एबीपी न्यूज़ का फुल फॉर्म क्या हैं | Abp News Full Form in Hindi

ABP News Full form : एबीपी न्यूज़ एक बहुत पॉपुलर न्यूज़ चैनल है. जिसे हम सभी देखने पसंद करता है किसी भी ब्रेकिंग न्यूज़ को देखने के लिए, पर क्या आप जानते है की एबीपी न्यूज़ का फुल फॉर्म क्या है? एबीपी का फुल फॉर्म "अनंदा बाजार पत्रिका" है. इसका मतलब है की यह न्यूज़ चैनल अनंदा बाजार पत्रिका ग्रुप के अंडर आता है. तो आज हम आपको इस पोस्ट में एबीपी न्यूज़ के बारे में सभी बेसिक जानकारी के बारे में बताने जा रही है जैसे ABP News Full form, एबीपी न्यूज़ फुल फॉर्म क्या है विशेषता और प्रमुख कार्यकर्ता के बारे में, तो चाहिए इस शानदार आर्टिकल को शुरू करते है. 

ABP ka News Full Form | एबीपी न्यूज़ का फुल फॉर्म क्या है?

एबीपी न्यूज़ का फुल फॉर्म - अनंदा बाजार पत्रिका (Ananda Bazaar Patrika) होता है. अनंदा बाजार पत्रिका एक प्रसिद्द बंगाली अख़बार है. जो १९२२ में कोलकाता में स्थापित हुआ था. इस अख़बार का मकसद लोगों को सही और ताज़ा खबरें प्रदान करना है. जब एबीपी न्यूज़ चैनल लांच हुआ तो इसका मकसद भी यही था लोगों तक सही और सत्यापन से खबरें पहुँचाना. 
ABP News full form, ABP ka full form, ABp news meaning in English and Hindi, एबीपी न्यूज़ का फुल फॉर्म क्या है? एबीपी का मालिक कौन है, एबीपी का मतलब क्या है?

ABP News क्या है इन हिंदी - 

एबीपी न्यूज़ एक भारतीय न्यूज़ चैनल है. जो 2003 में लांच हुआ था. यह न्यूज़ चैनल हिंदी भाषा में समाचार और खबरें प्रसारित करता है. एबीपी न्यूज़ की मुख्या उपस्थिति दिल्ली में है. लेकिन यह पूरे देश में प्रसिद्द है. इस चैनल की विशेषता यह है की वह तेज़ी से और सत्यापन के साथ खबरें पेश करता है.आपको बता दे की आज के समय में यह सभी भाषा में अवेलेबल है जैसे हिंदी, बंगाली, पंजाबी आदि, इसका सीधा मतलब है की एबीपी नेटवर्क पुरे देश में खबरे टेलीविज़न, फेसबुक पेज, और यूट्यूब वीडियोस के द्वारा शेयर करता हैं. 

ABP News की विशेषता क्या है -

एबीपी न्यूज़ एक विशेषता से भरपूर न्यूज़ चैनल है. इसका पत्रकारिता और समाचार प्रस्तुति का तरीका लोगों में लोकप्रिय है. इस न्यूज़ चैनल की एक और विशेषता यह है की वह 24 घंटे समाचार पेश करता है. अगर आप किसी कारन से टेलीविज़न पर न्यूज़ नहीं देख पाते है तो यूट्यूब और फेसबुक पेज द्वारा भी इनसे कनेक्ट रह सकते है. ताकि आप हमेशा ताज़ा ख़बरों से उप-तो-डेट रहे. 

ABP News के प्रमुख कार्यकर्ता -

एबीपी न्यूज़ के प्रमुख कार्यकर्ता और पत्रकार भी बड़े प्रसिद्द हैं. इसमें से कुछ प्रमुख नाम हैं रजत शर्मा, रुबिका लियाकत और विकास भदौरिए. जो अपनी पत्रकारिता और समाचार एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं. जानिए Consignment number क्या होता है?

FAQ: 

एबीपी न्यूज़ का फुल फॉर्म क्या हैं?

ABP News का फुल फॉर्म English में, Ananda Bazaar Patrika हैं और Hindi में आनंद बाज़ार पत्रिका.

एबीपी का मालिक कौन हैं?

एबीपी का मालिक ABP Group हैं.

एबीपी न्यूज़ का पहले नाम क्या था?

Abp news का पहले नाम स्टार न्यूज हुआ करता हैं

निष्कर्ष :-  

तो यह था आज का आर्टिकल यहाँ अपने एबीपी न्यूज़ फुल फॉर्म (ABP News Full form) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त की है. एबीपी न्यूज़ एक महत्वपूर्ण न्यूज़ चैनल है. जो अनंदा बाजार पत्रिका ग्रुप के तहत काम करता है. इसका पूरा नाम अनंदा बाजार पत्रिका होता है जो एक प्रसिद्द बंगाली अख़बार का नाम है. तो कैसे लगी आज की एबीपी न्यूज़ फुल फॉर्म (ABP News full form) की बेसिक जानकारी यदि आपके मन में कोई सवाल है या आप कुछ और जानकारी इस वेबसाइट पर ऐड करवाना चाहते है तो कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है. जानकारी पसंद आइए तो सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले क्यूंकि यह बिलकुल फ्री है. 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url