदा यह है कि इसमे 37 days तक लोन मिलता है और बो भी बिना किसी इंटेरसेट के.

  • इसकी मदद से अगर किसी भी तरह का बिल (payment ) भुगतान करते है तो कभी कभी 99% का कैशबैक पा सकते है

  • आज के टाइम इसकी मदद से किसी भी ट्रांसक्शन को ऑनलाइन ले जा सकते हैं.

पेटम पोस्टपेड अकाउंट एक्टिव कैसे करें -


दोस्तो पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट एक्टिव करना बहुत आसान है नीचे 4 steps को फॉलो करें और अपना अकाउंट बनाएं

Step 1 :- यदि आपके मोबाइल में पेटीएम उपलब्ध नहीं है तो उसे पहले गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड करें ,डाउनलोड हो जाने के बाद इंस्टॉल करें |

Step 2:- अगले कदम में पेटीएम को ओपन करें यहां टॉप साइट में पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन सक्रिय ( show ) हो रहा होगा ,पेटीएम पोस्टपेड ऑप्शन को क्लिक करें और नेक्स्ट स्टेप की ओर बढ़े |

Step 3 :- क्लिक करने के बाद टेक्स्ट पेज ओपन होगा यहां कुछ आपके सामने इसके फायदे बताए जाएंगे और नीचे activate my paytm postpaid बटन को क्लिक करे. ?

ध्यान दें - पेटीएम पोस्टपेड पर इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपका पेटीएम अकाउंट पर केवाईसी (KYC ) होना जरूरी है अगर आपने केवाईसी नहीं करवाई है तो पहले केवाईसी करवा ले.

Step 4 :- एक्टिव my पेटम postpaid पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट में इंस्टेंट डिजिटल क्रेडिट add हो जायेगे |

जो कुछ भी हो सकता है जैसे की 1,000, 2,500, 10,000....60,000 आदि कुछ भी हो सकता है बैलेंस चेक करने के लिए पेटम पोस्टपेड पर जाये

Congrats , अपने यहाँ पेटम पोस्टपेड एक्टिव कर दिया है अब आगे की प्रक्रिया जाने.

पेटम पोस्टपेड में Digital credit कितने मिलते है -


इस बारे में बताना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह निर्भर करता है आपके आईसीआई बैंक की पालिसी और ट्रांसक्शन पर.

क्योंकि जितने ज्यादा आपके ट्रांजैक्शन हो गए . उतनी ज्यादा चांस बनेंगे ज्यादा डिजिटल क्रेडिट मिल लेंगे. जो कुछ भी हो सकता है 500 से 60 हजार तक.

पेटम पोस्टपेड कैसे काम करता है ?


पेटीएम, पेटीएम पोस्टपेड की मदद से उपयोगकर्ता को महिने का खर्चा निकालने के लोन के रूप में डिजिटल क्रेडिट देता है|जिसका इस्तेमाल वह ऑनलाइन शॉपिंग, बीमा , बिजली का बिल पे करना हो, सब जगह कर सकते है|


पेटम पोस्टपेड का काम करने का तारिक बहुत अच्छा है क्युकी इसके आपको महीने के हिसाब से बिल पेमेंट करना होता है यानि की पहले मंथ में Paytm postpaid द्वारा आपको कुछ क्रेडिट मिलते है जानि की लोन मिलता है|

जिसका इस्तेमाल आपको इस महीने करना है और उसका बिल अगले महीने 7 तारीख से पहले करना होगा| और अगर आप 7 तारीख से पहले बिल पेमेंट नहीं करते तो आपको लेट फीस चार्ज पड़ सकता है.

