FTD full form in banking in hindi ? क्या है FTD full form in hindi
सही न सुना तो होगा इसके बारे में.
पर जिन्हें नहीं मालूम की FTD क्या होता है तो चिंता मत करो क्यूंकि यह लिख इसी विषय पर है यहाँ आपको FTD full form in banking , FTD full form in finance की जानकारी दी जाएगी और एफटीडी से सम्बंधित सवाल और जवाब भी जानेंगे तो शुरू करते है
FTD full form in Banking -
दोस्तों FTD ka full form : Fixed term deposit होता हैं | जिसका ( FTD full form in hindi ) हिंदी में अर्थ सावधि जमा होता है
FTD full form -
F - fixed
T - term
D - deposit
FTD क्या है ? What is FTD in hindi -
Fixed term deposit जिसे हम लोग आसन भाषा मे FTD कहते है. एफटीडी भारत में जितने भी बैंक है चाहे बो प्राइवेट बैंक बो यह फिर सरकार बैंक दोनों में यह स्कीम(scheme ) चलती है
यहाँ बैंक की तरफ से ग्राहकों को इस स्कीम के बारे में बताया जाता है इस योजना मे ग्राहकों को बैंक में लंबे समय तक बैंक में पैसे जमा ( deposit ) करने होते है
जिसके वदले में बैंक आपको ज्यादा ब्याज ( interset) देगा है.
मान ले अपने 10 साल तक एफटीडी करवाई है तोह उसी के हिसाब से बैंक आपको ज्यादा ब्याज देता है.
FTD कैसे काम करता है-
दोस्तों , एफटीडी योजना बैंक के कहने से यह फिर खुद के कहने से करवाते है| यहाँ आपको कुछ समय ( period ) के पैसो को बैंक में जमा करना होता है| टाइम पीरियड कुछ भी होगा सकता है जैसे 7 दिन न्यूनतम और ज्यादा से ज्यादा 10 साल.
जितने ज्यादा समय के लिए पैसे जमा करवाओगे, उतना ज्यादा( 2-4) ब्याज बैंक की तरह से मिलेंगे | ब्याज का ज्यादा मिलना डिपेंड करता है बैंक पर.
समय से पहले अगर FTD थोड़े पर क्या होगा -
दोस्तों अगर अपने कुछ समय के लिए एफटीडी योजना करवाई है तो कृपया करके उसका पीरियड पूरा होने का इंतजार करें क्योंकि अगर आप समय से पहले एफटीडी को खोल देते हैं तो आपको bank की तरफ से किसी भी तरह का इंटरेस्ट नहीं हासिल होगा|
हां , वह बात अलग है अगर आपको पैसों की बहुत जरूरत है तो अब आपकी Fixed term deposit को तोड़ सकते हैं बैंक में जाकर और उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं|
निष्कर्ष : FTD full form in banking in hindi
तो कैसा लगा आपको FTD ( full form of FTD in hindi ) फुल फॉर्म हिंदी में , FTD full form in hindi, FTD meaning, जानकार इस लेख मे एफटीडी क्या होते है और कैसे काम करती है सब जानकारी बिलकुल आसान भाषा में बताया है
एफटीडी करवाते समय किसी भी तरह की समस्या आते है तो कमेंट करके जरुर बताएं.और FTD full form आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
इसे भी पढ़े:-