पेटम पोस्टपेड पर लेट फीस कितनी पढ़ती है -


अगर आप किसी भी कारण से बिल पेमेंट नहीं कर पाते यहां फिर 7 तारीख को बाद बिल पे करते हैं तो आपको कितना लेट फीस का चार्ज पड़ सकता है चलिए जानते हैं -

100 ( कोई शुल्क नहीं )
101-250 ( 10 रुपये चार्ज )
251-500 ( 25 रुपये चार्ज )
501-1000 ( 50 रुपये चार्ज )
1001-2000 ( 100 रुपये चार्ज )
2001-5000 ( 250 रुपये चार्ज )
5001-10,000 ( 500 रुपये चार्ज )

जहां कुछ चार्जेस के बारे में बताया है अगर आप की रकम इनमें से किसी के बीच है तो आपको कितना चार्ज पड़ेगा ऊपर देख सकते हैं|

पेटम पोस्टपेड का इस्तेमाल कहा करे


पेटम पोस्टपेड के बहुत से उपयोग करने के तरीके है पर यहाँ मैंने आपकी लाइफ में इसका उपयोग कहा कहा किया है इस बारे में साझा किया है जैसे की

मोबाइल और डिश के रिचार्ज में
कार और बाइक का इन्शुरन्स के समय
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय.
गैस सिलेंडर बुक करते समय
पेट्रोल पंप पर
बिजली  का बिल.
जनरल स्टोर पर.

वैसे इसे बहुत से उसे है पर में यहाँ यहाँ इसका इस्तेमाल करता हु आपको बता दिया है.

Paytm customer care number क्या है -


Paytm , यह पेटम में जिसे भी चीज़ में समस्या आ रहे है तोह निचे आपको सक्रिय ( active ) नंबर शेयर किये है पेटीएम पोस्टपेड, पेटीएम मॉल, आदि सभी कस्टमर केयर की मदद से समस्या का हल पा सकते हैं

भुगतान से सम्बंधित समस्या :-  0120-4456-456
पेटीएम मॉल में समस्या :- 0120-4606060
होटल बुक और ट्रैवेलिंग से सम्बंधित - 0120-4880-880

यहाँ Paytm customer care number के बारे में बताया है एक जरूरी बात कस्टमर केयर को कॉल करने से पहले अपना आर्डर नंबर एक कॉपी पर जरूर लिख ले क्योंकि आगे इसकी जरूरत पड़ने वाली है कॉल करते समय.

पेटीएम कस्टमर केयर को 24/7  कभी भी कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं जिससे कस्टमर केयर वाले उसे सॉल्व करने में आपकी मदद करें

FAQ - सवाल और जवाब Paytm postpaid in hindi से रिलेटेड 


Q1 - क्या पेटम पोस्टपेड में KYC करना जुरूर है 

Ans - जी है ,

Q2 - क्या पेटम पोस्टपेड में लोन लेना सेफ है ?

Ans - जी है

Q3 - क्या में लेट फीस कर सकता हू पेटम पोस्टपेड में

Ans - हम्म कर सकते हो और लेट फीस करने पर आपको लेट फीस चार्ज लग सकता है पर में आपको रेकमेंड करता हु टाइम पर बिल पे करदे.

Q4 - पोटम किस देश की कंपनी है?
Ans - पेटम भारत की कंपनी है

निष्कर्ष :- पेटम पोस्टपेड क्या होता है? और इसका क्या फायदा है

Jankari web में इस लिख की मदद से आपको Paytm postpaid kya hota hai ? Aur iska istemal kaise karen इस बारे में बताया है और साथ में कुछ आपकी दोबारा के के सवाल को भी डिस्कस किया है.


मुझे उम्मीद है आपको पेटम पोस्टपेड क्या है इसे से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी| आर्टिकल में किसी भी तरह की समस्या आते है तोह मुझे कमेंट यह फिर contact करे.

और साथ में अपने परिवार , फ्रेंड्स , और रिलेटिव को जरुर शेयर करे और उन्हें भी बताये पेटम से लोन कैसे लेते है

इसे भी पढ़े:-

+97 किस देश का टेलीफोन कोड है जानिए 

Next Post Previous Post
No Comment